Thu. Apr 25th, 2024

Kaushal Panjee: बेरोजगार युवाओं को गारंटीड रोजगार देने वाली योजना

देश में कितनी बेरोजगारी (Unemployment in india)  है इसे बारे में हम सभी जानते हैं. इसका उदाहरण हमें सरकारी नौकरियों की भर्ती में देखने को मिलता है जहां एक चपरासी के नौकरी के आवेदन के लिए पोस्ट ग्रेजुएट लोग तक पहुंच जाते हैं. सरकार बेरोजगारी को दूर करने के काफी प्रयास कर रही है जिसके अंतर्गत देश के युवाओं को ट्रेनिंग (Skill development training) देने से लेकर नौकरी और खुद का रोजगार (Startup) शुरू करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है. ऐसी ही एक योजना है कौशल पंजी योजना (kaushal panaji yojana) जो सभी राज्यों में बेरोजगारों को रोजगार देने का काम कर रही है.

कौशल पंजी योजना (Kaushal panaji yojana) 

कौशल पंजी योजना केंद्र सरकार (Government scheme for job training) द्वारा चलाई जा रही एक बेहतरीन योजना है. इस योजना के माध्यम से देश के बेरोजगारों युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जाता है. उन्हें उन्हीं के शहर में ट्रेनिंग (Skill development free training) दी जाती है और इसके बाद उन्हें अच्छी जगह नौकरी (Job by government) दी जाती है. कौशल पंजी योजना के तहत युवा मल्टी नेशनल कंपनियों में तक नौकरी पा सकते हैं. अगर वे खुद का कोई व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं तो वे उसके लिए भी ट्रेनिंग ले सकते हैं.

कौशल पंजी योजना पात्रता (Kaushal panaji yojana eligibility) 

कौशल पंजी योजना में भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है लेकिन आवेदन करने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई हैं.

– आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 8वी तक पढ़ा हो.
– आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल हो.
– आवेदक को रोजगार हासिल करने के लिए ट्रेनिंग को पूरा करना होगा.
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए और उसके पास सभी जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए.

कौशल पंजी योजना दस्तावेज़ (Kaushal panaji yojana document) 

कौशल पंजी योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए. जैसे

– आधार कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– एड्रेस प्रूफ
– कुछ पासपोर्ट साइज़ फोटो
– मोबाइल नंबर
– ईमेल आईडी

कौशल पंजी योजना ऑनलाइन आवेदन (Kaushal panji yojana online apply) 

जो युवा भारत के नागरिक हैं और पात्रताओं को पूरा करते हैं वे कौशल पंजी योजना में बताए गए तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

– इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कौशल पंजी की आधिकारिक वेबसाइट (https://kaushalpanjee.nic.in/) पर जाना होगा.
– इसके होमपेज पर आपको Candidate Registration का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको सही-सही फिल करनी है.
– इस वेबसाइट पर आप दो तरह से पंजीकरण कर सकते हैं. ये बात आपसे फॉर्म के सबसे ऊपरी हिस्से में ही पूछी जाएगी. जिसमें आपको दो ऑप्शन DDUKGY और RSETI दिये जाएंगे. इसमें यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आप DDUKGY को चुनें और यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो RSETI को चुनें.
– इसे चुनकर आपको अपनी पर्सनल डीटेल जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि फिल करना है.
– इसके बाद आपको एक बार अपने एड्रेस की पूरी डीटेल, पर्सनल डीटेल, ट्रेनिंग प्रोग्राम डीटेल फिल करके फॉर्म को सबमिट करना है.
– इस तरह से आपका कौशल पंजी योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. इसकी जानकारी आपको ईमेल पर और मोबाइल पर एसएमएस के जरिये मिल जाएगी.

कौशल पंजी योजना लाभ (Kaushal Panaji Yojana Benefit) 

कौशल पंजी योजना में रजिस्ट्रेशन करने पर आपको कई लाभ होते हैं.
– आवेदक अपने गांव या शहर में रोजगार के लिए ट्रेनिंग ले सकते हैं.
– योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वालों को रोजगार की गारंटी दी जाएगी लेकिन इसके लिए ट्रेनिंग पूरी करना अनिवार्य है.
– रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आवेदक को रोजगार से जुड़े मेलों से जुड़े अलर्ट मिलने लगेंगे.
– रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति अपनी पसंद के विषयों को चुनकर उनकी ट्रेनिंग ले सकते हैं.
– ट्रेनिंग लेने के बाद जो लोग नौकरी नहीं करना चाहते खुद का कारोबार करना चाहते हैं वो भी कर सकते हैं.
– जो लोग ट्रेनिंग को पूरी करेंगे उन्हें कम से कम 3 महीनों के लिए नौकरी मिलेगी जिसमें उन्हें कम से कम 8000 रुपये वेतन मिलेगा.
– इस ट्रेनिंग के जरिये आप मल्टी नेशनल कंपनी में भी भेजे जा सकते हैं.
– ट्रेनिंग के पूरे होने पर लाभार्थियों को टैबलेट भी दिया जाएगा.
– इस योजना में रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग के लिए आवेदक को कोई फीस नहीं देनी होती है.

कौशल पंजी योजना देश के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी योजना है. इसके तहत वे ट्रेनिंग लेकर गारंटीड रोजगार पा सकते हैं. अगर वे किसी कारोबार को शुरू करने के लिए सोच रहे हैं तो आवेदक उसके लिए भी इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

तहसीलदार कैसे बनें, तहसीलदार बनने के लिए परीक्षा?

Public prosecutor : सरकारी वकील कैसे बनें, जरूरी योग्यता और सैलरी?

Fine Art Career : फ़ाइन आर्ट क्या है, फ़ाइन आर्ट में करियर कैसे बनाएं?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *