Fri. Apr 19th, 2024

कौन यूज कर रहा है आपका Gmail Account, ये है जानने का तरीका?

Gmail Account एक ऐसा अकाउंट है जिससे हमारी काफी सारी चीजे लिंक होती है और उस पर काफी सारा डाटा होता है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति हमारी जीमेल आईडी उपयोग कर रहा है या फिर उसके पास हमारा आईडी पासवर्ड है तो ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि फिर वो व्यक्ति हमारा सारा डाटा एक्सेस कर सकता है. ऐसे में हमारी जीमेल आईडी कौन उपयोग कर रहा है इस पर नजर बनाए रखना बेहद जरूरी है.

Gmail Account का उपयोग किन चीजों में होता है?

Gmail Account इकलौता ऐसा अकाउंट है जिससे आपकी कई सारी एक्टिविटी पर नजर रखी जा सकती है.

– आपका स्मार्टफोन आपके Gmail Account से सीधे तौर पर लिंक होता है. मतलब आपके स्मार्टफोन का काफी सारा डाटा इसके जरिये एक्सेस किया जा सकता है.

– आप इन्टरनेट पर क्या सर्च कर रहे हैं. आपकी Gmail ID से पता लगाया जा सकता है.

– आप कहाँ-कहाँ घूमने गए आपकी Gmail ID से पता लगाया जा सकता है.

– आपने यदि कोई फाइल आपके ड्राइव पर शेयर की है तो उसे Gmail ID के जरिये एक्सेस किया जा सकता है.

– आपके फ़ोटोज़ Gmail ID के जरिये एक्सेस किए जा सकते हैं.

– आपके फोन में मौजूद सारे कांटैक्ट नंबर Gmail ID के जरिये देखे जा सकते हैं.

– आप कौन सा स्मार्टफोन उपयोग कर रहे हैं उसे भी Gmail ID से पता लगाया जा सकता है.

– आपने यूट्यूब पर क्या देखा और क्या सर्च किया इसकी जानकारी भी Gmail ID से निकाली जा सकती है.

– आपके Emails पढ़े जा सकते सकते हैं. 

– आपके फोन में कौन से एप हैं इसका एक्सेस भी जीमेल आईडी से किया जा सकता है.

– यदि आप Google एक्सेल पर अपनी फाइल को सेव करते हैं तो उन फाइल को भी इस आईडी से एक्सेस किया जा सकता है.

– आपने Gmail ID से यदि किसी वेबसाइट पर लॉगिन करके कोई अकाउंट बनाया है तो उसे भी एक्सेस किया जा सकता है.

इसके अलावा भी काफी सारी चीजे हैं जो आपकी Gmail ID से एक्सेस की जा सकती है. इसका मतलब ये हुआ कि यदि किसी व्यक्ति के पास आपकी Gmail ID और password है तो वो आपकी इन सभी चीजों को आसानी से एक्सेस कर सकता है. इसके लिए उसे किसी तरह की कोई हैकिंंग करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

कौन यूज कर रहा Gmail account, ऐसे पता करें?

कोई भी व्यक्ति यदि आपका Gmail Account Access करेगा तो वो किसी न किसी डिवाइस में करेगा. जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटाप, टैबलेट आदि. इसलिए Google आपको एक ऐसा फीचर देता है जिसमें आप ये पता लगा सकते हैं कि आपका अकाउंट किन डिवाइस पर उपयोग हो रहा है. यदि आपका अकाउंट किसी अलग डिवाइस पर उपयोग हो रहा हो तो आप यहाँ से जान सकते हैं.

– इसके लिए सबसे पहले आपको Google Account (https://myaccount.google.com/) पर जाना होगा.

– यहां पर आपको Security नाम का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद Recent security activity नाम के टैब में आपको वो सभी Device दिख जाएगी जिसमें आपका Gmail Account चल रहा है.

– इसमें यदि कोई ऐसी डिवाइस नजर आती है जिस पर आप नहीं कोई दूसरा व्यक्ति Gmail Account Access कर रहा है तो आप उस पर क्लिक करें.

– अंदर के पेज पर आपको No Sure Account का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें और फिर उस डिवाइस से आपका अकाउंट हट जाएगा.

इस तरह आप ये पता लगा सकते हैं कि किस डिवाइस पर आपका Gmail Account चल रहा है और फिर आप उसे हटा भी सकते हैं. 

यह भी पढ़ें :

कितना बदल रहा है नये फीचर्स से Update होता Gmail

8 गलतियों से बैन हो सकता है Whatsapp Account, 20 लाख अकाउंट हो चुके हैं बंद

Find my lost phone : फोन चोरी होने पर क्या करें, फोन चोरी होने का हेल्पलाइन नंबर जारी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *