Fri. Apr 19th, 2024
candle making business hindi

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (Candle Making Business) एक ऐसा बिजनेस है जिसके लिए न तो आपको ज्यादा पैसों की जरूरत है और न ही ज्यादा विज्ञापन करने की. आप बहुत कम पैसों के साथ एक छोटी सी जगह में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप मोमबत्ती बनाने के बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इस लेख में मोमबत्ती बिजनेस कैसे शुरू करें इसके बारे में आपको सारी जानकारी मिलेगी.

मोमबत्ती बिजनेस क्या है? | Candle Making Business in Hindi

मोमबत्ती बिजनेस मोमबत्ती के प्रॉडक्शन से जुड़ा बिजनेस है. इसमें आप कच्चा माल लाते हैं और अलग-अलग तरह की मोमबत्तियाँ बनाते हैं और उनमें मार्केट में सप्लाई करते हैं. अगर आप क्रिएटिव हैं और लोगों के टेस्ट को जानते हैं तो आप अलग-अलग तरह की मोमबत्तियाँ बनाकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं.

क्या मोमबत्ती का बिजनेस सफल है? | Is Candle Making Business Successful? 

मोमबत्ती का बिजनेस शुरू करने से पहले हमारे दिमाग में यही सवाल आता है कि क्या ये बिजनेस सफल है? क्या मोमबत्ती का बिजनेस अच्छा मुनाफा दे सकता है? तो इसका जवाब है ‘हाँ’! ये बिजनेस काफी हद तक सफल बिजनेस है.

अगर आप कम पैसों में कोई अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं तो मोमबत्ती का बिजनेस काफी सही बिजनेस है. इस बिजनेस की सबसे खास बात ये है कि मार्केट में आपके प्रतियोगी न के बराबर है. मतलब मार्केट में कोई ऐसा फेमस ब्रांड नहीं है जो मोमबत्ती बेचता हो. क्या आपने आजतक टीवी पर किसी मोमबत्ती के लिए विज्ञापन देखा है? असल में अभी तक मोमबत्ती को बनाने वाली कुछ कंपनियाँ हैं तो सही लेकिन वे इतनी फेमस नहीं है. इसलिए ये बिजनेस आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है.

मोमबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें? | How to start Candle Making Business?

मोमबत्ती का बिजनेस तो आप घर से ही शुरू कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी तैयारी कर लेनी चाहिए.

# ट्रेनिंग लेनी चाहिए | Training for Candle Making

मोमबत्ती को बनाने का काम यदि आप छोटे लेवल पर शुरू करने वाले हैं तो इसे बनाने का काम आप खुद ही करने वाले हैं. ऐसे में सबसे पहले आपको मोमबत्ती बनाना आना चाहिए. इसके लिए आप ट्रेनिंग ले सकते हैं. कई जगह पर मोमबत्ती बनाने से संबन्धित डिप्लोमा कोर्स कराये जाते हैं जो कुछ ही महीनों के होते हैं.

# कच्चा माल खरीदें | Raw Material for Candle making

मोमबत्ती बनाने के लिए अगला स्टेप है कच्चा माल खरीदें. इसमें आप पैराफिन मोम, सूत की बत्ती या धागा, परफ्यूम, सजाने के लिए पत्थर, मोती, सितारे, मोम को पिघलाने के लिए बड़े बर्तन, चूल्हा, मोमबत्ती को आकार देने के लिए साँचे खरीद सकते हैं. इन सभी चीजों के साथ आप मोमबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते हैं.

# मोमबत्ती बिजनेस रजिस्ट्रेशन | Candle Making business Registration

हर बिजनेस की तरह ही मोमबत्ती बिजनेस को रजिस्टर करवाना भी जरूरी होता है. अगर आप इसे रजिस्टर करवा लेते हैं तो सरकार की ओर से आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं. मोमबत्ती बिजनेस को MSME के तहत रखा गया है. इसलिए आप इसे MSME के तहत रजिस्टर करके शुरू कर सकते हैं. अगर आप बड़ी कंपनी बनाना चाहते हैं तो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में इसे रजिस्टर कर सकते हैं. अन्य रजिस्ट्रेशन में आपको GST, गुमास्ता लाइसेन्स भी चाहिए होता है.

# मार्केटिंग | Marketing for Candle Business

मोमबत्ती के बिजनेस में पहले से कोई फेमस कंपनी नहीं है. और कोई भी व्यक्ति बोलकर किसी कंपनी की मोमबत्ती की डिमांड नहीं करता. ऐसे में दुकानदार भी वही मोमबत्ती रखता है जिस पर उसे अच्छा मार्जिन मिलता है. आपको अपनी मोमबत्ती की मार्केटिंग दुकानदार के द्वारा ही करनी चाहिए. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा. इसके अलावा आप सीधे उन जगहों पर संपर्क कर सकते हैं जहां बड़ी मात्रा में मोमबत्ती का इस्तेमाल होता है. जैसे होटल, चर्च आदि.

# निवेश | Cost of Candle Business

मोमबत्ती के बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती है. आप इसे अपने घर के एक कमरे से शुरू कर सकते हैं. फिर भी इसमें कम से कम 10 हजार रुपये तो आपको निवेश करने ही पड़ेंगे. इसके बाद जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती जाये वैसे-वैसे आप अपने कामकाज को बढ़ा सकते हैं. इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए आपको एमएसएमई से भी योगदान मिल सकता है. इसलिए अपने बिजनेस को एमएसएमई पर जरूर रजिस्टर करें.

मोमबत्ती प्रशिक्षण केंद्र | Candle Making Training Center

भारत में कई जगह पर मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है. इनमें प्रमुख हैं.
– मल्टी डिसिप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर (देहारादून)
– वूलन होज़री ट्रेनिंग सेंटर (लखनऊ)
– मल्टी डिसिप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर (राजघाट, नई दिल्ली)
– डॉ राजेंद्र प्रसाद मल्टी डिसिप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर (पटना)
– खादी ग्रामोद्योग विद्यालय (बाराबंकी)
– खादी ग्रामोद्योग विद्यालय (विरापंडी)

करियर से जुड़े विडियो देखने के लिए India Reviews Youtube Channel को Subscribe करें.

लघु उद्योग के रूप में मोमबत्ती का बिजनेस काफी अच्छा बिजनेस है. आप इसे काफी कम पैसों में शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके साथ ही अपने बिजनेस को छोटे लेवल से बढ़े लेवल पर लेकर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

शुरू करें डेयरी बिजनेस, सरकार देगी 1 लाख से ज्यादा सबसिडी

Bank Mitra Salary : जन धन खाते से जुड़कर कमाएं पैसा?

Street Food Business : कम निवेश में करें अच्छी कमाई, शुरू करें स्ट्रीट फूड बिजनेस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *