Fri. Apr 19th, 2024
jio phone next price

जियो ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Jio Phone Next को भारत में लांच कर दिया है. इसके साथ ही इसकी कीमतों और फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है. आप इसे Cash और EMI के ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. जियो फोन नैक्सट की कीमत, जियो फोन नैक्सट के फीचर्स इन सभी के बारे में आप इस लेख में जानेंगे.

जियो फोन नैक्सट की जानकारी (Jio Phone Next in Hindi) 

Jio Phone Next जियो के द्वारा लांच किया गया पहला स्मार्टफोन है जो 4जी, टच फोन होगा. जियो ने इसे गूगल के साथ मिलकर भारत में तैयार किया है. कीमत के लिहाज से इसे देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन माना जा रहा है. इसमें कई सारे खास फीचर्स हैं और इसकी कीमत भी काफी कम है.

jio phone next photo

जियो फोन नैक्सट के स्पेसिफिकेशन (Jio Phone Next Specification) 

जियो फोन नैक्सट में काफी सारे कमाल के स्पेसिफिकेशन हैं जो इसे बेहतरीन स्मार्टफोन बनाते हैं.

Jio Phone Next Display

Jio Phone Next के Display की बात की जाए तो ये 5.45 इंच का HD+ Screen है. जो 720×1440 Resolution के साथ आता है. इसकी Display Corning Gorilla 3 की प्रोटेक्शन के साथ आती है.

Jio Phone Next Camera

इस फोन के कैमरा की बात की जाए तो इसमें फ्रंट में 8 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है जो काफी सारे फिल्टर के साथ आता है. वहीं इसमें रियर कैमरा 13 मेगा पिक्सल का दिया गया है. जिससे आप 1080 Pixel की वीडियो 30FPS के साथ शूट कर सकते हैं.

Jio Phone Next Memory

जियो फोन नैक्सट की मेमोरी की बात की जाए तो इसमें आपको 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसके साथ इसमें आपको 2 जीबी की रैम मिलती है. इसमें आप 512 जीबी तक का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं.

– जियो फोन नैक्सट में आपको 3500 mAH की Removable बैटरी मिलेगी.
– इसमें Qualcomm Snapdragon QM215 Processor दिया गया है.
– आप इसमें दो सिम का उपयोग कर सकते हैं. पहली सिम आपको 4जी उपयोग करना होगी. दूसरी आप 2जी या 4जी कर सकते हैं.

jio phone next photo 2

जियो फोन नैक्सट के फीचर्स (Jio Phone Next features) 

जियो फोन नैक्सट में फीचर्स की बात करें तो यूजर्स के लिए इसमें कई सारे फीचर्स दिये गए हैं.
– आप इसमें बोलकर कुछ भी सर्च कर सकते हैं. Google Voice Assistant काफी अच्छे से काम करता है.
– आप गूगल पर जो कुछ भी सर्च करेंगे उसे किसी भी भाषा में फोन से ट्रांस्लेट करवा सकते हैं.
– आप चाहे तो किसी दूसरी भाषा में लिखी चीज को कैमरे में स्कैन करके उसे ट्रांस्लेट कर सकते हैं.
– आपको फोन पर जो लिखा हुआ दिख रहा है. आप उसे फोन से बुलवा भी सकते हैं.
– रात में अच्छी फोटो लेने के लिए Night Mode दिया गया है.
– सेल्फी लेने के लिए कई सारे बेहतरीन फिल्टर दिये गए हैं.
– ढेर सारे जियो और गूगल एप का सपोर्ट मिलता है.
– इसमें आपको भारतीयों के लिए विशेष तौर पर डिज़ाइन किया हुआ ऑपरेटिंग सिस्टम प्रगति ओएस मिलता है.

जियो फोन की कीमत कितनी है? (Jio Phone Next Price in India) 

अभी तक हर व्यक्ति के मन में यही सवाल है कि आखिर जियो फोन नैक्सट कितने का है? तो जियो की तरफ से इसकी कीमत 6499 रुपये रखी गई है. इस कीमत पर आप इसे मार्केट से खरीद सकते हैं. लेकिन इसके साथ ही जियो ने इसे खरीदने के लिए कई तरह की स्कीम भी जारी की है. आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं जो सिर्फ 300 रुपये से शुरू होती है.

जियो फोन नैक्सट ईएमआई (Jio Phone Next EMI Plan) 

जियो फोन नैक्सट को ईएमआई पर लेने के लिए आपको पहले 1999 रुपये (Jio Phone Next Down payment) देने होंगे और उसके साथ ही आपको 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देने होंगे. इसके बाद आपको नीचे दिये गए ईएमआई प्लान में से किसी एक को चुनना होगा.

jio phone next emi plan

Always On Plan

300 रुपये प्रतिमाह : इसमें 24 महीनों तक ईएमआई देनी होगी. आपको एक महीने के लिए 5 जीबी डाटा और 100 मिनट प्रतिमाह मिलेंगे.

350 रुपये प्रतिमाह : इसमें 18 महीने तक ईएमआई देनी होगी. आपके 1.5 जीबी डाटा डेली और अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलेंगे.

Large Plan

450 रुपये प्रतिमाह : इसमें 24 महीने तक ईएमआई देनी होगी. रोजाना आपको 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी.
500 रुपये प्रतिमाह : इसमें 18 महीने तक ईएमआई देनी होगी. रोजाना 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी.

XL Plan

500 रुपये प्रतिमाह : इसमें 24 महीने तक ईएमआई देनी होगी. रोजाना आपको 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी.
550 रुपये प्रतिमाह : इसमें 18 महीने तक ईएमआई देनी होगी. रोजाना 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी.

XXL Plan

550 रुपये प्रतिमाह : इसमें 24 महीने तक ईएमआई देनी होगी. रोजाना आपको 2.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी.
600 रुपये प्रतिमाह : इसमें 18 महीने तक ईएमआई देनी होगी. रोजाना 2.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी.

इन सभी प्लान के साथ आप जियो फोन को ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इनमें आपको जियो फोन नैक्सट भी मिल जाएगा और आपका रिचार्ज भी हो जाएगा. बस आपको समय पर अपनी ईएमआई देनी होगी.

जियो फोन नैक्सट की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ें :

Jio Case study: जियो कैसे बनी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी

Jio Phone 2 : जियो फोन 2 कैसे खरीदें, कीमत और फीचर

Free jio DTH & TV : जियो गीगा फाइबर, फ्री जियो सेट टॉप बॉक्स डीटीएच की जानकारी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *