Tue. Oct 8th, 2024

कहते हैं लंबे-लंबे बाल लड़कियों की ख़ूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं, लेकिन यह बात हर बार लागू नहीं होती है. खासतौर पर सिर के लंबे बाल तो सभी को बेहद आकर्षित करते हैं, लेकिन सोचिए अगर यही बाल आपके हाथ-पैर और चेहरे पर हों तो आपको कैसा लगेगा.

दरअसल, शरीर के इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए ज्यादातर लड़कियां तरह -तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ये प्राॅॅडक्ट्स काफी महंगे होते हैं और इसका असर हमारी त्वचा पर पड़ता है, जिसके कारण हमारी त्वचा भद्दी और बेजान हो जाती है.

शरीर पर बाल आने के कई कारण होते हैं. शरीर के हॉर्मोन्स का असंतुलित हो जाना, मासिक धर्म में भी संतुलन न होना, अनुवांशिक कारण भी होते हैं. इन कारणों की वजह से ही आप अनचाहे बालों की परेशानी से जूझते हैं. लेकिन आप महंगे-महंगे प्रॉडक्ट्स की बजाय घर पर ही आसानी से वैक्स (Home made wax in hindi) बना सकती हैं और इससे आपकी त्वचा पर भी कोई नकरात्मक असर भी नहीं पड़ता है.

चीनी, नींबू और शहद
चीनी नींबू और शहद का  मिश्रण अनचाहे बालों को हटाने में बेहद लाभदायक होता है. आप बाजार से वैक्स लाने की बजाय घर पर ही वैक्स बना सकती हैं. चीनी, नींबू और शहद का वैक्स बनाने के लिए आपको इन तीनो चीज़ों को एक -एक चमच्च मिलाना पड़ेगा. अब इन तीनों चीज़ों को गर्म होने के लिए रख दें और इसका गाढ़ा- सा पेस्ट बना लें. फिर इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें. लीजिये तैयार है आपकी चीनी, नींबू और शहद से बनी वैक्स. अब जहां -जहां आपके बाल हैं, वहां पर थोड़ा-सा कॉर्न स्टार्च छिड़क कर उसके ऊपर ये पेस्ट लगा लें.

हल्दी
हल्दी लगाने से न केवल हमारी त्वचा पर निखार आता है बल्कि इसके इस्तेमाल से आप अनचाहे बालों को भी हटा सकती हैं. हल्दी कई तरह से हमारे काम आती है. आप हल्दी में पानी मिलकर या फिर दूध मिलकर इसका पेस्ट बना सकते हैं, इस बात का ध्यान रखें की पेस्ट न ही ज्यादा गाढ़ा हो न ही ज्यादा पतला हो. अब हल्दी के इस पेस्ट को करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें, इसके बाद इसे साफ़ गुनगुने पानी से धो लें.

कोल्ड वैक्स
कोल्ड वैक्स भी वैक्सिंग का एक बेहद ही अच्छा विकल्प है. कोल्ड वैक्स बनाने के लिए आपको डेढ़ कप पानी, चीनी, नींबू और एक चम्मच ग्लिसरीन की जरूरत पड़ेगी. अब सबसे पहले आप पानी में चीनी डालकर उसकी चाशनी बना लें, इसके बाद इसमें नींबू डाल लें और जब यह पेस्ट गाढ़ा हो जाए तब इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन डाल लें. अब इससे वैक्सिंग कर लें और इसके पांच मिनट पद कोल्ड क्रीम से अचे से मालिश भी कर लें.

नींबू और चीनी
नींबू और चीनी का इस्तेमाल कर आप आसानी से घर पर ही वैक्स बना सकती हैं. ये तरीका बेहद ही सरल है. इसे बनाने में न केवल ज्यादा पैसे लगते हैं, न ही ज्यादा समय लगता है. आप दो चम्मच नींबू का रस, पांच-छह चमच्च पानी और एक चम्मच चीनी को मिला लें, कोशिश करें की चीनी घुले नहीं. अब इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें और करीब पांच से दस मिनट तक रहने दें. इसके बाद इसे मसाज करते-करते हटा लें. करीब दो से तीन हफ्ते तक इसका इस्तेमाल करते रहें, आपको खुद ही इसका असर दिखने लगेगा.

अगर आप घर पर ही खुद से इस तरह वैक्स बनाएंगी तो इससे न केवल आपके पैसे बचेंगे बल्कि आप वैक्स के दौरान होने वाले दर्द से भी बच जाएंगी. घर पर खुद से ही वैक्स बनाने से त्वचा भी अच्छी रहती है और जल्दी से शरीर पर बाल भी नहीं आते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *