Sun. Oct 6th, 2024
Image Source: Pixabay.com

फेसबुक सोशल मीडिया का सबसे बड़ा, फेमस और पॉप्युलर प्लेटफॉर्म है. फेसबुक जितना पॉप्युलर प्लेटफॉर्म है उतना ही इसे हैकर्स से खतरा भी है. हैकर्स की नज़र हमेशा ही फेसबुक डेटा को चुराने पर लगी रहती है. हाल ही में 25 सितंबर को हैकर्स ने फेसबुक से करीब 5 करोड़ यूज़र्स का डेटा चुरा लिया था. फेसबुक यूजर्स साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा के बताए टिप्स अपनाकर अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं.

कैसे हैक हुआ फेसबुक डेटा? 

फेसबुक के ‘व्यू ऐज़’ ऑप्शन से ही सिक्योरिटी टोकंस के ज़रिए ये डेटा हैक किया गया था. फेसबुक ने अब सुरक्षा की दृष्टी से इस ऑप्शन को हटा दिया है. अब “व्यू ऐज़” ऑप्शन कुछ समय के लिए आपको फेसबुक पर दिखाई नहीं देगा. फेसबुक सुरक्षा के मद्देनजर यूज़र्स का सिक्युरिटी टोकन बदल रहा है. 

कैसे जाने आपका अकाउंट हैक हुआ या नहीं?

यूजर अपने फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा जांचने के साथ ही यदि यह जानना चाहते हैं कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था या नहीं तो दो साधारण से तरीके अपना सकते हैं. पहले आप इस बात पर गौर करें कि क्या आपका फेसबुक अकाउंट 25 सितंबर 2018 के बाद ऑटोमेटिकली कभी लॉगआउट हुआ?

यदि आपका फेसबुक अकाउंट 25 सितंबर के बाद इस तरह से कभी लॉगआउट हुआ है, तो समझ जाइए कि आप भी हैकर्स का शिकार हुए हैं और फेसबुक अकाउंट हैक होने वाले पांच करोड़ लोगों में शामिल थे.

दूसरा तरीका यह है यदि फेसबुक ने इससे जुड़ा कोई नोटिफिकेशन आपको भेजा हो, जिसमें लिखा हो कि अब आप सुरक्षित हैं, तो समझ लीजिए कि खुद फेसबुक ने आपकी सिक्युरिटी के लिए आपके सिक्युरिटी सेटिंग्स में बदलाव कर दिए हैं. ऐसा नोटिफिकेशन आए तो घबराने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि यह आपकी सुरक्षा के लिए भेजा गया है.

कैसे बचाएं हैक होने से अपना फेसबुक अकाउंट?

फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए डेटा ब्रीच (25 सितंबर) के बाद आपको आपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए. 25 सितंबर के बाद से यूजर्स अपने अकाउंट का पासवर्ड कम से कम तीन बार ज़रूर बदल लें. दूसरा काम यह करें की फेसबुक का नया पासवर्ड पहले वाले से स्ट्रांग इस्तेमाल करें

स्ट्रांग पासवर्ड बनाने के लिए स्पेशल कैरेक्टर्स जैसे %$&*9?gCZk@30 का इस्तेमाल करें और कम से कम 15 कैरेक्टर्स रखें. इस बात का भी ध्यान रखें कि पासवर्ड को अपने फोन में सेव न करेंवेबसाइट की लिंक की जगह आईपी एड्रेस दिखने पर अपनी निजी जानकारी भूलकर भी न डालें.

यदि आपको 192.168.0.4 दिखें तो यह आईपी एड्रेस हैं. हैकर्स इसका इस्तेमाल करके फिशिंग के ज़रिए फेक वेबसाइट बनाकर आपका डेटा हैक कर लेते हैं. आईपी एड्रेस दिखने पर भूलकर भी लॉगिन न करें. महीने में कम से कम 2 बार अपना पासवर्ड ज़रूर बदल लें.

कैसे करें सेक्युरिटी सेटिंग्स का यूज? 

फेसबुक के सेक्युरिटी सेटिंग्स में जाकर फेस रिकग्निशन फीचर ऑन कर दें. पासवर्ड बदलने के बाद सिक्योरिटी सेटिंग्स में ही उपलब्ध ‘Log me out of all devices’ पर yes क्लिक करना न भूलें. इससे आपका अकाउंट जहां कहीं भी यूज हो रहा होगा, ऑटोमेटिकली लॉगआउट हो जाएगा. फेसबुक में रजिस्टर्ड अपना ई-मेल और फ़ोन नंबर बदल दें और लेवल 2 वेरिफिकेशन ऑन करें.

(नोट: यह लेख आपकी जागरूकतासतर्कता व समझ बढ़ाने के लिए रायपुर की साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा से बातचीत के आधार पर साझा किया गया है. मोनाली छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों की साइबर एक्सपर्ट के तौर पर भी मदद करती हैं.)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *