Tue. Apr 16th, 2024

Indane Gas New Connection : नए गैस कनैक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

online gas connection apply process

क्या आप New LPG Gas Connection लेना चाहते हैं? इसके लिए आप Online Apply कर सकते हैं और घर बैठे Online New Gas connection ले सकते हैं. इसका प्रोसेस काफी आसान है और इसमें समय भी कम लगता है.

Indane Gas भारत की एक सरकारी LPG Distributor Company है जो भारत में LPG Cylinder के वितरण का कार्य करती है. ये आपको Online New Gas Connection की सुविधा भी देती है. इनके पोर्टल पर जाकर आप इंडेन गैस के नए कनैक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

नया एलपीजी गैस कनैक्शन (New LPG Gas Connection Process) 

अगर आप नया एलपीजी गैस कनैक्शन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इसमें एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके नाम पर पहले से कोई गैस कनैक्शन नहीं हो. 

एक व्यक्ति के नाम पर एक ही गैस कनैक्शन होना चाहिए और उसके पास एक ही सिलेन्डर होना चाहिए. अगर आपके नाम पर पहले से कोई गैस कनैक्शन नहीं है तो आप नए गैस कनैक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

नए एलपीजी गैस कनैक्शन के लिए दस्तावेज़ (Documents for New Gas Connection) 

आप चाहे ऑफलाइन गैस कनैक्शन के लिए आवेदन करें या फिर ऑनलाइन करें. Indane Gas New Connection लेने के लिए आपको कुछ Important Documents की जरूरत होती है. 

New Indane Gas Connection के लिए आपको दो Documents की जरूरत होती है.

  • पहला दस्तावेज़ पहचान के लिए होता है. इसमें आप वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • दूसरा दस्तावेज़ आपके निवास से संबन्धित होता है. इसके लिए आप वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

नया गैस कनैक्शन कितने में मिलता है? (Indane Gas Price for new connection)

नया गैस कनैक्शन लेते समय आपको कुछ पैसे गैस एजेंसी में जमा करने होते हैं. नया गैस कनैक्शन के लिए कितना पैसा लगता है? इसका रेट कोई फिक्स नहीं है बल्कि ये गैस एजेंसी द्वारा तय किया जाता है. 

indane gas new connection price
Source : https://cx.indianoil.in/

सिर्फ एक सिलेन्डर वाला गैस कनैक्शन लेने के लिए आपको कम से कम 2500 रुपये चुकाने होते हैं. इसके अलावा अतिरिक्त चीजें जोड़कर एजेंसी द्वारा आपको बताई जाती है. कई जगह पर गैस कनैक्शन 3000 तक में मिल जाते हैं तो कई जगह 5000 से 6000 रुपये तक में मिलते हैं. 

नए गैस कनैक्शन के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply for New Indane Gas Connection?) 

New Indane Gas Connection Apply करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं या फिर कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

Profile बनाएं

– सबसे पहले Indane LPG Portal पर जाएं.

– यहां आपको Apply for New Connection Online का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद Register for a online New Connection पर क्लिक करें.

– इसके बाद Do not have account? Register Now पर क्लिक करें.

– यहां आपको अपनी प्रोफ़ाइल बनानी होगी. आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल लिखें और सबमिट करें.

– आपके पास वेरिफ़ाई करने के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे यहीं सबमिट कर दें.

– इसके बाद आपको Password बनाना है जिससे आप लॉगिन कर पाएंगे.

आवेदन करें

– अब आपको फिर से लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा. आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉगिन कर सकते हैं.

– इसके बाद Apply for New Connection Submit KYC पर क्लिक करें.

– इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको पहले चरण में अपनी पर्सनल डीटेल देनी है, जैसे नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि.

– दूसरे चरण में आपको ID proof और address proof की स्कैन की हुई कॉपी को यहाँ अपलोड करना होता है.

– तीसरे चरण में आपको कुछ अन्य जानकारी देनी होती है जिसमें आपको अपनी बैंक डीटेल भी देनी होती है. 

– अगले चरण में आपको Declaration देना होता है कि जो जानकारी आपने दी है वो पूरी तरह सही है. 

– इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें. 

आपका फॉर्म आपके द्वारा सिलेक्ट की गई एजेंसी के पास चला जाता है. वहाँ से Approve हो जाने की जानकारी आपको इसी तरह Login करने पर मिलेगी. जब आपका अप्रूवल आ जाए तो आप गैस एजेंसी जाकर वहाँ इसके लिए आगे प्रोसेस कर सकते हैं. 

गैस एजेंसी पर आपको फोटो और दस्तावेज़ की फोटोकॉपी जमा करनी होती है साथ ही गैस कनैक्शन के लिए पैसे भी देना होते हैं. इसके बाद आपको New Gas Connection Allot कर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें :

LPG Connection transfer : शहर बदलने पर कैसे करें एलपीजी कनेक्शन ट्रांसफर ?

Missed Call देकर लें नया गैस कनेक्शन और बुक करें गैस सिलेन्डर

Whatsapp से गैस सिलेन्डर कैसे बुक करें, ऑनलाइन गैस बुकिंग?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *