Sat. Apr 20th, 2024

फर्नीचर का बिजनेस कैसे शुरू करें, फर्नीचर बिजनेस की लागत?

furniture making business

लकड़ी और लकड़ी से बने प्रॉडक्ट सालों से बिकते आ रहे हैं और समय के साथ-साथ इनकी डिमांड भी काफी बढ़ती जा रही है. ऐसे में आप फर्नीचर का काम (Furniture business in Hindi) शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप फर्नीचर से जुड़ा बिज़नस करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको फर्नीचर का बिज़नस कैसे शुरू करें? (How to start furniture business?) इससे जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी.

फर्नीचर का बिजनेस क्या है? | What is Furniture business? 

फर्नीचर का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड सालों से चली आ रही है. इसमें लकड़ी से जुड़े प्रॉडक्ट जैसे दरवाजे, खिड़की, सोफा, अलमारी, ड्रावर, टेबल आदि बनाकर बेची जाती है. इसका बिजनेस आप दो तरीके से कर सकते हैं. एक तो आप खुद फर्नीचर बनवाकर उसे मार्केट में बेचने के लिए सप्लाई कर सकते हैं. अथवा आप खुद किसी फर्नीचर बनाने वाले करीगर से फर्नीचर लेकर उसे बेच सकते हैं. दोनों ही तरह के फर्नीचर के बिजनेस खूब फल-फूल रहे हैं.

फर्नीचर का बिजनेस कैसे शुरू करें? | How to start Furniture Business?

अगर आप खुद फर्नीचर बनाना जानते हैं या फिर फर्नीचर को कारीगरों द्वारा बनवा कर उसे मार्केट में बेच सकते हैं तो आपको फर्नीचर का बिजनेस जरूर करना चाहिए. क्योंकि फर्नीचर का बिजनेस करने के लिए आपको इसका ज्ञान होना बहुत जरूरी है. आप बिना फर्नीचर की नॉलेज के फर्नीचर का बिजनेस शुरू नहीं कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं कि छोटे लेवल पर आप कैसे फर्नीचर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

# फर्नीचर का अनुभव | Furniture Making Training 

फर्नीचर का बिजनेस शुरु करने के लिए सबसे जरूरी ये है कि आपको फर्नीचर का काम आना चाहिए. यदि आप इसे शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले फर्नीचर का काम सीखें. जिससे आपको ये अंदाजा लगेगा कि फर्नीचर बनाने मे किन-किन चीजों का उपयोग होता है? लोगों को कैसे फर्नीचर पसंद आते हैं? फर्नीचर बनाने में कितनी लागत आती है? इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको तब ही मिलेंगे जब आप खुद फर्नीचर बनाना जानते होंगे. इसलिए सबसे पहले फर्नीचर बनाने का अनुभव प्राप्त करें और फिर फर्नीचर के बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोचे.

# जगह चुनें | Location for Furniture business

फर्नीचर के काम का अनुभव लेने के बाद आपको फर्नीचर का बिजनेस शुरू करने के लिए जगह का चुनाव करना चाहिए. अगर आप लोगों के ऑर्डर के बाद उन्हें फर्नीचर बनाकर देना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कम जगह की जरूरत होगी. लेकिन यदि आप पहले से ही फर्नीचर बनाकर उसे बेचना चाहते हैं तो उसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत होगी. इसमें जगह का चुनाव आप अपने हिसाब से करके किसी अच्छी दुकान को खरीद सकते हैं.

# उपकरण खरीदें | Equipment for furniture making

तीसरा काम आपका ये होना चाहिए कि आप अपने फर्नीचर बनाने से संबन्धित उपकरणों की ख़रीदारी करें. अगर आपने पहले से ही फर्नीचर का काम किया हुआ है तो आप अच्छी तरह जानते होंगे कि आपको किन उपकरणों की जरूरत पड़ेगी. यदि फिर भी आप नहीं जानते हैं तो आप इस लिस्ट को देख सकते हैं. वृत्तीय आरा, हाथ आरी, चैन अल आरा, पावर ड्रिल, छेनी, लकड़ी का मैलेट, हथोड़ा और पेचकस, सैंडर्स, बैंड सॉ, डबल साइड प्लानर, टिंबर साइजर, रेडियल आर्म सॉ, स्पिनडल मोल्डर, ग्लू आदि.

# कच्चा माल खरीदें | Raw material for furniture

फर्नीचर का कम मुख्य तौर पर लकड़ी का होता है लेकिन इसमें सिर्फ लकड़ी उपयोग में नहीं आती बल्कि और भी कई चीजों का उपयोग करना पड़ता है. फर्नीचर का काम करने के लिए आपको कच्चे माल के तौर पर अलग-अलग तरह की लकड़ी जैसे शाल, शीशम, अखरोट, सागौन की लकड़ी. स्टील, प्लास्टिक, काँच, गोंद आदि की भी ख़रीदारी करनी पड़ती है.

# लागत | Cost of furniture making business

फर्नीचर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पैसा भी इन्वेस्ट करना होगा जो आपके द्वारा खरीदे गए उपकरण, कच्चे माल, दुकान के किराए और फर्नीचर बनाने वाले कारीगरों पर खर्च होगा. अगर आप अकेले इसे शुरू करना चाहते हैं और छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो भी आपको 3 से 5 लाख रुपये का निवेश इसके लिए चाहिए होगा. 

फर्नीचर से कमाई कैसे करें? | How to earn with furniture business?

फर्नीचर के बिजनेस में आप कई तरीकों से कमाई कर सकते हैं.
– दुकान खोलकर सीधे प्रॉडक्ट बेच सकते हैं.
– ग्राहकों से ऑर्डर लेकर उनकी जरूरत के हिसाब से फर्नीचर तैयार कर सकते हैं.
– बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने एरिया के बिल्डर और मकान बनाने वाले लोगों से संपर्क कर सकते हैं.
– अपने नजदीकी स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि में फर्नीचर के लिए संपर्क कर सकते हैं.

फर्नीचर का बिजनेस काफी फायदे वाला बिजनेस है. इसमें आप किसी भी प्रॉडक्ट को बनाकर अपनी मर्जी का पैसा ले सकते हैं. हालांकि बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको अपने रेट को Reasonable ही रखना चाहिए जिससे आपसे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर जुड़ सकें.

यह भी पढ़ें :

Street Food Business : कम निवेश में करें अच्छी कमाई, शुरू करें स्ट्रीट फूड बिजनेस

Coffee Shop Business कैसे शुरू करें?

घर से बिजनेस शुरू करना है तो इस तरह करें शुरुआत

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *