Fri. Apr 19th, 2024
google classroom download

काफी सारे संस्थान Online Study करवा रहे हैं. ऑनलाइन स्टडी के लिए कई सारे एप और सॉफ्टवेयर की (Online Classes app) जरूरत होती है. इन्हीं में से एक खास एप है Google Classroom जो स्टूडेंट और टीचर दोनों (Google Classroom Download) के काम आता है. ये आपको एक क्लासरूम वाला माहौल देता है.

Google Classroom गूगल का एक बहुत ही बढ़िया टूल है जो ऑनलाइन एजुकेशन में आपकी मदद करेगा. इसमें आप ऑनलाइन स्टडी से संबन्धित काफी सारे काम कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं Google Classroom क्या है? टीचर्स और स्टूडेंट इसे कैसे उपयोग कर सकते हैं?

Google Classroom क्या है? (Google Classroom in Hindi)

ये Google की एक बहुत ही बेहतरीन सर्विस है जो एप और वेबसाइट के रूप में इन्टरनेट पर उपलब्ध है. इसका मकसद online study में मदद करना है. इसकी सहायता से आप Online Video Class नहीं ले सकते. लेकिन Online Class के लिए काफी सारे काम कर सकते हैं.

– Google Classroom टीचर और स्टूडेंट को एक Classroom का माहौल देता है.

– इसकी मदद से आप अपनी क्लास को Schedule कर सकते हैं और उसका notification student को पहुंचा सकते हैं.

– टीचर्स Google Classroom की मदद से अपने Students को होमवर्क या कोई असाइनमेंट दे सकते हैं. स्टूडेंट्स इन्हें पूरा करके यहीं सबमिट कर सकते हैं.

– टीचर्स इसमें हर स्टूडेंट के होमवर्क को अलग-अलग देख सकते हैं और मॉनिटर कर सकते हैं.

Google Classroom download कैसे करें?

Google Classroom यदि आपको बहुत पसंद आ रहा है तो आप इसे इस्तेमाल करने की सोच रहे होंगे. इसके लिए आपको इसके वर्जन के बारे में जानना होगा.

Google Classroom दो वर्जन में उपलब्ध है. App और website. आपको चुनना है कि आप इनमें से कौन सा इस्तेमाल करना चाहते हैं.

Google Classroom App Download करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जा सकते हैं. इसे आप सीधे यहाँ से लिंक (https://bit.ly/2WDpACi) पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Google Classroom Website का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई Software download करने की जरूरत नहीं है. आप सीधे इन्टरनेट (https://classroom.google.com/) पर इसे एक्सेस कर सकते हैं.

Google Classroom कैसे use करें?

Google Classroom का पहला इस्तेमाल टीचर्स को करना होगा. पहले उन्हें इस पर एक क्लास बनानी होगी. उसके बाद ही टीचर और स्टूडेंट दोनों इसे इस्तेमाल कर पाएंगे. तो चलिये जानते हैं कि आप कैसे google classroom में create class कर सकते हैं.

– सबसे पहले तो आप अपनी Gmail ID के माध्यम से Google Classroom पर Sign up करें.

– इसके बाद आपको आपके एप में ऊपर की तरफ एक + का आइकॉन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– इसमें आपको Create Class का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद ये आपसे क्लास से संबन्धित कुछ डिटेल्स फिल करने के लिए कहेगा, उन्हें फिल करें.

– इसके बाद आपकी क्लास क्रिएट हो जाएगी. इसमें Student Invite करने के लिए आपको एक कोड दिया जाएगा. उसे आप अपने स्टूडेंट तक व्हाट्सएप, मैसेज या ईमेल के माध्यम से पहुंचा दें.

ये तो हुई टीचर की बात. चलिये अब जानते हैं की स्टूडेंट कैसे Google Classroom Join कर सकते हैं.

– स्टूडेंट को Classroom join करने के लिए एप के अंदर + वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
– इसमें Join Class का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
– अब ये आपसे Code डालने के लिए कहेगा. यहाँ टीचर ने आपको जो कोड दिया है उसे फिल करें.

बस आप Google Classroom में एंटर हो जाएंगे. यहाँ आप देख सकते हैं कि टीचर ने आपको क्या होमवर्क या असाइनमेंट दिया है. उसे पूरा करके आप यहाँ सबमिट भी कर सकते हैं.

गूगल क्लासरूम एक बहुत ही बढ़िया टूल है ऑनलाइन स्टडी के लिए. इसमें न तो विज्ञापन हैं और न कोई अन्य Distraction. इसलिए आप पूरा ध्यान लगाकर इस पर अपना होमवर्क देख सकते हैं और उसे पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

कैसे करें कॉलेज स्टडी के साथ आईएएस एग्जाम की तैयारी

पढ़ाई के साथ बच्चों को सिखाएँ ये 5 स्किल्स, जिंदगी भर आएगी काम

MBBS Admission : MBBS का Full Form क्या है, MBBS में करियर कैसे बनाएँ?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *