Fri. Apr 19th, 2024
ews certificate online apply

सरकारी नौकरी में कुछ सालों पहले तक एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण दिया जाता था. लेकिन साल 2019 में संविधान में हुए संशोधन के बाद से EWS Category के लिए भी आरक्षण शुरू किया गया जो General Category से संबंध रखते थे. अगर आप इसके लिए योग्य हैं और EWS Certificate बनवाना चाहते हैं तो यहाँ आप जान सकते हैं कि आप कैसे और किन दस्तावेज़ के साथ EWS Certificate बनवा सकते हैं.

EWS क्या है? (EWS Detail in Hindi)

साल 2019 में 124वां संविधान संशोधन हुआ. जिसके तहत EWS Category के उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी और अन्य जगहों पर 10 प्रतिशत आरक्षण (10% EWS Reservation) दिया जाएगा. इसे संविधान में Article 16 में भी जोड़ा गया है.

EWS का पूरा नाम Economic Weaker Section है. साल 2019 से पहले सरकारी नौकरी में, किसी कॉलेज के एडमिशन आदि में सिर्फ ओबीसी, एससी और एसटी के उम्मीदवारों को आरक्षण दिया जाता था. इनमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई आरक्षण नहीं होता था. जबकि जनरल कैटेगरी में भी कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो काफी पिछड़े हैं. इसी बात को ध्यान रखते हुए EWS Category को आरक्षण दिया गया.

EWS Category से मतलब एक ऐसी Category से है जो General Category के उम्मीदवार के लिए हैं. ऐसे उम्मीदवार जो EWS Category की Eligibility को पूरा करते हैं. जो आर्थिक रूप से पिछड़े हो. उन्हें EWS Category Certificate बनवाना होता है. जिसके बाद उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलता है.

EWS योग्यता (Eligibility for EWS Category)

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. उन्हें ईडबल्यूएस की श्रेणी में लाया गया है. लेकिन ईडबल्यूएस कैटेगरी के अपने कुछ मापदंड हैं जिनके आधार पर ये तय किया जाएगा कि वो व्यक्ति ईडबल्यूएस कैटेगरी में हैं या नहीं है.

अगर आप ईडबल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो आपको निम्न लिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा.

– ईडबल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदक का जनरल कैटेगरी का होना जरूरी है. अगर वो ओबीसी, एससी या एसटी कैटेगरी से है तो उसका ईडबल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं बनेगा.
– आवेदक के परिवार की सालाना आय आठ लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
– आवेदक के परिवार के सदस्यों के पास पाँच एकड़ से ज्यादा की खेती नहीं होनी चाहिए.
– आवेदक के परिवार के पास 1 हजार स्क्वायर फुट से अधिक आवासीय भूमि नहीं होनी चाहिए.
– आवेदक का परिवार यदि किसी शहर में रह रहा है तो उनके पास 200 स्क्वेयर गज से अधिक का आवासीय प्लॉट नहीं होना चाहिए.

ईडबल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ (EWS Certificate Documents)

ईडबल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ चाहिए होते हैं जिन्हें आपको पहले से अपने पास रखना चाहिए.

– आधार कार्ड
– आवेदक का मूल निवासी प्रमाण पत्र
– मोबाइल नंबर
– आय प्रमाण पत्र/सैलरी स्लिप
– पैन कार्ड
– पासपोर्ट साइज फोटो
– वोटर आईडी कार्ड
– जमीन के दस्तावेज़
– शपथ पत्र

EWS Certificate कैसे बनवाएँ? (How to i get EWS certificate?)

EWS Certificate बनवाने के लिए सामान्य तौर पर कोई ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है. इसे बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने दस्तावेज़ एकत्रित करने होंगे. इसके बाद अपने नजदीकी तहसील अधिकारी या जिला अधिकारी के पास जाना होगा. वहाँ जाकर आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. EWS Certificate बनाने के लिए पहले आपकी जानकारी को वेरिफ़ाई किया जाएगा. इसके बाद आपको EWS Certificate कुछ दिनों के भीतर बना के दे दिया जाएगा.

EWS Certificate उन उम्मीदवारों के लिए काफी अच्छा है जो जनरल कैटेगरी से आते हैं और आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. सरकार उन्हें आरक्षण देकर उनकी मदद कर रही है. यदि आप भी जनरल कैटेगरी से हैं और आर्थिक रूप से पिछड़े हैं तो आप भी EWS Certificate बनवाकर 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Life Certificate for pension: पेंशन लेने वाले कैसे बनवाएँ जीवन प्रमाण पत्र

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट कैसे खरीदें? राष्ट्रीय बचत पत्र के फायदे

बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं, जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *