Thu. Mar 28th, 2024

Aadhaar Card Centre : Online कैसे ढूंढें नजदीकी Aadhaar केंद्र?

बीते एक दशक में आधार कार्ड (aadhar card update) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बनकर सामने आया है. आधार की अनिवार्यता कई जरूरी कार्यों में (Aadhar Documentation) दस्तावेजीकरण के लिए भी जरूरी है. देखा जाए तो इस समय हर भारतीय के पास आधार कार्ड है और वह उसका उपयोग महत्वपूर्ण कार्यों में कर रहा है.

आधार कार्ड की उपलब्धता आसानी से करने के लिए सरकार ने जगह-जगह (Aadhar Center Near Me) आधार सेंटर खोलने की भी स्वीकृति दी है. दरअसल, एक बार (Aadhar Crad center) आधार कार्ड बनने के बाद उसमें पता, फोन नंबर व फोटो संबंधी कई तरह के बदलाव होते हैं ऐसे में यह कार्य केवल आधार सेंटर पर ही हो पाता है.

एक तरह से देखा जाए तो आधार (Aadhaar Card) हमारे लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट है. इसे एक बार बनवाने के बाद भविष्य में हमें इसमें काफी सारे अपडेट (Update in Aadhaar Card) करवाने ही पड़ते हैं जैसे मोबाइल नंबर चेंज करवाना, एड्रेस चेंज करवाना और कभी-कभी अपनी बर्थ डेट चेंज करवाना. इन सभी के लिए हमें आधार केंद्र (Aadhaar Centre) पर जाना पड़ता है. कई बार हमें ये जानकारी नहीं होती है कि हमारे नजदीक में कौन सा आधार सेंटर (Nearest aadhaar centre) है. इस कारण से हम बहुत दूर वाले आधार केंद्र पर चले जाते हैं. इसमें आपका समय और मेहनत दोनों ही लगते हैं.

नजदीकी आधार सेंटर कैसे पता करें? (How to find nearest aadhaar centre?)

नजदीकी आधार सेंटर का पता वैसे तो आप किसी जानकार से पूछ कर लगा सकते हैं, लेकिन आप चाहे तो इसका पता अपने मोबाइल और इन्टरनेट की मदद से लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बस आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना और कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है. इसके बाद आप अपने नजदीकी आधार सेंटर के बारे में जान पाएंगे.

नजदीकी आधार केंद्र कहांं हैं? (Aadhaar card centre near me)

– अपने नजदीक के आधार केंद्र के बारे में जानने के लिए आपको आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है.

– इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको My aadhaar ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद एक लिस्ट खुलेगी. इसमें Locate an enrolment center पर क्लिक करें.

– इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन State, Postal Code और Search Box दिखेंगे. आप नजदीकी आधार सेंटर के बारे में जानने के लिए इन तीनों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं.

– अगर आप पहले ऑप्शन State का चुनाव करते हैं तो इसमें आपको कुछ जानकारी देनी होती है. जैसे आपके state का नाम, आपके District यानी जिले का नाम, आपकी तहसील का नाम, आपके एरिया का नाम तथा captcha code लिखकर Locate a Center पर क्लिक करें. आपके एरिया में जितने भी आधार सेंटर होंगे उनकी लिस्ट और उनका एड्रेस आपके सामने आ जाएगा.

– अगर आप दूसरे ऑप्शन Postal (PIN) Code पर क्लिक करते हैं तो यहांं पर सिर्फ आपको अपने एरिया का पोस्टल कोड और कैप्चा कोड ही डालना है. इसके बाद Locate a Centre पर क्लिक करें. आपके एरिया के आधार केंद्र की जानकारी और उनका पता आपके सामने आ जाएगा.

– अगर आप तीसरे ऑप्शन Search Box पर क्लिक करते हैं तो इसमें आपको पहले अपने एरिया का नाम, फिर अपनी सिटी का नाम लिखकर सर्च करना होगा. तब जाकर आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र के बारे में पता चलेगा.

आधार केंद्र का (How to Locate an Aadhar Enrolment Centre) पता करने का बेस्ट तरीका दूसरा वाला है, जिस तरीके में आप पोस्टल कोड की मदद से अपने नजदीकी आधार केंद्र के बारे में जान सकते हैं. इसमें आपको बस अपना पिन कोड डालना है और ये अपने आप आपको आपके नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी बता देगा.

इसके अलावा यदि आप दूसरे किसी तरीके को अपनाते हैं तो उसमें आधार केंद्र को खोजने में थोड़ी दिक्कत रहती है क्योंकि हो सकता है की आप जिस एरिया में रहते हो उसमें एक भी आधार केंद्र न हो. या आप लिखने में कोई गलती कर रहे हो. इसलिए आप पोस्टल कोड वाले तरीके की मदद से आसानी से नजदीकी आधार केंद्र का पता लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Aadhar Card Center : आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें, आधार सेंटर लाइसेन्स परीक्षा

आधार कार्ड लॉक/अनलॉक कैसे करें, आधार बायोमेट्रिक कैसे लॉक करें?

E Aadhar Download : आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *