Fri. Apr 19th, 2024

Jan Samarth Portal : 13 तरह के लोन के लिए एक जगह से करें अप्लाई

jan samarth portal kya hai

भारत सरकार साल 2022 में एक खास प्लेटफॉर्म लेकर आई है जिसका नाम जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) है. ये एक सरकारी प्लेटफॉर्म हैं जहां पर आप 13 योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर ले सकते हैं. जन समर्थ पोर्टल क्या है? जन समर्थ पोर्टल के क्या फायदे हैं? ये सारी जानकारी आप इस लेख में पढ़ सकते हैं.

जन समर्थ पोर्टल क्या है? (Jan Samarth Portal Kya hai?) 

Jan Samarth Portal भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल है. इस पोर्टल पर चार अलग-अलग कैटेगरी के तहत आप 13 योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. जन समर्थ पोर्टल पर आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है और आप बिना बैंक का चक्कर लगाए, बिना किसी झंझट के बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं.

जन समर्थ पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Jan Samarth Portal Registration Process)

जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से लोन पाने के लिए आपको सबसे पहले Jan Samarth Portal Registration करना होगा. इसके बाद आप Loan apply कर सकते हैं.

– इसके लिए सबसे पहले जन समर्थ पोर्टल पर जाएं.
– इसके बाद आपको ऊपर की तरफ ही Registar का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड फिल करना है.
– अब आपके दिये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा इसे फिल करें.
– इसके बाद आपको अपनी Email ID फिल करनी है.
इस तरह आपका Registration पूरा हो जाता है.

Jan Samarth Portal Loan Apply कैसे करें?

आपने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.
– सबसे पहले लॉगिन करें.
– इसके बाद लोन की कैटेगरी में से लोन को चुनें.
– अब उस Loan Eligibility को चेक करे.
– Eligibility Check करने के लिए ये आपसे कुछ सवाल पूछेंगे जिनके आपको जवाब देने होंगे.
– इसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि कितना लोन, कितने समय के लिए मिल पाएगा और EMI कितनी रहेगी.

इसके बाद बारी आती है लोन के लिए अप्लाई करने की.

– जिस पेज पर आपको लोन की डीटेल बताई जाएगी उसी पर आपको आगे प्रोसेस करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा. आप Proceed पर क्लिक करें.
– अगले पेज में Continue पर क्लिक करें.
– इसके बाद Proceed पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको हर पेज को पढ़कर अपनी सहमति देनी होगी.
– इसके बाद आपको अपनी PAN Detail देनी है.
– इसके बाद Udyam Aadhar की डीटेल देनी है. यदि आपके पास नहीं है तो आप इसे छोड़ भी सकते हैं.
– अगले पेज पर आपको अपनी आधार डीटेल देनी है.
– इसके बाद आपको अपनी Sale और GST के बारे में जानकारी देनी है.
– इसके बाद आपको अपनी Bank Details के बारे में बताना है.
– इसके बाद आपको अपनी बिजनेस की डीटेल देनी है.
– इस तरह आपका Bank Loan Registration पूरा हो जाता है.

इस प्रोसेस के बाद बारी आती है बैंक सिलेक्ट करने की जिसके द्वारा आपको लोन मिलने वाला है. अगले पेज पर आपको उन सभी बैंक की लिस्ट दी जाती है जो आपको लोन दे सकती है.

इसमें ये भी बताया जाता है कि कौन सी बैंक आपको कितना लोन दे सकती है. जिस भी बैंक से आपको कम ब्याज पर ज्यादा लोन मिल रहा हो आप उसे सिलेक्ट कर सकते हैं और उससे अप्रूवल ले सकते हैं.

अप्रूवल मिलने के बाद आपको अपना अप्रूवल लेटर लेकर और जरूरी दस्तावेज़ लेकर बैंक की ब्रांच में जाना है. बैंक वेरिफिकेशन होने के बाद आपको लोन दे देगी.

जन समर्थ पोर्टल की योजना लिस्ट (Jan Samarth Portal Yojana List) 

जन समर्थ पोर्टल पर लोन लेने के लिए करीब 13 योजनाओं को लिस्ट किया गया है. इन सभी योजनाओं में भारत के नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और लोन ले सकते हैं. इन्हें 4 कैटेगरी में बांटा गया है.

Education Loan
– Central Sector Interest Subsidy (CSIS)
– Padho Pardesh (Padho Pardesh)
– Dr Ambedkar Central Sector Scheme (Dr Ambedkar)

Agriculture loan
– Agri Clinic and Agribusiness centers Scheme
– Agriculture marketing Infrastructure
– Agriculture Infrastructure fund

Business loan
– Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP)
– Star Weaver Mudra Scheme (SWMS)
– Pradhan Mantri MUDRA Yojna (PMMY)
– Pradhan Mantri Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Scheme (PM SVANidhi)
– Self Employment Scheme for Rehabilitation of Manual Scavengers (SRMS)
– Stand Up India Scheme (StanUpIndia)

Livelihood loan
– Deendayal Antyodaya Yojana-National Rural Livelihoods Mission

इन सभी योजनाओं के तहत आप जन समर्थ पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं और लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बिजनेस से लेकर पढ़ाई तक यहाँ पर 13 लोन है जिनमें आप बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Collateral loan : कोलैटरल लोन क्या होता है?

Home Loan Tax Rebate: होम लोन पर खत्म हुई टैक्स छूट, लेकिन इन सेक्शन से मिलेगा फायदा

Aadhaar Card Loan : आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *