Thu. Mar 28th, 2024
home based business plan

साल 2020 में कोरोना ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया था जिसके चलते दुनियाभर के कई सारे बिजनेस बंद हो गए और उन्हें काफी घाटा भी हुआ. इस महामारी के चलते कई लोगों की नौकरी भी चली गई. जिसके बाद लोग अब बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं. लोग अब ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसे घर (Business from home) से किया जा सके. अगर आप भी घर से बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं और आपको शुरुवात (How to start business from home?)  करने के बारे में समझ नहीं आ रहा है तो आप इस लेख के जरिये घर से बिजनेस को शुरू करने के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं.

घर से बिजनेस कैसे शुरू करें? | How to start business at home?

घर से बिजनेस शुरू करना काफी आसान होता है लेकिन उसे चलाना उतना ही मुश्किल होता है. क्योंकि यहां पर कस्टमर आपसे सीधे तौर पर नहीं जुडते हैं. आपको खुद को कस्टमर तक पहुंचाना पड़ता है तब जाकर आप घर से बिजनेस शुरू कर सकते हैं. घर से बिजनेस शुरू करने में आपको काफी सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. अगर आप घर से बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो नीचे दिये टिप्स (Business at home strategy) को पढ़कर अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

बिजनेस आइडिया खोजें | Home Business Idea

घर से बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले ये पता होना चाहिए कि आप किस चीज का बिजनेस घर से करने वाले हैं. इसके लिए आपके पास एक अच्छा बिजनेस आइडिया (Home Business idea) होना चाहिए. बिजनेस आइडिया को ढूँढने के लिए आपको अपने इन्टरेस्ट को चेक करना चाहिए और फिर ये पता करना चाहिए कि जिस चीज में आपको इन्टरेस्ट है उसका आपको अनुभव है या नहीं. अगर जिस चीज में आपको इन्टरेस्ट है और आपको उस काम का अनुभव भी है तो फिर आप उस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं लेकिन उस बिजनेस को सभी की तरह पुराने ढर्रे पर शुरू न करें. अपने बिजनेस में नयापन लाएं जिससे लोग आपसे इंप्रेस होकर जुड़े.

बिजनेस प्लान बनाएँ? | business plan in Hindi

एक अच्छा बिजनेस आइडिया खोज लेने के बाद आपको बिजनेस प्लान तैयार करना है. ये किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी स्टेप होता है. आप भर से जो भी बिजनेस करना चाहते हैं उसका एक बिजनेस प्लान बनाएं. उसमें ये देखें कि

– आप घर से क्या बिजनेस करेंगे?

– उस बिजनेस के तहत क्या-क्या सर्विस देंगे?

– बिजनेस को शुरू करने में किन-किन चीजों की मदद आपको लगेगी?

– बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आएगा?

इस तरह की सभी चीजे आपको बिजनेस प्लान में लिखनी होती है.

मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनाएं? | Marketing Strategy for Home Business

बिजनेस प्लान को बनाने के बाद मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का भी प्लान बनाए. आपको ये पूरी तरह पता होना चाहिए कि आप अपने बिजनेस को लोगों तक किस तरह पहुंचाएंगे. आमतौर पर लोग विज्ञापन के माध्यम से अपने बिजनेस को लोगों तक पहुंचाते हैं लेकिन जब बिजनेस को घर से शुरू करते हैं तो विज्ञापन करना भी इतना आसान नहीं होता क्योंकि विज्ञापन के लिए अच्छे बजट की जरूरत होती है. ऐसे में आपको ऐसी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी सोचनी चाहिए जिसके जरिये आप बिना पैसों के या बहुत कम पैसों में अपने बिजनेस को लोगों तक पहुंचा पाए.

अपने प्रतिद्वंदी को जाने | Know your competitor

बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको ये भी जान लेना चाहिए कि आप जो बिजनेस कर रहे हैं उसमें आपका प्रतिद्वंदी कौन है? वो किस तरह की सर्विस दे रहा है और उसकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है? अगर आप उसके बिजनेस की कमजोरी का पता लगा लेते हैं तो आपको अपने बिजनेस में नयापन लाने में देर नहीं लगेगी.

मेनू कार्ड या फिर रेट कार्ड बनाएँ?

आप जो भी सर्विस दे रहे हैं या फिर जिस भी चीज का बिजनेस कर रहे हैं उस प्रॉडक्ट को आप कितने दाम पर सेल करेंगे उसका आपके पास एक रेटकार्ड होना चाहिए जो आप सामने वाले को दिखा सके. लोग आपकी कही बातों से ज्यादा विश्वास रेटकार्ड पर लिखे रेट पर करते हैं. और ये आपके बिजनेस को एक प्रोफेशनल लुक भी देता हैं.

किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए उसे एक प्रोफेशनल लुक देना बहुत जरूरी होता है. जितना प्रोफेशनल और व्यवस्थित आपका बिजनेस दिखेगा लोग उतनी ही जल्दी आप पर विश्वास करेंगे और आपके बिजनेस के साथ जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें :

Catering Business Hindi: कैटरिंग बिजनेस कैसे शुरू करें ?

अपने बिजनेस की Online Marketing कैसे करें?

Google My Business: गूगल पर अपना बिजनेस कैसे डालें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *