Fri. Apr 19th, 2024

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें, ट्रेन की लोकेशन बताने वाले एप?

ट्रेन का सफर हम सभी को पसंद होता है. इसका कारण है ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं जो आमतौर पर आपको बस में नहीं मिलती है. ट्रेन का सफर करने से पहले हम सभी ट्रेन के टाइम टेबल को जानना चाहते हैं. इसके अलावा हम सभी ये जानना चाहते हैं की जिस समय हम स्टेशन पर खड़े हैं उस समय ट्रेन वास्तव में कहाँ है. इसके लिए हमें कुछ ऐसे ऐप की जरूरत होती है जिनसे हम ट्रेन की लाइव लोकेशन पता कर सके.

ट्रेन की लोकेशन कैसे पता करें? (How to know train live location?)

ट्रेन की लोकेशन पता करने के कई तरीके हैं. जैसे आप इंडियन रेल्वे की वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं. या फिर किसी एप के जरिये आप ट्रेन की लोकेशन को देख सकते हैं. आजकल किसी वेबसाइट पर जाना और उसमें सारी डिटेल्स डालना लोगों को झंझट भरा काम लगता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप कहीं पर भी बैठकर ये पता लगा सकते हैं की आपकी ट्रेन कहाँ तक पहुंची है और आपके स्टेशन तक कब पहुंचेगी.

Where is My Train App (Best app for train live location)

भारत में ट्रेन की लाइव लोकेशन जानने के लिए इस एप का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. आपने भी रेलवे स्टेशन पर कई लोगों को इसका उपयोग करते हुए देखा होगा. इसका कारण है इसका आसान सा इंटरफेस जिस पर आप कुछ जानकारी डालकर ही आसानी से ट्रेन की लाइव लोकेशन को देख सकते हैं. इस एप को आप प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. ये एप 8 भाषाओं में आपको जानकारी देता है. इसके अलावा इसमें इन्टरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती है.

इसका उपयोग करने के लिए आपको बस इसमें अपने स्टेशन से जहां जाना है वहाँ का नाम लिखना पड़ेगा. इसके बाद आपको ‘गाड़ी खोजे’ पर क्लिक करना है. आपके सामने उन तमाम ट्रेन की लिस्ट आ जाएगी जो उस रूट पर चलती होगी. अब आपको उसमें से अपनी ट्रेन चुनना है. जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे. आपके सामने उसका लाइव स्टेटस आ जाएगा. आप देख पाएंगे की वो ट्रेन उस समय कहाँ तक पहुंची है और आपके स्टेशन तक कब तक पहुंचेगी. इसके अलावा ये एप आपको ये भी बताएगा की आप अपने गंतव्य पर कब तक पहुंचेंगे.

NTES App (Indian Railway app for train live location)

ये भी इंडियन रेल्वे का एक बहुत पॉपुलर एप है. इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग 4.3 स्टार है. इस पर भी आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं की आपकी ट्रेन का लोकेशन क्या है. ट्रेन कितनी देरी से चल रही है? ट्रेन कैंसल तो नहीं है. इस तरह की तमाम जानकारी आपको इस एप पर मिलती है. इस एप को आप सीधे प्ले स्टोर पर NTES लिखकर डाउनलोड कर सकते हैं.

IRCTC Train PNR Status, NTES Rail Running Status 

तीसरा और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण एप ये है जो ixigo कंपनी द्वारा लॉंच किया गया है. 12 एमबी के इस एप को 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 4.5 स्टार है. इस एप पर आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन, ट्रेन का टाइम टेबल, ट्रेन के लेट होने की जानकारी आदि चीजे पता चलती है. इसे भी आप सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

इन तीनों एप के जरिये आप किसी भी ट्रेन का टाइम टेबल देख सकते हैं. अगर आप ट्रेन की लाइव लोकेशन जानना चाहते हैं तो पहले नंबर वाला एप बेहतरीन है क्योंकि भारत में अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और इस पर भरोसा करते हैं. लोगों ने इसे लेकर काफी अच्छे रिव्यू भी दिये हैं.

यह भी पढ़ें :

ट्रेन के कन्फर्म टिकट को कैसे करें दूसरे के नाम पर ट्रांसफर?

मोबाइल से कैसे बुक होगा ट्रेन का General Ticket

Indian Railway: कितने बदले ट्रेन में सीट बुकिंग और रिजर्वेशन के नियम?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *