Sat. Apr 20th, 2024

Interview Tips : इंटरव्यू में सफल कैसे हों, इंटरव्यू में सफल होने के टिप्स?

किसी भी नौकरी के लिए आवेदकों का इंटरव्यू (Interview) लिया जाता है और उसी के बाद या तय किया जाता है की किस व्यक्ति को नौकरी देनी है और किस नहीं. कई लोगों को लगता है की कोई भी कंपनी अपने हिसाब से किसी व्यक्ति को चुनती है लेकिन वो आपके दिये गए इंटरव्यू के आधार पर ही आपको चुनती है. आपके द्वारा दिये गए इंटरव्यू में उन्हें आपके बारे में कई बाते पता चल जाती है. इसलिए इंटरव्यू देने से पहले आपको इंटरव्यू के लिए पूरी तरह तैयार होना जरूरी है.

इंटरव्यू में सफल कैसे हो? – How to success in interview?

इंटरव्यू में सफल होने के कुछ छोटे-छोटे स्टेप्स हैं जिन्हें आप फॉलो करके इंटरव्यू में सफल हो सकते हैं.

इंटरव्यू के लिए कंपनी के बारे में रिसर्च कैसे करें? How to research of company for interview?

आप जिस कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं आपको सबसे पहले उस कंपनी के बारे में रिसर्च करनी चाहिए. वो कंपनी कितनी पुरानी है? अभी किस मुकाम पर है? मार्केट में कौन उसके प्रतियोगी हैं? और सबसे खास बात की कंपनी की ग्रोथ कैसी है? कंपनी के बारे में आपको सारी डीटेल इन्टरनेट पर और सोशल मीडिया पर मिल जाती है. कंपनी के बारे में रिसर्च करते वक़्त सोशल मीडिया पर कंपनी की प्रोफ़ाइल जरूर चेक करें. इससे पता चलता है की कंपनी का अपने करचरियों के साथ कैसा रिश्ता है.

आप कंपनी के लिए क्या कर सकते हैं? – Company and your usefulness

कंपनी के बारे में आपने अच्छी तरह से जान लिया. अब आपको ये तो पता ही होगा की आप किस पोस्ट के लिए कंपनी को जॉइन कर रहे हैं. तो आप देखें की आप जिस पोस्ट के लिए कंपनी में काम करना चाहते हैं उस काम को पहले किस तरीके से किया जाता रहा होगा और आप आगे चलकर किस तरीके से उसे करना चाहते हैं. आपको इस बात को काफी साफ तौर पर बताना होता है की आप कंपनी को किस तरह आगे ले जा सकते हैं? या आप अपने काम को किस तरह से करेंगे? इसमें आप टिप्स के तौर पर अपने यूनिक आइडिया भी शेयर कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहें की जितना वादा आप इस समय कर रहे हैं आपको उतना काम भी करना पड़ेगा. इसलिए अपनी प्रोफ़ाइल के बारे में अच्छी तरह जांच-पड़ताल जरूर करें.

इंटरव्यू के सवाल – Interview Questions

हर इंटरव्यू में हमेशा कुछ खास सवाल बार-बार पूछे जाते हैं. इन सवालों के जवाब आपको अच्छी तरह तैयार रखने चाहिए. जैसे
– अपने बारे में कुछ बताइये?
– पिछली जॉब क्यों छोड़ी?
– आप कंपनी के लिए क्या कर सकते हैं?
– हम आपको हायर क्यों करें?
– अपनी कमजोरियों के बारे में बताइये?
– सैलरी कितनी लेंगे?

इन सवालों के जवाब की आपको अच्छे से प्रैक्टिस करना चाहिए. इनकी प्रैक्टिस करने से आप जवाब देते समय हिचकिचाएँगे नहीं और आत्मविश्वास के साथ जवाब दे पाएंगे.

रिज्यूम कैसे तैयार करें? – How to make resume?

इन सभी चरणों को पार करने के बाद आपको जरूरत होती है एक अच्छे रिज्यूम की. रिज्यूम कैसा होगा ये आपकी जॉब प्रोफ़ाइल पर निर्भर करता है. अगर आप एक कॉर्पोरेट जॉब या ऑफिस जॉब के लिए जा रहे हैं तो जितना हो सके उतना सैंपल रिज्यूम रखें. उसमें अनावश्यक डिज़ाइन डालने का प्रयत्न न करें. लेकिन अगर आप एक क्रिएटिव जॉब के लिए जा रहे हैं तो आप उसके लिए क्रिएटिव रिज्यूम तैयार कर सकते हैं. रिज्यूम में अपनी पर्सनल डीटेल, पढ़ाई की जानकारी, पिछला अनुभव मुख्यतौर पर होना चाहिए.

इंटरव्यू के लिए पर्सनलिटी कैसी हो? – Personality for interview?

इन सब चीजों के बाद मुख्य बात आती है आपकी पर्सनलिटी की. इंटरव्यू के दौरान आपके सिलेक्शन का आधा काम आपका पिछला जॉब और आपका एजुकेशन करता है तो आधा काम आपका आत्मविश्वास और पर्सनलिटी करती है. आप जब इंटरव्यू रूम में दाखिल होते हैं तो सबसे पहले आपके लुक को देखा जाता है जिसे देखकर ये अंदाजा लगा लिया जाता है की आप इस जॉब के प्रति और जीवन में कितने गंभीर हैं. इंटरव्यू के समय आपका पहनावा एक दम सिंपल और सोबर होना चाहिए. आपके कपड़े तड़कते-भड़कते रंगे के नहीं होना चाहिए. आप हल्के रंग के कपड़ों का प्रयोग इंटरव्यू में करें. इंटरव्यू के दौरान जूतों का भी विशेष ध्यान रखें. ये भी फॉर्मल ही होना चाहिए. इसके अलावा आपकी दाड़ी भी या तो ट्रिम या सेट की हुई हो या फिर क्लीन शेव हो. क्लीन शेव कई कॉर्पोरेट जॉब के लिए जरूरी होती है. इसलिए अपने जॉब प्रोफ़ाइल के अनुसार इस बात का ध्यान रखें.

आखिरी चरण – Last step for interview

इंतरव्यू में सफल होने का आखिरी चरण है इंटरव्यू देना. आपने इंटरव्यू की 90 प्रतिशत तैयारी कर ली है. अब जाकर सीधे आपको इंटरव्यू देना है. इंटरव्यू लेने से पहले यदि इंटरव्यू करने वाला आपसे बहुत ज्यादा इंतज़ार करवा रहा है तो इसका मतलब ये होता है की वो देखना चाह रहा है की आप उस फ्री समय में क्या करते हैं. कई लोग ये गलतियाँ करते हैं की वहां पर मोबाइल चलाते हैं, आसपास वालों से बात करने लगते हैं या फिर चुप-छाप बैठे रहते हैं. आप अगर गौर करेंगे तो वहां पर आपको न्यूज़पेपर भी उपलब्ध कराये जाते हैं. आप फ्री टाइम में उन पेपर को पढ़ सकते हैं और अपने साथियों से इस बारे में बातचीत कर सकते हैं लेकिन बातचीत ज्यादा करने पर ध्यान न दें. जब आप इंटरव्यू दें तो पूरे आत्मविश्वास के साथ हर सवाल का जवाब दें. इंटरव्यू में हर सवाल में ईमानदारी बरतें. झूठ न बोलें और कोई बड़ा वादा न करें. आप जितना जानते हैं और कर सकते हैं उतना ही बोलें. इंटरव्यू के दौरान घबराएँ न. अगर किसी सवाल का जवाब आपको पता नहीं है तो आप सीधे तौर पर उसके लिए न कह सकते हैं. उसका जवाब घूमा फिराकर देने की कोशिश न करें.

ये थे इंटरव्यू में सफलता के टिप्स. इन टिप्स को अपनाकर आप काफी हद तक इंटरव्यू में सफलता पा सकते हैं. इंटरव्यू में आपका सिलेक्शन होता है या नहीं ये पूरी तरह आपके इंतरव्यू पर निर्भर नहीं करता है क्योंकि कंपनियाँ आपके पिछले काम के अनुभव और आपकी शैक्षणिक योग्यता को भी देखती है. इसलिए ऐसा जरूरी नहीं की आपने बहुत अच्छा इंटरव्यू दिया और आपका पिछला अनुभव कुछ नहीं है या आपने वहाँ अच्छा काम नहीं किया तो कंपनी आपको सिलेक्ट करे. जॉब सिलेक्शन के लिए कई बाते देखी जाती है.

यह भी पढ़ें :

Telephone Interview Tips: टेलीफोनिक इंटरव्यू में किन बातों का रखें ध्यान

इंटरव्यू से पहले समझें रिज्यूम और सीवी का फर्क

जॉब इंटरव्यू में ना करें बॉडी लैंग्वेज की गलतियां

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *