Thu. Apr 25th, 2024

Air Force में निकली ‘अग्निवीर भर्ती’ 12वी पास युवा करें अप्लाई

air force agniveer bharti

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) को शुरू किया गया था. जिसके तहत चयनित होने वाले युवाओं को अग्निवीर (Agniveer Bharti)  कहा जाएगा. इस साल की पहली Agniveer bharti Indian Air Force के द्वारा शुरू की गई है. जिसके तहत 12वी पास युवा घर बैठे ऑनलाइन आवेदन  कर सकते हैं. 

वायु सेना में जाना यदि आपका सपना है तो आप इसे Agnipath Yojana के जरिये पूरा कर सकते हैं. हाल ही में एयर फोर्स के द्वारा अग्निवीर वायु भर्ती शुरू की है. अग्निवीर वायु में कैसे आवेदन करें और इसके लिए क्या योग्यता है आप इस लेख में जान सकते हैं.

एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2022 (AgniVeer Vayu Bharti 2022) 

Agniveer Vayu एक भर्ती परीक्षा है जिसके माध्यम से आप एयर फोर्स को जॉइन कर सकते हैं. इसके माध्यम से आपका प्रवेश एयर फोर्स में हो जाएगा. जिसके बाद आप अपनी योग्यता के आधार पर आगे बढ़ सकते हैं. ये साल 2022 की पहली अग्निवीर भर्ती है. जिसे एयर फोर्स की तरफ से जारी किया गया है. 

अग्निवीर वायु भर्ती योग्यता (Agniveer Vayu Bharti Eligibility) 

अग्निवीर वायु भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं का ध्यान रखना होता है. 

– आवेदक 12वी पास होना चाहिए. 12वी में फिजिक्स, मैथ और इंग्लिश विषय होने चाहिए तथा कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.

– या आवेदक ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा संबन्धित ट्रेड से किया हो जिसमें उसके कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स हो. 

– या फिर आवेदक ने 50 प्रतिशत अंकों के साथ फीजिक्स, मैथ और इंग्लिश में दो साल का वोकेशनल कोर्स पास किया हो.

– आवेदक अविवाहित पुरुष हो.

– आवेदक की उम्र कम से कम 17.5 साल और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए. 

– आवेदक की ऊंचाई कम से कम 152.5 सेमी होना चाहिए. 

– आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए. 

अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा पैटर्न (Agniveer Vayu Exam Pattern) 

अग्निवीर वायु भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा को रखा गया है. इसमें दो ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. सबसे पहले आपको लेवल 1 की परीक्षा को क्वालिफाइ करना होगा.

 इसके बाद आप दूसरे चरण के लिए चुने जाएंगे.

पहले लेवल में आपसे फिजिक्स, इंग्लिश, मैथ, रिजनिंग और जनरल अवेयरनेस से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे. ये एक ऑनलाइन परीक्षा रहेगी. सही जवाब देने पर एक अंक मिलेगा और गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स काट लिए जाएंगे.

पहले चरण को पार करने वाले कैंडीडेट को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा. इसमें इनका फिजिकल टेस्ट, इंटेलिजेंसी टेस्ट और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. 

इसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिसके आधार पर इनका चयन वायु सेना में किया जाएगा. 

अग्निवीर वायु सैलरी (Agniveer Vayu Salary) 

अग्निवीर वायु भर्ती में अग्निपथ योजना के अनुसार ही सैलरी दी जाएगी. 

– इसमें पहले वर्ष आपको 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

– दूसरे वर्ष आपको 33 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

– तीसरे वर्ष आपको 36,500 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

– चौथे वर्ष आपको 40 हजार रुपये प्रतिमाह वेतम मिलेगा.

– वेतन का 70 प्रतिशत ही आपको सैलरी मिलेगी. शेष सैलरी को सेवा निधि में जमा किया जाएगा. जिसे आपके रिटायरमेंट पर दिया जाएगा.

– अग्निपथ योजना के तहत कार्यकाल 4 वर्षो का रहेगा. जिसके बाद आप परमानेंट होने के लिए भी आवेदन कर सकते है. 

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply in Indian Force for Agniveer?) 

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एयरफोर्स के द्वारा तीन लिंक जारी की गई हैं. इनमें से किसी भी एक पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की फीस 250 रूपए है. 

https://indianairforce.nic.in/

https://www.careerindianairforce.cdac.in/

https://agnipathvayu.cdac.in/AV/

अग्निपथ योजना के तहत आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और वायु सेना का हिस्सा बन सकते हैं. आपको चार साल तक देश सेवा का मौका मिलेगा. इसके साथी आप 4 वर्षो के बाद नियमित होने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. यदि आपका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप आगे भी देश सेवा कर पाएँगे. 

यह भी पढ़ें :

Agnipath Yojana in Hindi : सेना में भर्ती के नए नियम, जानिए कितनी होगी सैलरी, कैसे होंगे परमानेंट?

CRPF से BSF तक जानिए कौन सी सेना करती है किस बॉर्डर की सुरक्षा, क्या हैं काम?

15 अगस्त 2020: कैसे बनीं Indian Army? क्या है भारतीय सेना का इतिहास

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *