Fri. Mar 29th, 2024

सस्ती दवाइयाँ चाहिए तो डाउनलोड करें ये एप, भारत सरकार ने किया लांच

jan aushadhi sugam app

शरीर में कोई बीमारी होने पर हम सभी डॉक्टर के पास जाते हैं. डॉक्टर हमारे इलाज के लिए हमें दवाईयां लिखकर देता है. जब हम दवाइयां लेने जाते हैं तो वे काफी महंगी होती हैं. लेकिन अब आप सिर्फ एक एप के जरिये सस्ती दवाइयां अपने घर के पास ही ढूंढ पाएंगे. भारत सरकार ने Jan Aushadhi Sugam App लांच किया है. जो सस्ती दवाइयों को खोजता है.

जन औषधि सुगम क्या है? (Jan Aushadhi Sugam App in Hindi)

Jan Aushadhi Sugam एक एप है जिसे भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है. भारत सरकार ने इसे Bureau of Pharma PSUs of India (BPPI) के साथ मिलकर तैयार किया है. इस पर आप अपनी जरूरत की दवा को सर्च कर सकते हैं. उसकी कीमत देख सकते हैं और साथ ही ये भी पता लगा सकते हैं कि वो दवाई आपके नजदीक कहाँ पर मिल रही है.

जन औषधि सुगम कैसे काम करता है? (How Jan Aushadhi Sugam App Works?)

भारत में सभी को सस्ती दवाई मिले और गरीबों का इलाज आसानी से हो सके. इस उद्देश्य से साल 2008 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत ही देशभर में जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं. इन जन औषधि केन्द्रों पर आपको जेनेरिक दवाइयाँ मिलती हैं जो सस्ती और असरदार होती हैं. इनकी कीमत मार्केट में मिलने वाली दवाइयों से काफी कम होती हैं.

इन्हीं दवाइयों और जन औषधि केन्द्रों को जन औषधि सुगम पर लिस्ट किया गया है. ताकि आपको सस्ती जेनेरिक दवाइयाँ खरीदने के लिए भटकना न पड़े. आप घर बैठे सिर्फ जन औषधि सुगम एप पर दवाई का नाम लिखें. इसके बाद वो दवाई कितने की है, कहाँ पर मिलेगी? ये सारी डीटेल आपके सामने आ जाएगी.

जन औषधि सुगम एप डाउनलोड

Jan Aushadhi Sugam App को Download करना चाहते हैं तो आप प्लेस्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ये पूरी तरह फ्री है. यदि आप सीधे यहीं से इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां हम आपके साथ जन औषधि सुगम एप की download link शेयर कर रहे हैं. इस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Jan Aushadhi Sugam App Download Link : https://bit.ly/3d89eGA

सस्ती दवाई कहाँ मिलेगी? (How to find generic medicine?)

सस्ती दवाई कहाँ मिलेगी इसका जवाब आपको जन औषधि सुगम एप के अंदर मिलेगा. इसे उपयोग करने के लिए सबसे पहले एप को डाउनलोड करें और फिर नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– एप को ओपन करें.
– एप पर आपको Search Medicine का ऑप्शन दिखाई देगा.
– यहाँ पर अपनी दवाई का नाम लिखकर सर्च करें.
– आपके सामने दवाई की कीमत और उसकी उपलब्धता का विवरण आ जाएगा.
– उसी के नीचे आपको ये भी बता दिया जाएगा कि आपके नजदीकी कौन से जन औषधि केंद्र पर वो दवाई उपलब्ध है.
इस तरह आप जन औषधि सुगम एप का इस्तेमाल करके सस्ती जेनेरिक दवाइयाँ ढूंढ सकते हैं.

जन औषधि सुगम के फायदे (Jan Aushadhi Sugam App Benefits)

जन औषधि सुगम एप यदि आप डाउनलोड करते हैं तो आपको कई सारे फायदे मिल जाएंगे.
– यहाँ से आप सस्ती दवाइयाँ ढूंढ सकते हैं.
– आपका महंगी दवाइयों पर होने वाला खर्च बच जाएगा.
– आप अपने नजदीक में कौन सा जन औषधि केंद्र है उसे खोज सकते हैं.
– आप दवाई की कीमत इस एप पर देख सकते हैं.
– आपकी जरूरत की दवाई जेनेरिक रूप में उपलब्ध है या नहीं आप इस बात का पता भी इस एप पर लगा सकते हैं.

जन औषधि सुगम एप भारत सरकर द्वारा लांच किया गया एक बहुत ही बढ़िया एप है. यदि आप दवाइयों के खर्चों से परेशान हैं तो ये एप आपके खर्च को कम करने में काफी मदद कर सकता है. भारत में जेनेरिक दवाइयाँ मार्केट में मिलने वाली दवाइयों से 50 से 80 प्रतिशत कम दामों पर मिलती है. मतलब जो दवाई मार्केट में 500 रुपये की मिलती है वो जन औषधि केन्द्रों पर 100 या 200 रुपये के बीच मिल जाती है. इसलिए आप इस एप को जरूर इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें :

Jan Aushadhi kendra : प्रधानमंत्री जन औषधि योजना क्या है, जन औषधि केंद्र कैसे खोलें ?

Fig or Anjeer benefits: विटामिंस का खजाना हैं भीगे हुए अंजीर

Spinach benefits in winter: सर्दियों में जमकर खाएं पालक, एक प्लेट सब्जी दूर करेगी कई बीमारियां

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *