Sun. Oct 6th, 2024

मेकअप लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर (beauty blender use)  को काफी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा कहा जा सकता है की ब्यूटी ब्लेंडर लड़कियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह मेकअप के लुक को एक दम परफेक्ट बनता है.

कई बार फाउंडेशन, कंसीलर, (foundation and concealer) प्राइमर को हाथ से लगाने के बाद कुछ समय बाद चेहरे पर मेकअप की दरारें आने लगती हैं. लेकिन जब आप ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करते हैं , तब आपका मेकअप एक दम परफेक्ट हो जाता है और चेहरे पर किसी भी प्रकार की कोई दरारें नहीं आती है.

ब्यूटी ब्लेंडर क्या होता है? (What is beauty blender Mean)
ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से फाउंडेशन, कंसीलर, प्राइमर को अच्छी तरह से चेहरे पर लगाया जाता है. यह मेकअप को लगाने के लिए एक बेहद ही अच्छा विकल्प है. ब्यूटी ब्लेंडर के इस्तेमाल से मेकअप लुक एक दम परफेक्ट हो जाता है.

ब्यूटी ब्लेंडर को सही तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए ?
क्या आप जानते हैं की ब्यूटी ब्लेंडर को इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है? ब्यूटी ब्लेंडर को इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से धो लें. फिर अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें. इसके बाद चेहरे प्राइमर लगा लें. अब ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से प्राइमर को अच्छी तरह से अपने पूरे चेहरे पर लगा लें.

ब्यूटी ब्लेंडर को साफ़ करना क्यों है जरूरी ? (how to clean beauty blender) 
ब्यूटी ब्लेंडर को साफ करना बेहद जरूरी है. क्योंकि अगर आप ब्यूटी ब्लेंडर को साफ़ नहीं करेंगे तो इससे आपके चेहरे पर दाने हो सकते हैं और आपका चेहरा भी खराब हो सकता है.

ब्यूटी ब्लेंडर को कैसे साफ़ रखें ?
ब्यूटी ब्लेंडर को साफ़ रखना बेहद आसान है. आप शैम्पू , बेबी शैम्पू और फेस वॉश को पानी में मिलाकर ब्यूटी ब्लेंडर को इसके अंदर करीब 20 मिनट तक भिगो कर रखे.

ब्यूटी ब्लेंडर को स्टरलाइज भी करना चाहिए ?
क्या आप स्टरलाइज का मतलब जानते हैं, अगर नहीं तो हम आपको बता दें की स्टरलाइज का मतलब है की किसी भी चीज़ से बैक्टीरिया और सुष्म जीवजंतु को दूर करना. ऐसे ही आपको ब्यूटी ब्लेंडर को भी स्टरलाइज करना चाहिए ताकि इससे उसमे मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाएं.

ब्यूटी ब्लेंडर को स्टरलाइज करने के लिए थोड़े से पानी को गरम कर लें और फिर उसमे ब्यूटी ब्लेंडर को करीब 30 सेकंड तक भिगो कर रख दें. इसके बाद ब्यूटी ब्लेंडर का सारा पानी निचोड़ कर उसे तौलिये के अंदर रख दें. जब ब्यूटी ब्लेंडर का सारा पानी निकल जाएं तब इसे हवा में सूखने के लिए छोड़ दें.लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें की अगर आप ब्यूटी ब्लेंडर का रोजाना इस्तेमाल करती हैं तो हर 15 दिन में इसे स्टरलाइज जरूर कर लें.

घर पर भी बना सकते हैं ब्यूटी ब्लेंडर?
आप ब्यूटी ब्लेंडर को घर पर भी बना सकते हैं. ब्यूटी ब्लेंडर बनाने के लिए प्लास्टिक की दुकान से एक स्पंज खरीद लें और फिर उस स्पंज को स्केच की मदद से शेप दें. शेप देने के बाद स्पंज को कैंची से काट लें. लीजिये तैयार है आपका ब्यूटी ब्लेंडर. अब आप बिना झिझके इसका इस्तेमाल कर सकती हैं.

ब्यूटी ब्लेंडर से जुड़ी विशेष बातें 
ब्यूटी ब्लेंडर को चेहरे पर रगने की बजाय थपथपाना चाहिए.
ब्यूटी ब्लेंडर को साफ़ रखना चाहिए .
जो लोग रोजाना ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करते हैं उन्हें हर 15 दिन में ब्यूटी ब्लेंडर को स्टरलाइज जरूर करना चाहिए.
ब्यूटी ब्लेंडर को मेकअप करने से कुछ समय पहले ही तैयार करके रखना चाहिए.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *