Tue. Oct 8th, 2024

Kreditbee instant personal loan : अर्जेंट पर्सनल लोन देने वाली ऐप ‘क्रेडिट बी’

पर्सनल लोन चाहिए (Personal loan)? पर्सनल लोन लेने के लिए कोई भी बैंक या संस्था आपकी सैलरी को देखती है और इसके बाद कुछ डॉकयुमेंट आपसे लिए जाते हैं इसके बाद बैंक या संस्था ने आपका लोन अप्रूव किया तो ठीक और नहीं किया तो भी ठीक. लेकिन आप चाहे तो छोटे-मोटे लोन के लिए अपने मोबाइल से ही अप्लाई कर सकते हैं और तुरंत लोन (Instant loan) ले सकते हैं. इसके लिए प्ले स्टोर पर कई सारी ऐप है जिसमें एक फेमस और भरोसेमंद ऐप है क्रेडिट बी (KreditBee instant loan).

क्रेडिट बी क्या है? (Kreditbee instant personal loan)

क्रेडिट बी एक ऐप है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर आपको तुरंत लोन मिल जाता है. इस ऐप पर लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डॉकयुमेंट की जरूरत नहीं होती. आपको यहाँ पर लोन लेने के लिए बस आधार कार्ड और पैन कार्ड चाहिए. इसके अलावा आपका खुद का अकाउंट होना भी जरूरी है जिसमें आप लोन के पैसों को लेंगे.

क्रेडिट बी से लोन कैसे लें? (How to take instant loan with kreditbee app?)

क्रेडिट बी से लोन लेने के लिए सबसे पहले क्रेडिट बी ऐप (Kreditbee apk) को डाउनलोड करें और इसे इन्स्टाल करें. (https://www.kreditbee.in/)

– इसको इन्स्टाल करने के बाद आपको इसे अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये लॉगिन करना है. इसके बाद ये आपसे आपका नंबर माँगेगा जिस पर एक ओटीपी आएगा आपको वो नंबर इसमें लिखना है.

– इसके बाद एक नया पेज इस ऐप के अंदर खुलेगा उसमें ये आपसे कहेगा की आप अब लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन आपको अपना ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड तैयार रखना पड़ेगा. इसमें नीचे की तरफ एक ऑप्शन Get Instant Approval दिखाई देगा. आपको उस पर क्लिक करना है.

– इसके बाद एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपना first name और last name फ़िल करना है जो आपके पैन कार्ड में लिखा हुआ है. इसके बाद आपको इसमें अपनी जन्म तारीख और जेंडर फिल करना है. इसके बाद आपको अपने एरिया का पिनकोड और मंथली इनकम बतानी है.

– इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड पर लिखा पैन नंबर इसमें फिल करना है और कन्फ़र्म करके नैक्सट पर क्लिक करना है. इसके बाद ये आपके द्वारा भरी गई सारी डीटेल आपको एक बार और बताएगा. इसे वेरिफ़ाई करके सबमिट करें.

– इसके बाद ये ऐप आपकी जानकारी को प्रोसैस करेगा और बताएगा की आपको लोन मिल पाएगा या नहीं. अगर इस ऐप पर बोल दिया जाता है की आप लोन ले सकते हैं तो Continue to apply पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक फॉर्म खुलता है. इसमें KYC Document जो पहला ऑप्शन है उस पर क्लिक करें और इसमें मांगी गई आधार और पैन की डीटेल को फिल करें. इसके बाद confirm and continue पर क्लिक करें.

– इसे पूरा करने के बाद आपको Basic information के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब इसमें जो आपकी पर्सनल डीटेल मांगी गई है वो आपको फिल करनी है. और Continue पर क्लिक करना है. इसके बाद आपसे Reference Contact मांगे जाएंगे. इसमें आपको अपने पेरेंट्स के कांटैक्ट नंबर लिखने हैं. ये सभी जानकारी फिल करके फॉर्म को सबमिट कर दें. आपका लोन के लिए फॉर्म सबमिट हो जाएगा.

– इसके बाद आप जिस पेज पर है उसी पर Refresh का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. आपको कितना लोन मिलेगा यहाँ पर पता चल जाएगा. आपको जितना भी लोन मिलेगा वो unlock रहेगा आप उस पर Get now पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको बता दिया जाएगा की लोन कितने दिन में वापस लिए जाएगा और लोन की कितनी ईएमआई आएगी, कितना ब्याज लगेगा. इसके बाद Get it now ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपसे जिस अकाउंट में आप पैसे चाहते हैं उसकी डीटेल जैसे जैसे अकाउंट नंबर, आईएफ़एससी कोड मांगे जाएंगे. इसके बाद Add account पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.

– इसके बाद आपको Esign वेरिफिकेशन करना होता है जिसके लिए आपको NSDL के webpage पर रेफर किया जाता है. यहाँ पर आकार आप अपना आधार नंबर डालें. उस आधार नंबर पर जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर एक ओटीपी आएगा उसे यहाँ पर एंटर करें और आपका लोन लेने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा. लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में आ जाएगी.

यह भी पढ़ें :

Tejas Express train : देश की प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस, हवाई जहाज की तरह मिलती हैं सुविधाएं

RBI Video KYC : बैंक विडियो केवाईसी क्या है, कैसे करें?

Amul franchise : अमूल फ्रेंचाइजी कैसे लें, निवेश तथा कमाई

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *