Wed. Apr 24th, 2024

Vehicle Owner Details : गाड़ी के नंबर से कैसे जानेंं ऑनलाइन गाड़ी मालिक का नाम

बीते कुछ सालों में सड़कों पर चौपहिया वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है। इनमें कारों की संख्या तेजी से बढ़ी है। गाड़ियों की संख्या बढ़ने कारण दुर्घटनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में कई बार दुर्घटना हो जाने पर गाड़ी का मालिक गाड़ी लेकर भाग जाता है और घायल की कोई मदद नहीं करता.

ऐसे में उस व्यक्ति को नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक का पता लगाना होता है. Vehicle owner details निकालने के लिए आपको किसी सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. आप तुरंत अपने मोबाइल से गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं.

गाड़ी के नंबर से कैसे जानें मालिक का नाम?

कभी भी दुर्घटना हो जाने पर यदि गाड़ी का मालिक भाग भी जाता है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आपको बस ध्यान से उस गाड़ी का नंबर याद रखना है या कहीं लिखकर रखना है जिसने एक्सीडेंट किया है. अगर आपको नंबर याद है तो आप vehicle owner details और उसका एड्रैस जान सकते हैं.

Gadi number se malik ka naam kaise jane ये पता लगाने के आपके पास दो रास्ते हैं. एक तो आप सीधे वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते हैं और दूसरा आप किसी एप से पता लगा सकते हैं. आपको किस वेबसाइट और किस एप के जरिये गाड़ी और गाड़ी मालिक की जानकारी मिलेगी. इसके बारे में आप यहांं जानेगे.

Online Vehicle owner details कैसे निकालें?

आप बिना किसी एप को डाउनलोड करे सीधे वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन गाड़ी की जानकारी निकाल सकते हैं.

आप Parivahan की वेबसाइट पर जाना है. आप चाहेंं तो इस लिंक https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर क्लिक करके भी जा सकते हैं.

– इसके बाद आपको नीचे की तरफ RC Status नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें आपको उस गाड़ी का नंबर डालना है. जैसे MP09AB0000.

– इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Vahan Search पर क्लिक करना है.

– इसके बाद नए पेज पर आपको गाड़ी की जानकारी मिल जाएगी. हालांकि गाड़ी मालिक का नाम स्पष्ट रूप से आपके सामने नहीं आएगा, लेकिन गाड़ी से संबन्धित कई सारी जानकारी आपको यहांं मिल जाएगी.

Gadi ke Number se Malik ka naam app

गाड़ी मालिक का नाम देखने का दूसरा तरीका एप वाला है जिसमें आप एक एप डाउनलोड करके आसानी से अपने स्मार्टफोन पर गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं.

– सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर mParivahan app डाउनलोड करें.

– इसके बाद इसमें अपने फोन नंबर और अपने नाम के जरिये लॉगिन करें.

– इसके बाद आपको RC का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके गाड़ी का नंबर डालें.

– इसे सबमिट करने के बाद आपके सामने उस गाड़ी की डिटेल्स आ जाएगी जिसका नंबर आपने सबमिट किया था.

इस तरह आप गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं. गाड़ी के मालिक की जानकारी निकलते वक़्त आपको बता दें की आपको यहां उनका पूरा नाम पता नहीं चल पाएगा. आप उसके नाम का कुछ हिस्सा ही देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें :

Sub Domain Create कैसे करें, Sub Domain कैसे Use करें?

Admob Account Create कैसे करें, Admob से पैसा कैसे कमाएं?

Whatsapp ला रहा है नए फीचर्स, यूजर्स को मिलेगा ये फायदा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *