Sat. Apr 20th, 2024
Image Source: pixabay.com

हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव का दौर आता रहता है. इसी तरह पति-पत्नी के रिश्ते को भी हर तरह के दौर से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन इस रिश्ते को प्यार, विश्वास और सम्मान के साथ संजोकर रखना जरूरी है. खासतौर पर अपने लाइफ पार्टनर को समय-समय पर यह एहसास दिलाना भी जरूरी होता है, कि वह आपकी जिंदगी में बहुत खास है. यदि आप छोटी-छोटी खुशियों को सेलिबेरेट करें तो आपका रिश्ता और भी बेहतर व मजबूत बन सकता है.

पति पत्नी के बीच प्यार कैसे बढ़़ाएं (how to improve relationship between husband and wife)

किसी भी रिश्ते में विश्वास बहुत अहम कड़ी है. ठीक वैसे ही पति-पत्नी के रिश्ते में भी एक-दूसरे पर भरोसा होना बहुत जरूरी होता है. इसलिए सबसे पहले अपने लाइफ पार्टनर पर भरोसा करना सीखें. विश्वास ही आपके रिश्ते की मजबूत नींव बनेगा.

कैसे बढ़ेगा पति और पत्नी में प्यार (Tips for husband and wife relationship)

अपनी रोजाना की व्यस्तताओं के बीच पति-पत्नी एक-दूसरे के लिए टाइम निकालें. क्यों कि कई बार एक-दूसरे को वक्त नहीं देने से ही रिश्तों में बिगाड़ पैदा होता है. रिश्ते में सम्मान के साथ ही एक-दूसरे के लिए वक्त देना भी बहुत आवश्यक है. 

कई बार कामकाज की परेशानी को पति घर पर शेयर नहीं करते और अपनी ही उधेड़बुन में लगे रहते हैं. ऐसे में हसबैंड वाइफ के बीच बातचीत भी कम हो जाती है. जिससे आपकी दफ्तर की परेशानी के साथ ही साथ घर में भी समस्या खड़ी हो जाती है. इसलिए अपनी समस्या को लेकर अपने पार्टनर से जरूर चर्चा कर हल करने का प्रयास करें.

जब रिश्ते में तनाव बढ़ जाए तो रिश्ते को एक बार फिर से नयापन देने के लिए दोनों कहीं बाहर घूमने निकल जाएं. इससे दोनों ही एक-दूसरे को वक्त दे सकेंगें और जो भी शिकायतें हैं एक-दूसरे से उन्हें दूर करने का मौका भी मिलेगा. इसलिए जब भी तकरार बढ़ जाए तो घूमने जाने का प्लान बना लीजिए.

पति पत्नी में कैसे कम करें झगड़ा (tips for husband and wife good relationship) 

रिश्ते में मिठास और प्यार बनाए रखने के लिए सिर्फ एक-दूसरे की कमियां गिनाना ही काफी नहीं है. बल्कि अच्छे कामों के लिए एक-दूसरे की तारीफ करना भी जरूरी होता है. अपने पार्टनर की अच्छाइयों को नजरअंदाज न करें. उन खूबियों को ध्यान में रखते हुए तारीफ करना न भूलें.

पति पत्नी में जरूरी है आपस में बातचीत (husband wife relationship problems)

कितनी भी नोंक-झोंक हो या फिर मनमुटाव. एक-दूसरे से बातचीत करना जारी रखें. क्यों कि जब बातचीत बंद हो जाती है तो दूरियां भी बढ़ जाती हैं. इसलिए इन दूरियों को बढ़ाने के बजाए कम करने के लिए जो भी परेशानी है उसके बारे में आपस में बातचीत करें. क्यों कि कम्युनिकेशन से ही इस अनबन को दूर किया जा सकता है. 

By मिथलेश साहू

युवा लेखिका और पत्रकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *