Wed. Apr 24th, 2024

iPhone का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर और कीमत?

iPhone को खरीदना कई लोगों का सपना होता है लेकिन शिकायत ये होती है की उसकी कीमत काफी ज्यादा होती है. लेकिन अब apple ने आपकी इस शिकायत को दूर करने का समाधान भी खोज लिया है. Apple ने अब एक सस्ता iPhone (Cheapest iphone) लॉंच कर दिया है जिसे आम आदमी खरीद सकता है. हालांकि इसकी कीमत इतनी कम भी नहीं है की ये आम बजट फोन को टक्कर दे सके.

सबसे सस्ता आईफोन (Cheapest iphone model)

एप्पल ने इस साल अपने सबसे सस्ते iPhone SE का नया वर्जन iPhone SE 2020 लॉंच किया है. ये फोन आपको तीन कलर वेरिएंट और दो स्टोरेज में मिल जाता है. ये एक कम बजट वाला फोन है जिसमें काफी सारे iPhone के फीचर हैं जो आपका दिल जीत लेते है.

iPhone SE 2020 के फीचर (Cheapest iphone SE 2020 feature)

iPhone SE 2020 इस समय आ रहे स्मार्टफोन को टक्कर तो नहीं दे सकता लेकिन ये आपको कम बजट में apple की ब्रांडिंग वाला फोन जरूर दिला सकता है. अगर आप apple का फोन लेने के शौकीन हैं और कम बजट में नया आईफोन खरीदना चाहते हैं ये फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.

आईफोन एसई 2020 डिस्प्ले (iPhone SE 2020 Display)

इस फोन में 4.7 इंच का रेटिना डिस्प्ले दिया हुआ है. ये एक LCD डिस्प्ले है जो आईफोन 11 में आता है. इस स्मार्टफोन में Apple A13 Bionic processor आता है. फोन में नॉर्मल डिस्प्ले है. अगर आप इसमें बेजल डिस्प्ले के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसमें बेजल डिस्प्ले नहीं मिलता है. फोन को अनलॉक करने के लिए टच आईडी दिया हुआ है.

आईफोन एसई 2020 कैमरा (iPhone SE 2020 Camera)

आईफोन एसई 2020 के कैमरा की बात करें तो इसमें इसमें सिर्फ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर f/1.8 है. इस फोन में एक कैमरे से ही पोर्ट्रेट मोड का ऑप्शन दिया गया है. पोर्ट्रेट मोड के साथ ही इसमें 6 तरह के लाइटिंग इफैक्ट दिये गए हैं. इस फोन में आप 4K विडियो 30fps के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं.

आईफोन एसई 2020 सिक्योरिटी (iPhone SE 2020 Security)

इस फोन में सिक्योरिटी के तौर पर टच आईडी दी हुई है जो आईफोन 7 में आया करती थी. इस फोन की खास बात ये है की ये फोन वाटर और डस्ट प्रूफ है. कंपनी ने दावा किया है की आप इसे 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रख सकते हैं.

आईफोन एसई 2020 कीमत (iPhone SE 2020 Price and battery)

इस फोन को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसका बेस वेरिएंट 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है. दूसरे वेरिएंट की कीमत 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके बेस प्राइज़ की कीमत 42500 रुपये है. कंपनी के मुताबिक ये फोन वायरलेस और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. आप इसे आधे घंटे में 50 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं. फोन में connectivity के लिए डुयल सिम सपोर्ट दिया हुआ है. इसमें एक ई सिम दी है जबकि दूसरा आप फिजिकल सिम लगा सकते हैं. इसमें वाईफाई 6 का सपोर्ट भी दिया हुआ है.

यह भी पढ़ें :

Realme X50 Pro 5G Review : लॉंच हुआ भारत में पहला 5G स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A51 Review : शानदार फीचर के साथ बेहतरीन Quad Camera Smartphone

Honor 9X Review : कम बजट में बेस्ट पॉप अप कैमरा स्मार्टफोन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *