Wed. Apr 24th, 2024

Jio Mart : भारत में शुरू हुआ जियो मार्ट, व्हाट्सएप से करें ऑनलाइन ऑर्डर

पूरे देश को डिजिटल करने में काफी हद तक योगदान जियो का भी है. अगर जियो कम रेट पर ज्यादा डाटा उपलब्ध नहीं कराता तो लोग इतना इन्टरनेट शायद ही इस्तेमाल करते. जियो ने अपने ग्राहकों के लिए काफी सुविधा की है. एक सुविधा हाल ही में जियो द्वारा शुरू की गई है जिसका नाम है जियो मार्ट (Jio Mart). जियो ने फेसबुक के साथ मिलकर जियो मार्ट की शुरुवात कर दी है. जियो मार्ट से आप कैसे सामान ऑर्डर कर सकते हैं ये जानना काफी जरूरी है.

जियो मार्ट क्या है? (What is Jio Mart?)

जिस तरह कई सारे शॉपिंग पोर्टल (Shopping portal) इन्टरनेट पर मौजूद है उसी तरह जियो मार्ट भी है. लेकिन ये दूसरे शॉपिंग पोर्टल से काफी अलग है. इसमें आप ऑनलाइन ग्रोसरी ऑर्डर (Online grocery order) कर सकते हैं. यानि आपको घर का सामान चाहिए तो आप जियो मार्ट की मदद से से ऑर्डर कर सकते हैं. आपकी नजदीकी दुकान के द्वारा ये सामान आपके घर पर आ जाएगा.

जियो मार्ट से कैसे ऑर्डर करें? (How to order with jio mart?)

जियो मार्ट ने ऑर्डर करने के लिए कोई ऐप या वेबसाइट नहीं बनाई है. इनहोने व्हाट्सएप की मदद से ही ऐसा सेटअप तैयार किया है जिस पर जाकर आप आसानी से ग्रोसरी को ऑर्डर कर सकते हैं.

– जियो मार्ट के द्वारा ऑर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में इनका नंबर 88500-08000 को सेव करना होगा.
– इसके बाद व्हाट्सएप पर जाए और इसे कांटैक्ट में सर्च करें.
– इसके बाद इस नंबर पर ‘Hi’ लिखकर व्हाट्सएप पर मैसेज करें.
– आपका मैसेज सेंड होते ही आपको एक मैसेज आएगा जिसमें एक लिंक दिया जाएगा. इस लिंक के जरिये आप ग्रॉसरी ऑर्डर करने के पेज तक पहुँच सकते हैं.
– ऑर्डर करने के पेज पर आपसे कुछ जानकारी ली जाएगी जिसमें आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि डीटेल मांगी जाएगी. इन जानकारी को आपको दर्ज करना है और आगे बढ़ना है.
– इसके बाद आपको सामान की लिस्ट दिखाई जाएगी. आप जो भी समान खरीदना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और अपना ऑर्डर प्लेस करें.

जियो मार्ट कैसे काम करता है? (Jio mart working process?)

जियो मार्ट ने लोकल दूकानदारों के साथ मिलकर एक प्लेटफॉर्म बनाया है जिस पर आप अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते हैं. इसमें आप किराने का सामान जैसे आटा, दाल, चावल जैसे सामान को घर बैठे खरीद सकते हैं और घर पर ही डिलिवरी ले सकते हैं.

जियो मार्ट ने ये सुविधा अभी सिर्फ मुंबई के कुछ क्षेत्रों में ही शुरू की है. इसे वर्तमान में मुंबई में तीन जगह ठाणे, नवी मुंबई और कल्याण में शुरू किया है. जियो मार्ट को जियो धीरे-धीरे पूरे देश में लॉंच करेगा. इसलिए भारत के लोगों को इससे शॉपिंग करने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें :

iPhone का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर और कीमत?

How to block websites: एडल्ट वेबसाइट कैसे ब्लॉक करें?

Petrol vs Diesel Car : पेट्रोल या डीजल कौन सी कार खरीदें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *