Fri. Apr 19th, 2024

PNR से जानें Railway Ticket Booking Status, ये है आसान तरीका

pnr ticket booking status

ट्रेन की यात्रा करने का अपना ही मजा होता है. आप ट्रेन की सीट पर बैठे-बैठे छोटे गाँव से लेकर बड़े शहरों को देख सकते हैं. जब आप लंबी यात्रा करते हैं तो आप Reservation करवाते हैं. Reservation करवाने में Ticket का क्या status है ये जानना बेहद जरूरी है. इसे आप ticket पर दिये गए PNR के जरिये जान सकते हैं.

PNR क्या है? (What is PNR in Hindi?) 

PNR का नाम आपने कई बार सुना होगा, लेकिन PNR Full Form क्या है और ये किस काम में आता है. इस बारे में कम ही लोग जानते हैं. PNR का पूरा नाम Passenger Name Record है. ये 10 डिजिट का एक नंबर होता है. इसमें आपकी और आपकी सीट की पूरी जानकारी छुपी होती है.

– PNR के शुरू के तीन अंक ये बताते हैं कि यात्री का रिज़र्वेशन किस ज़ोन से हुआ है.

– PNR की अगली 7 डिजिट में यात्री की तमाम जानकारी होती है, जैसे ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख, यात्री की डीटेल आदि.

PNR से Booking Status Check कैसे करें?

पीएनआर नंबर से बुकिंग स्टेटस चेक करना काफी आसान होता है.

– इसके लिए आपको पहले Indian Railway Official Website पर जाना होगा.

– इसमें ऊपर की तरफ PNR Enquiry का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

– इसके बाद अपने टिकट पर दिया गया PNR Number यहाँ सबमिट करें.

– सबमिट करते ही आपके टिकट की बुकिंग स्टेटस और अन्य जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

PNR कैसे काम करता है? (How PNR Works?)

PNR Number के काम करने का तरीका काफी आसान होता है. ये 10 अंकों का एक डिजिट होता है, जिसमें आपकी यात्रा और आपकी पूरी डीटेल होती है. जब आप कोई टिकट बुक करते हैं उसी समय ये जनरेट होता है. हर टिकट के लिए अलग-अलग PNR Number होता है.

रेल यात्रा के लिए जब भी आप कोई टिकट बुक करें तो अपने PNR Number की जांच जरूर करें. इसके साथ ही अपने PNR Status को भी चेक करें. इससे आपको ये पता करने में आसानी रहेगी कि आपका टिकट कन्फ़र्म है या नहीं है.

यह भी पढ़ें :

घर बैठे कैंसल करवा सकते हैं काउंटर पर ली गई टिकट, जानिए कैसे पैसा मिलेगा वापस?

IRCTC Indian Railways Ticket Rules : ऑनलाइन ट्रेन टिकट में नाम कैसे बदलें?

IRCTC Refund Rules: रेलवे टिकट कैंसिल चार्ज और रेल टिकट रिफंड के नियम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *