Wed. Apr 24th, 2024

कन्या राशि के जातकों का स्वभाव, करियर, पैसा और लव लाइफ

कन्या राशि के जातक (Kanya rashi jatak) नाजुक स्वभाव के होते हैं. इन्हें ज़िन्दगी की गहरी समझ होती है और ये हर छोटी से छोटी बातों (kanya rashi character) का ध्यान रखते हैं. अगर कोई भी ऐसा व्यक्ति जो ज़िन्दगी को लेकर सीरियस है उनकी कन्या राशि वालों के साथ खूब जमती है.ये अपनी ज़िन्दगी में हर बात की सावधानी रखते हैं.

कन्या राशि के लोगों का स्वभाव (Virgo characteristic in hindi)

कन्या राशि के लोगों के स्वभाव (kanya rashi ke logo ka swabhav) की बात करें तो ये रूढ़िवादी और संगठित चीजों को पसंद करते हैं. कन्या राशि के लोग ज़िन्दगी को लेकर बहुत ही सुलझे होते हैं लेकिन कभी ये उलझ भी जाए तो अपने मन की सख्ती से उस उलझन से निकल जाते हैं. ये अपने लक्ष्य और सपनों को पाकर ही दम लेते हैं. कन्या राशि के जातक हमेशा दूसरों की सेवा करने और दुसरों को खुश रखना चाहते हैं. इसके अलावा ये कभी-कभी समालोचक और अत्यधिक चिंतित भी हो सकते हैं.

कन्या राशि के जातक : प्रेम जीवन (Kanya rashi love life)

कन्या राशि के जातक को उनके साथियों द्वारा वांछनीय महसूस करे जाने की जरूरत होती है. ये एक उत्कृष्ट प्रेमी होते हैं. कन्या राशि के जातक अपने साथी की जीवन की महत्वपूर्ण जरूरतों को ज़्यादा महत्व देते हैं. वे बहुत ही वफादार और साथी को समर्पित होते हैं. वे प्यार के प्रत्यक्ष विवरण के इच्छुक नहीं होते हैं.

कन्या राशि के जातक : परिवार एवं मित्र (Kanya rashi family and friends)

आप किसी भी राशि के हो लेकिन आपकी लाइफ में एक कन्या राशि का मित्र होना बेहद जरूरी है. अगर आपके पास कन्या राशि का कोई मित्र है तो आप अपने आप को भाग्यशाली समझ सकते हैं क्योंकि ये आपके उलझे हुए जीवन को बेहद आसानी से सुलझा सकते हैं और आपको जीवन जीने के नए तरीके सीखा सकते हैं. कन्या राशि के जातक अपने परिवार का बहुत ध्यान रखते हैं. अपने बुजुर्गों की खूब सेवा करते हैं. ये बहुत ही अच्छे माता-पिता भी बनते हैं. हालांकि माता-पिता के तौर पर ये अपने प्यार को ज़्यादा इजहार नहीं करते बस ठोस कृत्यों के माध्यम से ये उसका इजहार करते हैं.

कन्या राशि के जातक : करियर (Kanya rashi career option)

कन्या राशि के जातकों में करियर की बात की जाए तो इन्हें संगठन की आवश्यकता वाली नौकरी अच्छी लगती है. अगर किसी का कोई काम न बन रहा हो या वैसा न हो रहा हो जैसा आप चाहते है तो उसे करवाने के लिए कन्या राशि के लोग बेहतर होते हैं. इन्हें पुस्तकों और कला से प्रेम होता है. कन्या राशि के लिए संभव करियर ऑप्शन नर्स, डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक, शिक्षक, लेखक और आलोचक हैं. कन्या राशि के लोग पैसे के प्रबंधन में भी काफी अच्छे होते हैं क्योंकि ये ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करते. हालांकि ये समय-समय पर अपने लिए कुछ बढ़िया खरीदना चाहते हैं लेकिन सिर्फ जरूरत होने पर.

कन्या राशि के पुरूष को कैसे आकर्षित करें? (Kanya rashi purush kaise akarshit kare?)

अगर आप कन्या राशि के पुरूष को आकर्षित करना चाहती हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि इन्हें क्या पसंद है. इन्हें हर चीज को सही तरीके से करना पसंद होता है. ये साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखते हैं. इन्हें ऐसे व्यक्ति पसंद होते हैं जो इनकी जरूरत का सम्मान करें. आप इस बात का ध्यान भी रखें कि कन्या राशि के जातकों की एक बुरी आदत होती है वे बात का बतंगड़ बना देते हैं, हर छोटी-छोटी चीज का अवलोकन करते हैं. इसलिए आप उन्हें मूर्ख बनाने की या धोखा देने की कोशिश न करें. आप अगर खुद में ईमानदार, धैर्यवान, संगठित और व्यवस्थित हैं तो आप कन्या राशि के पुरूष को आकर्षित कर सकती हैं.

कन्या राशि की महिला को कैसे आकर्षित करें? (Kanya rashi ladki kaise aakarshit kare)

कन्या राशि की महिलाओं का व्यक्तित्व खुफिया, सामान्य ज्ञान और प्रतिबद्धता से सराबोर होता है. ये महिलाएं बुद्धिमान, चतुर, मजाकिया और विश्वसनीय होती हैं. इन्हें आकर्षित करने का प्रयास आपको पहले डरावना लग सकता है क्योंकि ये एकदम से किसी नए रिश्ते में जाने से हिचकिचाते हैं और इतनी आसानी से किसी पर भी भरोसा नहीं करते. अगर आप उन्हें आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको समर्पण करने की जरूरत पड़ती है साथ ही आपको बहुत धैर्य की भी आवश्यकता होती है. लेकिन याद रखें कि एक बार अगर वो आपके प्रेम में पड़ गई तो वो एक बहुत ही फिक्रमंद और भावुक प्रेमिका बन जाएगी. इन्हें बुद्धिमान पुरूष ज़्यादा पसंद होते हैं.

रंग – सफेद, पीला, मटमैला, जंगली हरा
स्वामी – बुध
विवाह योग्य राशि – मीन
भाग्य अंक – 5, 14, 23, 32, 41, 50

यह भी पढ़ें :

राशि के अनुसार जानिए व्यक्ति का स्वभाव

लग्न के अनुसार व्यक्ति का भविष्य कैसे जानें, भविष्यफल जानने का तरीका

साल 2020 का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा नया साल ?

अंक ज्योतिष 2020 : मूलांक के अनुसार जानिए कैसा होगा आपका साल?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *