Fri. Apr 19th, 2024

FTII JET क्या है? FTII और SRFTI में एडमिशन कैसे मिलता है?

फिल्मी दुनिया में जाने का सपना कई लोग देखते हैं और कई लोग इसे पूरा भी कर पाते हैं. फिल्मी दुनिया में जाने के लिए कई प्रोफेशनल कोर्स कराये जाते हैं जिनमें एडमिशन के लिए entrance exam भी लिया जाता है. ऐसा ही एक Entrance exam है JET जो आपको देश के प्रतिष्ठित फिल्म और टेलीविज़न इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने का मौका देता है.

JET क्या है? (What is FTII JET?)

JET Full Form ‘Joint Entrance Test’ है. ये एक लिखित परीक्षा है जिसे देकर आप फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे और सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट, कोलकाता (SRFTI) में एडमिशन ले सकते हैं. अगर आप फिल्म या टीवी लाइन में खासतौर पर प्रॉडक्शन की फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको इन दोनों इंस्टीट्यूट में से किसी एक में ही एडमिशन लेना चाहिए. इन दोनों में इससे संबंधित कई कोर्स हैं. लेकिन यदि आप एक्टिंग की फील्ड में आगे जाना चाहते हैं तो आपको NSD जॉइन करना चाहिए. इसकी पूरी डिटेल्स आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

FTII JET Exam Pattern

JET एक लिखित परीक्षा है जिसमें आपको पेन और पेपर का उपयोग करना होता है. इसमें दो पेपर होते हैं. जिसमें एक पेपर सभी के लिए कॉमन होता है और दूसरा अलग-अलग होता है. दूसरा पेपर वो होता है जिसे विषय के तौर पर आपने चुना है. इसमें ये जरूरी नहीं कि आप सिर्फ दो ही पेपर देंगे. आपने जितने भी कोर्स को चुना है आपको उन सभी के लिए अलग-अलग दूसरा पेपर देना होगा.

JET Paper 1

इसका नाम General Aptitude Test है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें General Awareness, Indian History, Culture, Art, Architecture, Music, Folk Art, Cinema, Television, आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रश्नों की संख्या 30 होती है और इनसे मिलने वाले मार्क्स भी 30 ही होते हैं.

JET Paper 2

दूसरे पेपर को Specific area aptitude test कहा जाता है. इसमें उस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें आपने कोर्स के रूप में चुना है. जैसे आपने Animation को चुना है तो उससे संबंधित लिखित प्रश्न आपसे पूछे जाएंगे. इसमें उत्तर आपको लिखकर देना होता है. ये 70 अंकों का होता है.

FTII और SRFTI में कोर्स

JET के माध्यम से आप इन दोनों इंस्टीट्यूट में एडमिशन तो ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कोर्स की भी जानकारी होना चाहिए. यहाँ पर कई सारे कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें तीन ग्रुप में बांटा गया है. इन तीनों ग्रुप में से आप 1-1 कोर्स को चुन सकते हैं. लेकिन एक ही ग्रुप में एक से ज्यादा कोर्स को नहीं चुन सकते हैं.

ग्रुप 1

Production for Film and TV : ये तीन साल का कोर्स है और SRFTI में कराया जाता है.
Animation Cinema : तीन साल का कोर्स है 3 SRFTI में कराया जाता है.
Art and Direction production design : तीन साल का कोर्स है FTII में कराया जाता है.
Screen Acting : 2 साल का कोर्स है FTII में कराया जाता है.
Screenwriting : 2 साल का कोर्स है FTII में कराया जाता है.

ग्रुप 2

Direction and screenplay writing : तीन साल का कोर्स है दोनों संस्थान में कराया जाता है.
Cinematography : तीन साल का कोर्स है दोनों संस्थानों में कराया जाता है.
Editing: तीन साल का कोर्स है दोनों संस्थाओं में कराया जाता है.
Sound recording and designing : तीन साल का कोर्स है दोनों संस्थानों मे कराया जाता है.

ग्रुप 3

Direction and producing : 2 साल का कोर्स है SRFTI में कर सकते हैं.
Direction : 1 साल का कोर्स है FTII में कर सकते हैं.
Cinematography : 2 साल का कोर्स है SRFTI में कर सकते हैं.
Electronic cinematography : 1 साल का कोर्स है FTII में कर सकते हैं.
Editing : 2 साल का कोर्स है SRFTI में कर सकते हैं.
Video Editing : 1 साल का कोर्स है FTII से कर सकते हैं.
Sounds for electronic and digital : 2 साल का कोर्स है SRFTI से कर सकते हैं.
sound recording and TV engineering : 1 साल का कोर्स है FTII से कर सकते हैं.

FTII/SRFTI के लिए Eligibility (FTII JET Eligibility)

देश के प्रतिष्ठित फिल्म व टीवी संस्थान में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ योग्यता को पूरा करना जरूरी है.

– आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है.

– आयु सीमा और अटेम्प्ट को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है.

– किसी खास विषय में ग्रेजुएट की भी मांग नहीं की गई है. (कुछ कोर्स को छोड़कर)

– टेक्निकल कोर्स के लिए 12वी में फिजिक्स होना चाहिए.

– Art and Direction production design कोर्स के लिए आपका ग्रेजुएशन Architecture, painting, sculpture, fine art में से किसी एक में होना चाहिए.

FTII फीस (FTII and SRFTI Fees)

FTII और SRFTI में एडमिशन लेने के लिए आपको JET देनी होती है. इसकी फीस 4000 रुपये प्रति कोर्स है. अगर आप तीन कोर्स के लिए एंट्रेंस देते हैं तो आपकी फीस 10000 रुपये हो जाती है. इसके बाद जब आपका एडमिशन हो जाता है तो 3 साल वाले कोर्स के लिए प्रतिवर्ष का खर्च 1 लाख रुपये तक का होता है.

एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद Orientation और Interview होता है. जिसके बाद आपका चयन होता है. अगर आप इस फील्ड में आना चाह रहे हैं तो ये जान लें कि ये एक्जाम IIT जैसे एग्जाम से भी ज्यादा टफ होता है क्योंकि यहाँ पर competition IIT से काफी ज्यादा है. यहाँ सीट की संख्या काफी कम है और अप्लाई करने वाले बहुत लोग हैं.

यह भी पढ़ें :

Bollywood carrier: 12वीं बाद फिल्मों में जाने का रास्ता हैं ये कोर्स

क्रिएटिव हैं तो 12 वी के बाद बनें सिनेमेटोग्राफर

Fine Art Career : फ़ाइन आर्ट क्या है, फ़ाइन आर्ट में करियर कैसे बनाएं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *