Thu. Apr 25th, 2024

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, कैसे बनवाएँ, KCC लोन की जानकारी?

किसान खेती के लिए काफी मेहनत करता है लेकिन कई बार जब फसल बोनी हो या काटनी हो तो उसे आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है. कभी किसान के पास बीज बोने के लिए पैसे नहीं होते तो कभी फसल की कटाई के लिए पैसे नहीं होते. ऐसे में किसान को साहूकार या किसी दूसरे व्यक्ति से कर्ज पर पैसे लेने पड़ते हैं जो काफी ऊंचे ब्याज दर पर दिये जाते हैं. इसके अलावा यदि वो बैंक से लोन लेने की कोशिश करता है तो उसका काम इतनी जल्दी हो नहीं पाता. सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) को शुरू किया ताकि किसान अपनी खेती की जरूरतों को पूरा कर सके.

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? (What is kisan credit card?)

आप क्रेडिट कार्ड (Credit card) के बारे में तो जानते ही होंगे. क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट (credit card limit) दी जाती है उस लिमिट का पैसा आपको खर्च करना है और फिर उसे भरना है. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) भी कुछ ऐसा ही है. इसमें आपको 1 लाख रुपये तक की राशि क्रेडिट कार्ड में मिलती है. इसकी मदद से आप बीज, खाद, रसायनिक उर्वरक खरीदने जैसी चीजे आसानी से कर सकते हैं. इसमें यदि आप 1 लाख तक का कोई किसान क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपसे सुरक्षा या गारंटी के रूप में कुछ नहीं मांगा जाएगा.

किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग (Use of kisan credit card)

किसान क्रेडिट कार्ड का मुख्य उपयोग आप सिर्फ किसानी के लिए ही कर सकते हैं. यानि इसका जो उपयोग होगा वो सिर्फ खेती से जुड़े कामों के लिए होगा. अन्य कामों के लिए आप इसका उपयोग नहीं कर सकते.

– फसल के लिए बीज, खाद, रासायनिक उर्वरक जैसी चीजे खरीदने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग होता है.
– फसल की बुवाई के लिए आप किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
– फसल की कटाई के खर्च के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है.
– फसल को बेचने के लिए आए खर्च के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है.
– खेती संबन्धित उपकरण खरीदने के लिए व जमीन की रखरखाव के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है. ( इसके लिए लॉन्ग टर्म लोन दिया जाता है जिसके बदले में आपसे गारंटी ली जाती है. गारंटी के तौर पर आपके द्वारा खरीदे गए उपकरण के पेपर, आपकी जमीन के पेपर बैंक ले सकती है.)

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for kisan credit card)

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप चाहे तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लेकिन ऑनलाइन आवेदन करना सभी के बस का नहीं होता और कई लोग इसमें असमंजस में पड़ जाते हैं. इसलिए आप सीधे बैंक जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अपने जरूरी दस्तावेज़ के साथ आवेदन कर सकते हैं. अगर आपके सभी दस्तावेज़ सही हुए तो बैंक द्वारा आपको किसान क्रेडिट कार्ड इशू कर दिया जाएगा.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज़ (Document for kisan credit card)

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए हर बैंक अपने हिसाब से दस्तावेज़ की मांग करता है. अगर आप आवेदन करने जा रहे हैं तो एक बार पहले अपने नजदीकी बैंक पर जाकर इसके दस्तावेज़ के बारे में पता कर लें. यहां हम आपको कुछ सामान्य दस्तावेज़ के बारे में बता रहे हैं जो बैंक में हमेशा लगते हैं. इनके अलावा भी बैंक दुसरे डॉकयुमेंट की मांग कर सकता है.

– पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि की कॉपी.
– एड्रेस प्रूफ जैसे बिजली का बिल, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि की कॉपी
– हाल ही का पासपोर्ट साइज़ फोटो
– जमीन के कागज
– बैंक पासबुक

किसान क्रेडिट कार्ड योग्यता (Kisan credit card eligibility)

किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसान की उम्र 18 से 75 साल तक हो सकती है. किसान की उम्र 60 साल से ज्यादा होने पर उसके साथ एक और उधारकर्ता चाहिए होता है यानि संयुक्त रूप से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए हर वो किसान आवेदन कर सकता है जिसके पास खुद की जमीन हो.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए हर वो किसान आवेदन कर सकता है जो किराए की जमीन पर किसानी कर रहा है, जो मौखिक पट्टेदार है, जो हिस्से मे खेती कर रहा है.

किसान क्रेडिट कार्ड के नियम (Kisan credit card rule)

किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल तो जाएगा लेकिन इसके लिए आपकी जमीन की कीमत, उसका साइज़ और खेती से होने वाले फायदे को देखा जाएगा. ये सब इसलिए देखा जाएगा क्योंकि आप एक कर्ज ले रहे हैं और उस कर्ज को आप वापस दे पाएंगे या नहीं ये बैंक चेक करता है.

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अगर आप 1 लाख रुपये तक की लिमिट वाला लोन ले रहे हैं तब तो आपको किसी गारंटी की जरूरत नहीं है लेकिन अगर 1 लाख से ज्यादा का लोन ले रहे हैं तो आपको अपनी जमीन के कागज गिरवी रखने होते हैं.

क्रेडिट कार्ड में आपको हर महीने बिल भरना होता है जिसमें आपसे कोई ब्याज नहीं लिया जाता है लेकिन इसमें आपसे ब्याज लिया जाता है. इसमें आप जितने समय में लोन को चुकाएंगे उस पर बैंक अपने हिसाब से ब्याज लेता है हालांकि इनकी ब्याज दर अन्य लोन जैसे पर्सनल लोन से कम होती है.

किसान क्रेडिट कार्ड में अगर आप 1 लाख रुपये का लोन लेते हैं और उसमें से आप कम खर्च करते हैं. मान लीजिये 50 हजार रुपये खर्च करते हैं तो आपको 50 हजार रुपये ही चुकाने हैं. इसमें ये जरूरी नहीं की आपको पूरे पैसे खर्च करके पूरे चुकाने हैं.

यह भी पढ़ें :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना, ऑनलाइन आवेदन और भुगतान स्टेटस

Kisan pension yojna : किसान पेंशन योजना आवेदन, प्रीमियम और लाभ

B.sc Agriculture क्या होता है? 12वी के बाद कृषि के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *