कन्या राशिफल जनवरी 2020 (Kanya Rashifal January 2020)
इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम दिखेंगे. आलस के कारण आपके कई काम अधूरे रह जाएंगे. आपके निवेश से संबन्धित फैसले गलत साबित हो सकते हैं. जीवन साथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. सरकारी कर्मचारी के लिए अच्छा समय है. घर में किसी नई वस्तु की ख़रीदारी के योग बन सकते हैं. व्यापार में नए एग्रीमेंट लाभदायक हो सकते हैं. दूसरों की मदद करने का भाव रहेगा और मित्रों की सलाह को प्राथमिकता देंगे. किसी रिश्तेदार से अशुभ समाचार मिल सकता है. युवाओं को कैरियर में अच्छे विकल्प मिल सकते हैं. सेहत सामान्य रहेगी.
कन्या राशिफल फरवरी 2020 (Kanya Rashifal February 2020)
इस महीने आप व्यावसायिक यात्रा पर जा सकते हैं जिससे आपको लाभ हो सकता है. नौकरी करने वालों को पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं. ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. जीवन के हर क्षेत्र में आपके मित्र आपकी सहायता करेंगे. पति-पत्नि के बीच अनबन हो सकती है. आप अपनी वाणी से सब पर विजय पा सकते हैं. पिता का प्रेम व सहयोग मिलेगा.
कन्या राशिफल मार्च 2020 (Kanya Rashifal March 2020)
इस महीने दूसरों के बारे में आंकलन न करें आप गलत साबित हो सकते हैं. व्यापार में परेशानियां आ सकती हैं. मित्रों से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण मन खिन्न रह सकता है. प्रेम सम्बन्धों में साथी से मन की बात कहने में सफल होंगे. कोर्ट के मामले विफल हो सकते हैं. नवीन वस्त्र व आभूषण खरीदने की योजना बन सकती है. किसी से महंगा उपहार भी मिल सकता है. परिवार के लोगों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी तथा मन शांत रहेगा.
कन्या राशिफल अप्रैल 2020 (Kanya Rashifal April 2020)
इस महीने आपके कारोबार की सामान्य स्थिति रहेगी. नया काम शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं. आपको नौकर-चाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं सतर्क रहें. कार्यस्थल पर आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. नई योजना को मूर्त रूप देने के लिए मित्रों के साथ सुदूर यात्रा हो सकती है. परिवार के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. खानपान में रुचि बढ़ेगी. पुस्तके पढ़ने की ओर रुचि बढ़ेगी और मनोबल मजबूत होगा.
कन्या राशिफल मई 2020 (Kanya Rashifal May 2020)
इस महीने आपको आपकी चिंता और तनाव की आदत नुकसान पहुंचा सकती है. आप अपने खानपान को संतुलित रखें. खर्चों में इजाफा होगा. आपका जीवनसाथी कुछ ऐसा काम कर सकता है जिसे आप पूरी जिंदगी न भुला पायें. घर में प्रसन्नता का माहौल रह सकता है और आप कुछ नया खरीदने की योजना बना सकते हैं. प्रेमी इस महीने थोड़ा सब्र रखें उनके हाथ निराशा लग सकती है. विद्यार्थी अपना मन अध्ययन में लगाएं. कई दिन से रुके काम गति पकड़ सकते हैं. संपत्ति के मसले हल हो सकते हैं. समाज में कोई महत्वपूर्ण पद प्राप्त हो सकता है. कोर्ट के फैसले आपके पक्ष में हो सकते हैं.
कन्या राशिफल जून 2020 (Kanya Rashifal June 2020)
इस महीने आप अपने कामों में आ रही रुकवटों का समाधान ढूंढें हार नहीं मानें. वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है. परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. व्यापार में तेजी आ सकती है. ऐशों आराम की चीजों पर ज्यादा खर्च न करें. रचनात्मक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ सकता है. किसी महिला मित्र की ओर आपका आकर्षण बढ़ सकता है. दूसरों के मामलों में टांग न अड़ाये और अपने वाहन को सावधानी पूर्वक चलाएं.
कन्या राशिफल जुलाई 2020 (Kanya Rashifal July 2020)
ये महीने कर्मचारियों के लिए शुभ समय है. संपत्ति संबन्धित मामले आपके पक्ष में आ सकते हैं. विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ पढ़ाई करें सफलता हासिल होगी. व्यापार में पैसों को लेकर विवाद हो सकता है. विवाह के लिए प्रस्ताव मिल सकते हैं. आपका ज्यादा समय मित्रों के बीच बीतेगा. प्रेमियों के बीच गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है. आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सकती है. अधिकारियों की डांट-फटकार सुनना पड़ सकती है. निवेश लाभ दे सकता है.
कन्या राशिफल अगस्त 2020 (Kanya Rashifal August 2020)
आपका रूखा बर्ताव घर में तनावपूर्ण माहौल बना सकता है. ऐशो-आराम की चीजों पर ज्यादा खर्च न करें. संतान से संबल प्राप्त होगा तथा व्यावसायिक गतिविधियां तेज होगी. शिक्षा से संबन्धित क्षेत्र में सफल होंगे. नौकरी में तरक्की व सम्मान मिलेगा. प्रेम के मामले में थोड़ा गंभीर रहेंगे. जीवनसाथी के साथ उपयोगी समय व्यतीत होगा. मित्रों के साथ मनोरंजक यात्रा हो सकती है. कार्यक्षमता में बढ़ोतरी हो सकती है.
कन्या राशिफल सितंबर 2020 (Kanya Rashifal September 2020)
इस महीने आपके परिवार में आयोजन से खुशी का माहौल रहेगा. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. मित्रों व अंजान पर विश्वास करने की भूल न करें. राजनीति में सफलता मिल सकती है. लेनदेन के काम में सावधान रहें. व्यापार में अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है. पुराने रोग के कारण अस्पताल जाना पड़ सकता है. रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकते हैं. प्रेम सम्बन्ध विवाह में परिवर्तित हो सकते हैं.
कन्या राशिफल अक्टूबर 2020 (Kanya Rashifal October 2020)
इस महीने आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे. परिवार के साथ मतभेद दूर होंगे और धार्मिक यात्रा पर जाएंगे. बाधाओं के बाद भी आपके कार्य बनते नजर आएंगे. किसी मित्र की ओर से काम में सहयोग मिलेगा. पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक हो सकती है. विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें. वाहन या नए आभूषण खरीदने की योजना बना सकते हैं. आपकी तरक्की के अवसर भी मिल सकते हैं.
कन्या राशिफल नवंबर 2020 (Kanya Rashifal November 2020)
इस महीने की शुरुवात आपके लिए अच्छी रहेगी लेकिन बाद में परिवार में बड़ों के साथ विवाद हो सकता है. किसी भी प्रकार के लेनदेन से बचें. विद्यार्थी मेहनत के दम पर अच्छा परिणाम पा सकते हैं. प्रेम सम्बन्धों के बीच अहंकार को न आने दें. विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. चिंताओं से मुक्ति मिल सकती है. समाज में उच्च पद हासिल कर सकते हैं. धार्मिक कार्यों में धन खर्च हो सकता है.
कन्या राशिफल दिसंबर 2020 (Kanya Rashifal December 2020)
इस महीने आपको पुरानी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. प्रेमी और प्रेमिका का मधुर मिलन हो सकता है. संतान की शिक्षा के लिए भागदौड़ करना पड़ सकती है. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ सकती है. आर्थिक स्थिति थोड़ी खराब होने से मन विचलित हो सकता है. शत्रुयों से सावधान रहें. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. यात्रा के दौरान नुकसान होने की संभावना है. व्यापार के सिलसिले में घर से बाहर रहना पड़ सकता है.