Fri. Apr 26th, 2024
ध्यान रखें स्पेशलिस्ट लोग कभी नौकरी नहीं ढूंढते, बल्कि कंपनियां पैकेज लेकर उनके आगे-पीछे घूमती हैं. (Image: Pixabay)ध्यान रखें स्पेशलिस्ट लोग कभी नौकरी नहीं ढूंढते, बल्कि कंपनियां पैकेज लेकर उनके आगे-पीछे घूमती हैं. (Image: Pixabay)

इंडिया में फ्रेशर्स के लिए (fresher job tips in hindi) लाखों जॉब (Job tips) हर साल आती हैं, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जो या तो कैंपस सिलेक्शन में बेहतर मंजिल हासिल कर लेते हैं या फिर अपने नेटवर्क के चलते नौकरी के सर्कल में प्रवेश कर जाते हैं. आपने देखा होगा कि हर साल लाखें युवा अपना डिग्री, डिप्लोमा कोर्स कर नौकरी की तलाश करते हैं लेकिन ना नौकरी मिलती है और ना ठीक से सैटल हो पाते हैं. 

गला काट कॉपिटिशन के बीच (how to search job) नौकरी पाने का यह (Naukri tips and tricks in hindi) रास्ता आसान नहीं होता. लेकिन इंटरनेट की दुनिया, जॉब अलर्ट करने वाले (Free Job alert) कई पोर्टल्स ने जॉब की संभावनाओं के आकाश को और व्यापक किया है.

आइए जानते हैं कुछ ऐसी (job successful tips in hindi) जॉब टिप्स जिसे अपनाकर आप आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं. बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है ऐसे क्षेत्र का चुनाव जिसमें इकॉनॉमी बढ़ेगी.

1-आमतौर पर कोर्स (carrier job alert) का चुनाव करते समय हम ऐसे सेक्टर की शिक्षा हासिल करते हैं जो हमारी रुचि के हिसाब से होता है, जाहिर है रुचि के हिसाब से करियर बनाना (career tips for students) आपको नई दुनिया में प्रवेश दिलाता है और आपका मन भी लगता है. लेकिन 10 से पहले तक दिमाग ऐसा लगाएं कि भविष्य में सेक्टर के विस्तार और संभावना के हिसाब से करियर का चुनाव करें.

जरूर पढ़ें :  आपकी कंपनी में हिंट हो जाएंगे आप, गजब हैं ये ट्रिक्स

2- मन का करें लेकिन ऐसा ना कर बैठें कि उस सेक्टर में जीने के लिए पैसा निकालना ही मुश्किल हो जाए. (career guidance tips for students) बहुत सोच-समझकर देखें कि भविष्य में किस सेक्टर से इकॉनॉमी में बूम आएगा या इकॉनॉमी में किस सेक्टर में बूम आएगा. सरकार की नीतियों को समझें और जहां विकास की संभावना हो ऐसी दुनिया का हिस्सा बनें. जाहिर है उभरती और भविष्य की दुनिया को बनाने वाले सेक्टर्स का कोर्स करें.

3- हमेशा किसी सेक्टर या फील्ड का एक्सपर्ट बनें. आधा-अधूरा ज्ञान किसी काम का नहीं है. पहले इंजीनियरिंग और बाद में हिंदी में एमए यह किसी काम का नहीं. प्लंबर भी बनें तो स्मार्ट बनें और अपने काम का विशेषज्ञ बनें. छोटे से छोटे एक्सपर्ट की भी मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड होती है. (career advice to students) डॉक्टरी से लेकर आईटी तक हर क्षेत्र में स्पेशलिस्ट होते हैं. ध्यान रखें स्पेशलिस्ट लोग कभी नौकरी नहीं ढूंढते, बल्कि कंपनियां पैकेज लेकर उनके आगे-पीछे घूमती हैं. 

फेसबुक के संस्थापक मार्के जुकरबर्ग ने कहा है- (Mark Zuckerberg Facebook Founder Quotes in Hindi) 

आप यदि उस चीज को करना चाहते हैं जिसे लेकर आपके अंदर जुनून है तो फिर आपको किसी मास्टर प्लान की जरूरत नहीं है. चीजें आपके हिसाब से होंगी और जैसी होंगी वह वैसी ही होंगी जैसे किसी मास्टर ने प्लान किया हो. 

4- हमेशा इकॉनॉमी, बिजनेस और जॉब व करियर संबंधी सूचनाओं पर नजर बनाएं रखें. जिस इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं उसे लेकर पूरी तरह अपडेट रहें. ध्यान रखें अपडेट नहीं रहेंगे तो आउटडेटेड हो जाएंगे. (best job search tips) मोबाइल की दुनिया आपके हाथ में है, एक क्लिक में पूरा करियर ग्राफ आप हासिल कर सकते हैं.

5- जानकारी होना अच्छी बात है लेकिन बिना नेटवर्क के सारी जानकारी व्यर्थ है. यह कोरी लफ्लाजी है. यदि आप सीए बनना चाहते हैं या कलेक्टर तो सबसे पहले इन लोगों के सर्किल में प्रवेश कर जाइए. (why is networking important in looking for a job?) नेटवर्क में आइए. नेटवर्क में आएंगे तो कॉल कनेक्ट होगा अन्यथा नेटवर्क एरिया से बाहर के व्यक्ति ना कॉल कर पाते हैं ना उन्हें कोई कॉल करता है. बेहतर है आप बात को समझ पा रहे हैं.

6- सोशल मीडिया पर अपने जॉब, इंडस्ट्री और सेक्टर की सूचनाओं को लेकर अपडेट रहे हैं. (social media for job hunting) शेयर करते रहें और इस बात के लिए मानसिक रूप से तैयार हो जाएं कि बस आप चुने हुए सेक्टर में नौकरी के लिए ही बनें हैं.

जरूर पढ़ें :  Google और Twitter पाएं जॉब, ये है फंडा

7- जॉब में प्रवेश दिलाता है एक अच्छा सीवी. इसे आप रिज्यूमे भी कह सकते हैं. अपने रिज्यूमे को ऐसे तैयार करें कि फर्स्ट इंप्रेशन ही शानदार हो. (resume for job interview) ध्यान रखें यह इसलिए जरूरी है क्योंकि गलाकाट (Job Hunting Tips) प्रतियोगिता और बेतहाशा भीड़ आपके पीछे चली आ रही है. आपका रिज्यूमे ही आपको उस व्यक्ति में शामिल करेगा जो नौकरी पाने वाला है.

8- सेक्टर के हिसाब से कोर्स करने, उस इंडस्ट्री को लेकर एक रिसर्च करने और भविष्य की संभावना तलाशने और एक बेहतर रिज्यूमे बनाने के बाद जरूरी होता है उस सेक्टर से संबंधित टॉप 10 कंपनियों की तलाश करना और सबसे पहले वहां इंटर्नशिप और ट्रेनी बनने का गोल सेट करना.

9- ध्यान रखें कुछ भी करने से बेहतर है एक बेहतर कंपनी में इंटर्नशिप करना. बड़ा ब्रांड बड़ा होता है, उसकी कीमत तत्काल में नहीं बल्कि भविष्य में नजर आती है. कंपनी को चुनिए और उसमें एंट्री मारने का गोल सेट कीजिए. 

10- जब तक जॉब मिल ना जाएं तब तक चैन से ना बैठें. सबसे बड़ी कमजोरी होती है दूसरे पर निर्भर हो जाना की कोई दूसरा व्यक्ति हमारी नौकरी लगाकर देगा. ये जो जुगाड़ प्रवृत्ति है उससे बाहर आइए. रोज नई सुबह होती है और तब तक प्रयास कीजिए जब तक नौकरी ना मिल जाए. 

11- जॉब मिल गई या कहीं फ्रेशर लग गए तो छ माह तो तबियत से काम कीजिए. दिन-दुनिया भूल जाइए और सातवे महीने से उस जॉब में आगे की सीढ़ी चढ़ने के बारे में सोचिए. ध्यान रखें बहती नदी की तरह बनें, ना कि तालाब की तरह भरे हुए पानी की तरह . स्कील बढ़ाते रहेंं और नेटवर्किंग स्ट्रॉन्ग रखें.   

यह भी पढ़ें :

लाखों का आदमी बना देंगे ये कोर्स

ऑफिस में कैसे बनें बेस्ट? तरीके आजमाकर देखें

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *