Fri. Mar 29th, 2024

Instant PAN Card: 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनवाएं, पैन कार्ड बनवाने का ऑनलाइन तरीका

NRI APAN CARDएनआरआई के लिए पैन कार्ड एक अनिवार्य और आवश्यक दस्तावेज है. (फाइल फोटो)

पैन कार्ड (PAN Card) हमारे लिए एक जरूरी दस्तावेज़ है. इसे बनवाने के लिए हमें कुछ फीस और एक फॉर्म भरना पड़ता है. इसके बाद कुछ दिनों के लिए रुकना होता है जिसके बाद हमें पैन कार्ड (PAN Card) मिलता है. लेकिन इस तरह से पैन कार्ड लेने में आपको काफी समय लग जाता है.

सोचिए कैसा हो की आप पैन कार्ड का फॉर्म भरें और 10 मिनट में आपका पैन कार्ड (Instant PAN Card) बन जाए. अगर ऐसा हो जाए तो आपका काम बहुत आसान हो जाएगा.

10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनवाएं? (PAN Card in 10 Minute)

इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट (Income tax) ने अपने करदाताओं को एक नई सुविधा के रूप में पैन कार्ड जल्दी बनाने की सुविधा दी है. इसकी मदद से आप सिर्फ 10 मिनट में अपना पैन नंबर (PAN Number) पा सकते हैं और इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना है.

इसे बनवाने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट देने की भी जरूरत नहीं है. आपके पास बस आधार कार्ड (Aadhaar Card) होना चाहिए तथा आपको एक एप्लिकेशन फॉर्म (PAN Application form) भरना है जो ऑनलाइन ही फिल करना है.

ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया में आपको अपनी कुछ जरूरी जानकारी देनी होती है, ई केवाईसी करवानी होती है. इसके बाद कुछ मिनट या ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट बाद आपको ई पैन कार्ड मिल जाता है. ये नॉर्मल कार्ड की तरह ही वैलिड है. आप चाहे तो इसका कलर प्रिंट लेकर इसे लेमिनेट करवाकर उपयोग कर सकते हैं.

ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने का प्रोसैस (Online PAN Card Process)

1) इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा.
2) यहां पर आपको Quick Links का ऑप्शन बायीं ओर दिखाई देगा. उसी में Instant PAN through Aadhaar नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
3) इसके बाद Get New PAN पर क्लिक करें.
4) इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना 12 अंकों का Aadhaar Number तथा Captcha Code फिल करना है. इसके बाद I Confirm that पर टिक करके Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करना है.
5) इसके बाद आपके आधार नंबर पर जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर OTP आएगा आपको उस OTP को वेरिफ़ाई करना है.
6) इन्हें वेरिफ़ाई करने के बाद आपको आपकी आधार डिटेल्स वेरिफ़ाई करने के लिए कहा जाएगा.
7) इन डिटेल्स को वेरफ़ाई करने के बाद आपको इंस्टेंट ई पैन जारी हो जाएगा. ये पूरी प्रक्रिया होने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट का समय लगता है. ये आसान और पेपरलेस है.
8) अब आप Check status/Download PAN पर अपना आधार नंबर सबमिट करके पीडीएफ़ के फ़ारमैट में अपना ई पैन डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपने रजिस्टर्ड ई मेल आईडी दिया है तो आपके मेल आईडी पर इसे भेज दिया जाता है.

आप भी 10 मिनट के अंदर अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं. ये प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस और फ्री है. इसमें आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी तरह का कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन यहां पर वही लोग पैन कार्ड बनवा सकते हैं जिन्होंने कभी पैन कार्ड नहीं बनवाया हो, यानी वे व्यक्ति जो पहली बार पैन कार्ड बनवा रहे हैं वही अप्लाई कर सकते हैं.

इसके अलावा यहां वे व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या रजिस्टर्ड है. इनके आधार कार्ड में जन्म तारीख पूरी होनी चाहिए यानी उसमें तारीख/महीना/साल तीनों चीजेंं होनी चाहिए. इन सभी चीजों के होने के बाद ही आप पैन कार्ड के लिए यहां पर अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें ;

Apply Pan Card Online: कैसे और कहां करें पैन कार्ड के लिए अप्लाई?

e pan card: Email पर भी मिल सकता है पैन कार्ड

कैसे अपलोड होंगे DigiLocker में पैन कार्ड-पासपोर्ट और मार्कशीट्स?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *