Fri. Apr 19th, 2024

Whatsapp पर मिलेगा 10 लाख तक का लोन, ये बैंक दे रही है सुविधा

iifl whatsapp loan

अभी तक लोन लेने के लिए आपने कई तरह की दिक्कतों का सामना किया होगा. कभी बैंक के चक्कर लगाए होंगे तो कभी किसी दस्तावेज़ की कमी के कारण किसी सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाए होंगे. आजकल लोन मोबाइल (loan on mobile) पर भी मिलने लगा है लेकिन अब आप WhatsApp पर लोन (Loan on WhatsApp) ले सकते हैं.

WhatsApp पर loan कैसे मिलेगा? 

लोन लेने के लिए वैसे तो आपको बैंक जाना होता है या फिर किसी एप पर अपने दस्तावेज़ जमा करके लोन लेना होता है. लेकिन पहली बार आप WhatsApp की मदद से लोन ले पाएंगे. (Loan on WhatsApp) इसमें आपको सिर्फ Hi लिखकर मैसेज करना है और लोन मिलने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. यहाँ आप 10 लाख का लोन अपनी योग्यता अनुसार ले सकते हैं. अगर आप कम से कम लोन लेना चाहते हैं तो इस पर कम से कम 10 हजार रुपये तक का लोन आपको मिल सकता है.

कम डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

भारत में इस तरह की सर्विस गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी आईआईएफ़एल (IIFL) के द्वारा शुरू की जा रही है. इनके मुताबिक यूजर्स कम से कम डॉक्यूमेंट के साथ आसानी से 10 लाख तक का लोन ले पाएंगे. (IIFL WhatsApp Loan) ये पूरा सिस्टम AI Based होगा. इस सिस्टम के जरिये पहले यूजर की डिटेल्स को जांचा जाएगा. उसके बाद उसे लोन दिया जाएगा. हालांकि इसमें लोन लेने के लिए आपको आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि की जरूरत पड़ेगी ही. इन्हीं डॉक्यूमेंट के आधार पर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को चेक किया जाएगा.

कैसे मिलेगा लोन? (How to take loan?) 

व्हाट्सएप पर लोन लेने के लिए आपको IIFL के Loan Number पर Hi लिखकर भेजना होगा. इसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है.
– सबसे पहले अपने मोबाइल में 9019702184 नंबर को सेव करें.
– इस नंबर को व्हाट्सएप पर ओपन करें और Hi लिखकर मैसेज करें.
– इसके बाद कंपनी की ओर से वेलकम का मैसेज आएगा.
– आपसे बिजनेस लोन रिसिव करने के बारे में पूछा जाएगा.
– इसके बाद सिस्टम आपसे कुछ जानकारी माँगेगा जैसे आपका नाम, बिजनेस की जानकारी, आदि.
– सभी जानकारी देने के बाद आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को चेक किया जाएगा.
– क्रेडिट हिस्ट्री वेरिफ़ाई हो जाने के बाद आपको लोन की राशि बताई जाएगी. इसमें लोन की किस्त आदि की भी पूरी जानकारी होगी.
– लोन की राशि चुनने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफ़एससी कोड देना होगा.
– इसके बाद 24 घंटे के भीतर आपके अकाउंट में लोन का पैसा आ जाएगा.

WhatsApp से लोन देने की ये सुविधा काफी कमाल की है लेकिन इसमें आपको ब्याज दर को अच्छी तरह समझते हुए लोन लेना चाहिए. अगर ब्याज दर बहुत ज्यादा है तो आपका बैंक से लोन लेना ही बेहतर होता है. क्योंकि वो भले ही थोड़े ज्यादा समय में आपको मिलेगा लेकिन एक सही ब्याज दर के साथ मिलेगा.

यह भी पढ़ें :

समय पर नहीं भरा लोन तो जानिए क्या है आपके अधिकार?

Loan for house construction: खुद का घर बनाना है तो ऐसे ले सकते हैं होमलोन

Kirana Shop Loan : दुकान खोलने के लिए लोन कैसे मिलता है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *