Fri. Apr 19th, 2024

12वी से पोस्ट ग्रेजुएशन तक, ये हैं Indian Air Force Join करने के 5 तरीके

join air force

काफी सारे युवा सेना के साथ जुड़कर देश की सेवा करना चाहते हैं. भारत में तीन तरह की सेनाएँ हैं. इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयर फोर्स. यदि आप एयर फोर्स जॉइन करना चाहते हैं तो यहाँ आप 5 Air Force Entry के बारे में जानेंगे. इनमें आप 12वी पास से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की योग्यता के साथ जॉइन (Join Indian Air Force)  कर सकते हैं.

12वी के बाद एयर फोर्स कैसे जॉइन करें? 

12वी के बाद यदि एयर फोर्स जॉइन (After 12th join air force) करना चाहते हैं तो उसके लिए एयर फोर्स में सिर्फ एक एंट्री है जिसे NDA कहा जाता है. एनडीए के द्वारा आप 12वी के बाद सीधे एयर फोर्स को ऑफिसर के तौर पर जॉइन कर सकते हैं.

एनडीए को यूपीएससी द्वारा आयोजित कराया जाता है. इसके जरिये आप भारत की तीनों सेनाओं में से किसी एक में आवेदन कर सकते हैं. ये परीक्षा साल में दो बार होती है. 

योग्यता (NDA Air Force Eligibility) 

– 12वी के बाद एयर फोर्स जॉइन करने के लिए आपका 12वी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ पास होना जरूरी है.

– आवेदक की उम्र 16.5 साल से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए. 

– आवेदक अविवाहित होना चाहिए.

ग्रेजुएशन के बाद एयर फोर्स कैसे जॉइन करें?

After Graduation Air Force Join करने के लिए तीन एंट्री हैं. 

AFCAT Entry

AFCAT का पूरा नाम Air Force Common Admission Test है. इसे Air Force के द्वारा साल में दो बार आयोजित किया जाता है. इसके जरिये आप इंडियन एयर फोर्स की अलग-अलग ब्रांच जैसे क्राइम ब्रांच, टेक्निकल ब्रांच, नॉन टेक्निकल ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच आदि को जॉइन कर सकते हैं.

योग्यता (Eligibility for AFCAT) 

– यदि आप AFCAT के जरिये Flying branch के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

– अन्य ब्रांच के लिए आपकी उम्र 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए.

– फ्लाइंग ब्रांच के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आपका ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग में होना चाहिए.

– अगर आपने नॉन टेक्निकल बैकग्राउंड से ग्रेजुएशन किया है तो आप अन्य नॉन टेक्निकल ब्रांच के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

– आवेदक के ग्रेजुएशन में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.

– आवेदक अविवाहित होना चाहिए.

CDS Entry

CDS को UPSC के द्वारा साल में दो बार आयोजित कराया जाता है. इसके जरिये भी आप एयर फोर्स को जॉइन (Join Air Force by CDS) कर सकते हैं.

योग्यता (Eligibility for CDS Air Force) 

– आवेदक की उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

– आवेदक का 12वी पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ होना जरूरी है.

– आवेदक का ग्रेजुएट होना जरूरी है.

– आवेदक का अविवाहित होना आवश्यक है.

NCC Entry

ये एक Direct Entry है जिसमें सिर्फ NCC Candidate ही अप्लाई कर सकते हैं. मतलब आपने कॉलेज में यदि NCC को चुना है तो आप इसमें सीधे जॉइन हो सकते हैं.

योग्यता (Eligibility for Air force NCC Entry) 

– आवेदक के उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

– आवेदक के पास NCC Air Wing का सीनियर डिवीजन का C Certificate होना जरूरी है. 

– आवेदक ने 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ लिया हो.

– 12वी और ग्रेजुएशन में आवेदक के 60 प्रतिशत मार्क्स हो.

– आवेदक अविवाहित होना चाहिए.

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद एयर फोर्स कैसे जॉइन करें?

आपने ग्रेजुएशन के बाद यदि पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर लिया है और एयर फोर्स में जाने का मन है तो आपके लिए भी एक शानदार मौका एयर फोर्स देती है. ये एयर फोर्स की एक डाइरैक्ट एंट्री है. इसे Meteorological Entry कहा जाता है. 

योग्यता (Meteorological Entry Eligibility) 

– आवेदक की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

– आवेदन ने विज्ञान के किसी विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की हो. पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स हो.

– आवेदक ने फिजिक्स और मैथ विषय के साथ ग्रेजुएशन किया हो.

– आवेदक अविवाहित होना चाहिए. 

इन 5 एंट्री स्कीम के जरिये आप इंडियन एयर फोर्स को जॉइन कर सकते हैं. इसमें से कुछ एंट्री के लिए आपको एंट्रैन्स एक्जाम, फिजिकल एक्जाम और मेडिकल एक्जाम देना होगा. जबकि कुछ में Direct entry दी गई है. इन्हें जॉइन करने से पहले इनके notification को अच्छी तरह समझकर पढ़ें और फिर जॉइन करें.  

यह भी पढ़ें :

CDS Exam : सीडीएस एग्जाम क्या है? कैसे दी जाती है यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा?

Indian Navy Sailor : इंडियन नेवी में नाविक कैसे बनें, दसवी पास नेवी की तैयारी कैसे करें?

Course after 12th: 12वीं के बाद इन कोर्स में है शानदार करियर

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *