Thu. Apr 25th, 2024
hardware store kaise shuru kare

गली-मोहल्ला हो या Main Market हो. हर जगह पर चलने वाला बिजनेस Hardware store है जहां आप लोगों की जरूरत का समान रखकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा प्रमोशन करने की भी जरूरत नहीं होती है. क्योंकि लोग खुद आपके पास आते हैं. अगर आप भी Hardware store शुरू करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको Hardware store कैसे शुरू करें? (How to start hardware store?) इससे जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी.

Hardware store क्या है? | What is Hardware Store?

सबसे पहले तो ये समझने वाली बात है कि hardware store क्या होता है? असल में hardware store एक ऐसी दुकान होती है जहां आप कन्स्ट्रकशन और रिपेयरिंग से जुड़े सामानों को बेचते हैं. जैसे पाइप, नल, लाइट फिटिंग का सामान, पेंट, नट-बोल्ट, रस्सी आदि. इसके अलावा भी कई सारे सामान एक Hardware store में बेचे जाते हैं.

Hardware store कैसे शुरू करें? | How to start hardware store?

Hardware store खोलना काफी आसान है. अगर आपके पास एक अच्छी लोकेशन पर दुकान है और दुकान में इन्वेस्ट करने के लिए पैसा है तो आप Hardware store को शुरू कर सकते हैं. लेकिन इसे इतनी जल्दबाज़ी में भी शुरू नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. आपको Hardware store शुरू करने से पहले अच्छी तरह उस एरिया पर रिसर्च करनी चाहिए जहां आप Hardware store खोलने वाले हैं.

वैसे Hardware store की डिमांड हर एरिया में होती है लेकिन ये जरूर रिसर्च करें कि उस एरिया में पहले से कितनी hardware store है. अगर वहाँ hardware store की संख्या न के बराबर या सिर्फ एक दो ही है तो आप इसे शुरू कर सकते हैं. इसमें एक बात का और ध्यान रखें कि जहां आप स्टोर खोल रहे हैं वो घनी आबादी वाला क्षेत्र होना चाहिए. अगर ऐसे एरिया में आपको दुकान मिल जाती है तो आपको वहाँ जरूर hardware store खोलना चाहिए. क्योंकि ऐसे एरिया में इन प्रोडक्टस की डिमांड काफी ज्यादा होती है.

Hardware business कैसे शुरू करें? | How to start hardware business?

Hardware store खोलने के लिए आप नीचे दिये गए बिन्दुओं के आधार पर तैयारी करके Hardware store को ओपन कर सकते हैं.

# लोकेशन | Location for hardware store

किसी भी बिजनेस के लिए उसकी लोकेशन काफी महत्वपूर्ण फैक्टर है. Hardware store का business एक ऐसा बिज़नस है जो घनी आबादी वाले क्षेत्र में अच्छी तरह चलता है. यदि ऐसे एरिया में आपके पास खुद की कोई दुकान है तो आप वहाँ पर इसे खोल सकते हैं. या फिर आपको किराए पर कोई अच्छी दुकान मिल रही है तो आप उसमें भी Hardware store को शुरू कर सकते हैं.

# प्रोडक्टस | Products for hardware store

दुकान देखने के बाद आपको दूसरा काम ये करना है कि आपको उन Products की लिस्ट तैयार करना है जिनकी लोगो को हमेशा जरूरत रहती है और जिन्हें आप अपनी दुकान में रखने वाले हैं. Hardware store एक ऐसी जगह होती है जहां पर सैकड़ों आइटम एक दुकान में रखे जाते हैं. ऐसे में यदि आपके पास कोई ऐसा प्रॉडक्ट नहीं है जिसकी डिमांड ज्यादा है तो आपको नुकसान हो सकता है. इसलिए पहले से लिस्ट तैयार करें और फिर उसकी ख़रीदारी अपनी दुकान के लिए करें.

# बजट | Cost of Hardware store

Hardware store खोलने के लिए दूसरी सबसे जरूरी चीज बजट है. आपको दुकान शुरू करने से पहले पैसों का इंतजाम भी करना है जिससे आप अपनी दुकान को तैयार कर सकें और उसमें जरूरी प्रोडक्टस को ला सकें. आमतौर पर इसे शुरू करने में कम से कम 5 लाख रुपये तक तो आपको खर्च करने ही पड़ेंगे. इसलिए आप कैसे भी करके इतना बजट तो बना ही लें जिससे आपकी दुकान शुरू हो सके.

# सप्लायर | Supplier for hardware store

दुकान शुरू करने के लिए आपको अच्छे सप्लायर की भी जरूरत रहती है. आपको ऐसे सप्लायर तलाशने चाहिए जो कम दाम में आपको अच्छे प्रोडक्टस समय पर दें. सप्लायर को खोजने के लिए आप पहले से हार्डवेयर स्टोर चला रहे दुकान के मालिकों से बात कर सकते हैं. इस काम एक लिए आपको ऑनलाइन रिसर्च के भरोसे नहीं बैठना चाहिए. आप सप्लायर को खोजें और उनसे बातचीत करें जिससे वे आपको समय पर अच्छे प्रोडक्टस डिलीवर कर सकें.

# मार्केटिंग | How to do marketing of hardware store?

एक आखिरी और बहुत जरूरी चीज है मार्केटिंग. मार्केटिंग करने के लिए आपको न तो किसी अखबार में अपना विज्ञापन देना है और न ही सोशल मीडिया पर इसका प्रचार करने की जरूरत है. इसके लिए आपको Ground level पर मार्केटिंग करने की जरूरत है. आप खुद समझिए कि आपके दुकान से सामान ले जाने वाले अधिकांश लोग कौन होंगे. तो आप पाएंगे कि इनमें अधिकतर लोग मिस्त्री, प्लंबर या फिर लाइट फिटिंग करने वाले लोग होंगे. आप इनसे जुड़े. अपने स्टोर के बारे में इन्हें बताएं और अगर आप इन्हें कुछ अच्छे ऑफर दे सकते हैं तो दें. जैसे आप इन्हें कह सकते हैं कि यदि ये आपकी दुकान से सामान ले जाते हैं तो आप इन्हें कमीशन दे सकते हैं. इस आधार पर आप अपनी दुकान की मार्केटिंग करें और फिर आपकी दुकान की सेलिंग तेजी से बढ़ सकती है.

इन बिन्दुओं के आधार पर आप Hardware store को ओपन करने के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले अच्छी तरह रिसर्च करें. पता लगाए कि किस तरह के प्रॉडक्ट पर आपको कितनी कमाई हो सकती है. आप किसी कंपनी की फ्रेंचाईजी भी ले सकते हैं. मार्केट में कई सारे ऑप्शन इसके लिए उपलब्ध हैं.

करियर से जुड़े विडियो देखने के लिए India Reviews Youtube Channel को Subscribe करें.

यह भी पढ़ें :

चश्मे की दुकान कैसे शुरू करें, चश्मे की दुकान का लाइसेंस?

Mushroom Farming: मशरूम की खेती कैसे करें, मशरूम खेती के लिए लोन?

Catering Business Hindi: कैटरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *