Tue. Oct 8th, 2024
Image Source: pixabay.com

इस सच को कोई नहीं झुठला सकता कि स्मार्ट फोन केवल हमारी ज़रूरत नहीं रहे हैं, बल्कि अब यह हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. आज शायद ही कोई ऐसा यूजर होगा जो कि अपने मोबाइल फोन के बिना पूरा दिन बिता सके. ऐसे में आपका स्मार्ट फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो आप कैसे वक्त गुज़रेंगे. आप चोरी हो जाने पर कैसे अपना फोन खोजेंगे इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स जान लेने चाहिए.

किन फीचर्स से खोज सकते है फोन 

ऐप्पल में ‘Find My Phone’ और एंड्रॉयड स्मार्ट फोन में ‘Find Your Phone’ फीचर आते हैं. यह दोनों ही फीचर उन लोकेशन को ट्रैक करने का काम करते हैं,  जहां-जहां आप गए होंगे. इन फीचर और Google Maps की हेल्प से आपको स्मार्ट फोन की लोकेशन का पता चल जाता है.

Google Maps करेगा फोन खोजने में हेल्प 

आपका फोन खोने पर आप गूगल मैप्स की मदद से इसे सर्च कर सकते हैं. गुम एंड्रॉयड स्मार्ट फोन को ढूंढने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए. साथ ही आपको Gmail अकाउंट का आईडी और पासवर्ड भी याद होना चाहिए.

क्या है प्रोसेस (What is process)

Google पर www.maps.google.co.in टाइप करते ही आपके सामने Google Maps खुल जाएगायहां आपको वो गूगल आईडी डालनी है जो आपके गुम हुए स्मार्टफोन से लिंक थी. आईडी साइन-इन होने के बाद ऊपर दाहिनी तरफ दिखाई दे रहे 3 डॉट पर क्लिक कीजिए.

क्लिक  आपको ‘Your timeline’ ऑप्शन नजर आएगा और इसे चुनने के बाद आपको वो साल, महीना और दिन डालना होगा, जिस दिन की आप लोकेशन हिस्ट्री देखना चाहते हैं. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपकी लोकेशन हिस्ट्री समय के साथ दिखाई देने लगेगी.

आप इस फीचर को किसी भी एंड्रॉयड फोन में मौजूद Google Maps में इस्तेमाल कर सकते हैं. गूगल मैप्स में वही आईडी साइन करें जो आपके मोबाइल से लिंक थी. इस फीचर को हैंडसेट में इस्तेमाल करने का तरीका भी एक सामान ही है. हां लेकिन यह फीचर मदद करेगा जब आपका मोबाइल और उसकी लोकेशन सर्विस फीचर ऑन हो.

(नोट : यह लेख आपकी जागरूकता, सतर्कता और समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए किसी तकनीकी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *