Sun. Oct 6th, 2024
Image source: social media

यदि आप किसी एक स्थान से दूसरे स्थान खासकर एक से दूसरे राज्य पर में शिफ्ट हो रहे हैं तो आपके सामने अपने व फैमली के डाक्यूमेंट्स को बदलवाने या नए सिरे से तैयार करवाने की समस्या खड़ी है. हाल-फ़िलहाल में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में आपके सामने अपने वोटर आईडी कार्ड से जुड़े कई सवाल उठ रहे होंगे.

जान लें क्या करना होगा आपको

एक से दूसरे राज्य में शिफ्ट होने के बाद आपकी वोटर आईडी में बदलाव स्वाभाविक सी प्रक्रिया है. हां इसके लिए आपको न तो चिंता करने की ज़रूरत ही है और न परेशान होने की. शहर या राज्य बदलने के बाद सबसे पहले आपको विधान सभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में बदलाव के साथ अपना पता अपडेट कराना होगा.

नहीं काटने होंगे वोटर ऑफिस के चक्कर 

अपने मौजूदा वोटर आईडी कार्ड पर पता चेंज कराने के लिए आपको Voter ID कार्ड  के दफ्तर में चक्कर लगाने की भी कतई ज़रूरत नहीं है. बल्कि आप घर बैठे-बैठे ही Voter ID कार्ड में नाम बदलावा सकते हैं. बस इस प्रोसेस को पूरा करने में आपको कुछ ही वक्त लगेगा.

इस तरह करें Voter ID Card में ऑनलाइन बदलाव

वोटर आईडी कार्ड में बदलाव करने के लिए सबसे पहले आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट www.nvsp.in को ओपन करें. इसके बाद राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के होम पेज पर नीचे की तरफ आपको मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार का विकल्प दिखाई देगा.

मतदाता सूची में प्रविष्टियों में सुधार ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फॉर्म-8 खुलेगा. सबसे ऊपर आपको राज्य/विधान सभा/ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के विकल्प पर क्लिक करें और नाम, निर्वाचक नामावली का भाग संख्या, निर्वाचक नामावली की क्रम संख्‍या को ध्यान से भर दें. साथ ही फैमली की जानकारी भी भर दें.

इस प्रक्रिया के बाद अपना वर्तमान पता और निर्वाचक फोटो पहचान पत्र संख्या को भर दें. अब अपना लेटेस्ट फोटो, वैध आईडी और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज को भी अपलोड कर दें.

“डी” या “ई” में भरें नवीन जानकारी 

ऊपर दी गई सारी जानकारी पूरी होने पर “डी” या “ई” नंबर में उस जानकारी को भरें जिसे आप सुधारना चाहते हैं. सत्ज ही अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी अपडेट कर दें. अब एक बार भरी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और सबमिट कर दें.

यह दस्तावेज रखें साथ 

जब भी आप अपना वोटर आईडी कार्ड एडिट करने वाले हों तो उससे पहले दो पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ दस्तावेज, बैंक/ पोस्ट ऑफिस पासबुक, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, इनकम टैक्स रिटर्न, लेटेस्ट रेंट एग्रीमेंट, लेटेस्ट यूटिलिटी बिल, आयु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मौजूदा वोटर आईडी कार्ड की कॉपी. 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *