Tue. Oct 8th, 2024

Online Video Course : ऑनलाइन वीडियो कोर्स बनाकर पैसे कैसे कमाएं?

भारत में जियो की सिम आने से हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट है. ऐसे में हर व्यक्ति इन्टरनेट पर कुछ न कुछ देखता और सीखता रहता है. कई लोग इन्टरनेट पर वीडियो देख-देख कर पढ़ाई करते हैं और परीक्षाएँ क्रेक कर जाते हैं. ऐसे में आप चाहे तो आप भी कोई ऑनलाइन वीडियो कोर्स (Online video course) बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स क्या है? (What is online course?)

ऑनलाइन कोर्स वे कोर्स होते हैं जो इन्टरनेट पर उपलब्ध होते हैं. आप इनके जरिये अच्छी कमाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको काफी मेहनत करना पड़ सकती है. ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है लेकिन आप चाहे तो इसके माध्यम से फेमस जरूर हो सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स को आप दो तरह से बना सकते हैं. पहला तो टेक्स्ट (Text) के रूप में यानि की आप कोर्स में जो जानकारी देने वाले हैं वो शब्दों और फोटो में होगी. और दूसरा तरीका है वीडियो (Video) का. इसमें आप वीडियो बनाकर अपने कोर्स को बना सकते हैं. आजकल सबसे ज्यादा चलन में वीडियो वाला तरीका है क्योंकि टेक्स्ट वाले तरीके के लिए तो किताबें भी है. अगर सामने वाले को किताबें ही पढ़ना है तो वो मार्केट में जाकर किताबें खरीदेगा आपका कोर्स नहीं.

ऑनलाइन कोर्स कैसे बनाएं? (How to make online video course?)

ऑनलाइन कोर्स बनाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखें.

– ऑनलाइन कोर्स बनाने के लिए सबसे ज्यादा ये जानना जरूरी है की आप किस चीज में अच्छे हैं. मान लीजिये आपको पेंटिंग करना अच्छा लगता है और आप उसके बारे में बहुत कुछ जानते हैं और लोगों को सीखा सकते हैं. तो आप उस पर वीडियो कोर्स बना सकते हैं.
– विषय का चुनाव करने के बाद आपको उस विषय की रूपरेखा तैयार करनी है. आप अपने वीडियो में क्या-क्या सिखाने वाले हैं. आपको एक सिलेबस तैयार करना होगा जिसमें शुरू से लेकर आखिरी तक आप क्या सीखने वाले हैं.
– इसके बाद आपको वीडियो बनाने पर काम करना है. वीडियो बनाने के लिए ऐसा जरूरी नहीं है की आपके पास डीएसएलआर कैमरा हो, बेहतरीन माइक हो. आपके पास विडियो बनाने के लिए कम्प्युटर, आपका मोबाइल जिसमें ठीक-ठाक कैमरा और एक ट्राईपॉड होना चाहिए. इसके माध्यम से भी आप वीडियो बना सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स कहां बेंचे? (Online video course selling platform)

ऑनलाइन कोर्स बनाने के बाद बारी आती है की उसे कहां बेंचे. ऑनलाइन कोर्स को बेचने के ज्यादा माध्यम नहीं है. आप कुछ खास प्लेटफॉर्म पर अपने ऑनलाइन वीडियो कोर्स को बेच सकते हैं.

यूट्यूब (Youtube)

अपने ऑनलाइन वीडियो कोर्स को बेचने के लिए यूट्यूब से बेहतरीन माध्यम कोई नहीं है. अगर आपने वीडियो कोर्स बना लिया है और उसे सेल करने के लिए आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप उसे यूट्यूब पर सेल कर सकते हैं. ध्यान रखे आपको यूट्यूब पर कुछ वीडियो फ्री में देनी होगी. इसके बाद वाले वीडियो के लिए आप पेमेंट ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका कोर्स ऐसा होना चाहिए जिसकी लोगों को जरूरत हो.

अनएकेडमी (Unacademy)

अगर आप पढ़ाई से संबन्धित कोई कोर्स बनाते हैं या उससे संबन्धित बहुत अच्छा पढ़ाते हैं तो आप अनएकेडमी पर वीडियो कोर्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं. यहाँ पर देशभर के एजुकेटर लोगों को पढ़ा रहे हैं और कमाई कर रहे हैं. यहाँ पर आप ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.

वेबसाइट (Internet website)

ऑनलाइन कोर्स को आप खुद की वेबसाइट पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको खुद की वेबसाइट बनानी होगी और वीडियो अपलोड करने के लिए होस्टिंग लेनी होगी. ध्यान रखे इस विकल्प के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. इस पर आप पैसे कमा पाएंगे या नहीं इस बात की भी कोई निश्चितता नहीं है.

ऑनलाइन कोर्स से पैसे कैसे कमाएं? (How to earn money from video course?)

ऑनलाइन कोर्स से पैसे कमाना शुरू में काफी मुश्किल होता है. अगर आप इनसे पैसे कमाना ही चाहते है तो शुरू में आपको अपने कोर्स के कुछ हिस्से को फ्री में देना होगा और कुछ प्रीमियम चीजों के लिए आपको पेमेंट लेना होगा. फ्री में देने से लोग आपको पहचानेंगे और आपको सब्सक्राइब करेंगे. इसके बाद जब उनकी जरूरते बढ़ेंगी तो आप उनसे पैसे ले सकते हैं लेकिन शुरू में पैसे लेने से वे आपके पास दोबारा नहीं आएंगे.

यह भी पढ़ें :

B.Tech क्या है? B.Tech की डिग्री और बीटेक के बारे में जानकारी

B.sc Agriculture क्या होता है? 12वी के बाद कृषि के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं?

B. Pharmacy Course: बैचलर ऑफ़ फार्मेसी क्या है? बी.फार्मा कोर्स सब्जेक्ट्स क्या हैं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *