Thu. Apr 25th, 2024

Cooler Buying Guide: गर्मियों में खरीदना है कूलर तो इन बातों का रखें ध्यान

गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए हम सभी कूलर की ख़रीदारी (Cooler Buying Guide) जरूर करते हैं. ये कमरे, ऑफिस आदि को ठंडा करने के लिए एक सस्ता और अच्छा विकल्प है. कूलर छोटे साइज से लेकर बड़े साइज तक आते हैं और कई तरह के आते हैं. लेकिन कूलर की ख़रीदारी करते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आप एक अच्छा कूलर (How to select best cooler?) अपने घर के लिए खरीद पाएंगे.

कूलर के प्रकार (Types of Cooler in India) 

मार्केट में अलग-अलग तरह के कूलर देखने को मिलते हैं. इनमें से हर कूलर का काम अलग-अलग तरह का होता है. इसलिए ये जानना बेहद जरूरी होता है कि किस तरह का कूलर किस तरह से काम करता है.

Personal Cooler Buying Guide

पर्सनल कूलर ऐसा कूलर है जो आमतौर पर हर घर में देखा जा सकता है. फोटो में आप देख सकते हैं कि पर्सनल कूलर किस तरह का दिखता है. इस तरह के कूलर वजन में हल्के होते हैं लेकिन किसी कमरे को ठंडा करने के लिए अच्छे होते हैं. इनकी कीमत भी काफी कम होती है.

Tower Cooler Buying Guide

कई बार एक बड़ी जगह जैसे कोई हाल या कोई बड़ा कमरा ठंडा करने के लिए कूलर की जरूरत पड़ती है. ऐसी जगह पर आप Tower Cooler का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बड़ी और खुली जगह में अच्छे से अपना काम करते हैं.

Window Cooler Buying Guide

काफी सारे लोगों को आपने घर की खिड़की के बाहर कूलर लगाते देखा होगा. कई लोग डेजर्ट कूलर या पर्सनल कूलर को ही खिड़की पर लगा देते हैं लेकिन विंडो कूलर अलग होता है जो खिड़की के साइज के अनुसार आता है और उसी अनुसार काम भी करता है.

Desert Cooler Buying Guide

बड़ी जगह को ठंडा करने के लिए बड़े कूलर की जरूरत होती है. बड़े कूलर को हम डेजर्ट कूलर कहते हैं. इनमें हवा की गति काफी तेज होती है इसलिए इसका असर एक बड़े एरिया तक रहता है. ये आमतौर पर लोहे के बने होते हैं लेकिन आजकल प्लास्टिक में भी उपलब्ध है. इनका आकार बड़ा होता है.

कूलर का टैंक कितना बड़ा हो? (Tank size of cooler?) 

कूलर कई तरह के होते हैं और उनके टैंक भी उनके हिसाब से ही आते हैं. लेकिन लोग कूलर में टैंक को लेकर काफी चिंता करते हैं क्योंकि इसमें रोजाना पानी भरना पड़ता है. अगर आप दिन में सिर्फ एक बार पानी भरकर कूलर को चलाना चाहते हैं तो आपका कूलर कम से कम 30 लीटर क्षमता वाला हो. क्योंकि एक मीडियम साइज कूलर दिन भर में इतना पानी का उपयोग कूलर को ठंडा करने के लिए कर लेता है.

इन बातों का भी रखे ध्यान (How to select best cooler?) 

– कूलर में लगे पंखे की ऊंचाई आपकी जरूरत के अनुसार होनी चाहिए. जैसे आपको पलंग पर हवा के लिए कूलर चाहिए तो आप थोड़ी अधिक ऊंचाई वाला कूलर लें. वहीं जमीन पर हवा के लिए चाहिए तो आप कम ऊंचाई वाला कूलर ले सकते हैं.
– टैंक की क्षमता कितनी है इस बात का ध्यान रखें.
– कूलर में फैन कौन सा लगा है इस बात पर भी गौर करें. इसमें दो तरह के फैन आते हैं एक नॉर्मल फैन होता है और दूसरा ब्लोवर फैन होता है.
– कूलर कितनी दूरी तक हवा फेंक रहा है खरीदने से पहले इस बात को जरूर चेक करें.
– कूलर चलते समय कितना शोर कर रहा है इस बात को भी आपको कूलर खरीदते समय जरूर चेक करना चाहिए.

कूलर की कीमत कितनी होती है? (Cooler Price in India)

कूलर की कीमत आपको जरूरत पर निर्भर करती है.

  • अगर आप सिर्फ एक छोटी जगह के लिए छोटा कूलर लेना चाहते हैं तो वो 2 हजार से 3 हजार रुपये के बीच आ जाता है.
  • वहीं अगर आप मीडियम साइज कूलर खरीदना चाहते हैं तो वो 5 हजार से 8 हजार रुपये के बीच मिल जाते हैं.
  • अगर आप बड़े साइज के कूलर खरीदना चाहते हैं तो उनकी कीमत 8 हजार से 15 हजार रुपये के बीच होती है.

कूलर की कीमत आपकी जरूरत और आपके द्वारा चुने गए साइज पर निर्भर करती है. आजकल कूलर के साथ में कई सारे फीचर्स आने लगे हैं. जैसे आप कूलर को रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं, कूलर में बर्फ डालकर ठंडी हवा के मजे ले सकते हैं. इस तरह के फीचर्स लेने के लिए आपको आम कूलर के मुक़ाबले थोड़े से ज्यादा पैसे चुकाने होते हैं. इसलिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक सही कूलर का चुनाव करें.

यह भी पढ़ें :

Ton in AC: कितने टन का एसी खरीदें, एसी में टन का क्या मतलब है?

Under 5000 Cooler : 5000 से कम कीमत पर खरीदिए ये बेस्ट और Branded Cooler

स्मार्ट तरीके से सजाएं छोटे फ्लैट को और खुद बनें घर के इंटीरियर डेकोरेटर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *