टीवी पर लोग न्यूज़ देखें या ना देखें लेकिन वर्ल्ड कप और कौन बनेगा करोड़पति (koun banega karodpati KBC11) जरूर देखते हैं. कौन बनेगा करोड़पति (kbc sony) देखकर कई लोगों की इच्छा होती है, काश! वो भी कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा (kbc registration) ले पाते. कई लोगों का तो सपना है ये की वे केबीसी में जाकर अमिताभ बच्चन से मिले. तो आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं. कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में अब आप हिस्सा ले सकते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति में कैसे हिस्सा ले?
कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेना (how to be contestant of kbc 11) और उसका प्रतिभागी बनना हर व्यक्ति के लिए गौरव का पल होता है. कई लोग तो इसके लिए अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाते हैं. इसमें हिस्सा लेने के तीन फायदे हैं. पहला तो ये की आप टीवी पर करोड़ों लोगों के सामने आते हैं. दूसरा ये की आप इसमें करोड़ों रुपये जीत सकते हैं और तीसरा ये की आप बॉलीवुड में महानायक अमिताभ बच्चन से मिल सकते हैं. इन तीन फ़ायदों के बाद तो आपकी चाँदी ही चाँदी हो जाती है.
कौन बनेगा करोड़पति का कंटेस्टेंट कैसे बनें?
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 (kbc 11 contestant registration) के लिए अगर आप कंटेस्टेंट बनना चाहते हैं तो आप इसके लिए ट्राय कर सकते हैं. कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और हॉट सीट में बैठने के लिए कुछ चरण पार करने होंगे. ये चरण इस आपमें इस बात को परखेंगे की आपको सामान्य ज्ञान का ज्ञान है या नहीं और आप कैमरा के सामने आ सकते हैं या नहीं.
कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने का तरीका
कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने के लिए आपको शो के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब देने हैं. जो लोग सही जवाब देंगे उनमें से कुछ लोगों का चयन किया जाएगा और उसके बाद केबीसी की तरफ से आपको कॉल किया जाएगा और कुछ और सवाल पूछे जाएंगे. अगर आप इन सवालों के सही जवाब देंगे तो आगे की स्टेप के लिए आपका चयन किया जाएगा.
अगली स्टेप में ऑडिशन की जगह और समय आपको बताया जाएगा. आपको ऑडिशन वाली जगह पर अपनी पासपोर्ट साइज की चार कलर फोटो, पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट तथा अन्य जरूरी कागजात लेकर जाना है. इन सभी चीजों के साथ आपको अपने उस दोस्त के फोटो और नंबर भी लेकर जाना है जिसे आप ‘फोन ए फ्रेंड’ लाइफ लाइन में बात करना चाहते हैं.
इसके बाद सिलेक्टेड उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और वीडियो परीक्षा के लिए शामिल किया जाता है. जो व्यक्ति दोनों में पास हो जाता है उसे अगले चरण के लिए चुना जाता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद ऊमीद्वार को तीन मेंबर्स के सामने इंटरव्यू देना होता है.
इन सभी के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के लिए लिस्ट तैयार की जाती है. इस राउंड के लिए दो लिस्ट तैयार की जाती है क्योंकि अगर वो उम्मीदवार किसी वजह से शो में नहीं आ पाया तो दूसरे उम्मीदवार को उस शो में लिया जा सके और दूसरे उम्मीदवार को भी मौका मिल सके.
फासटेस्ट फिंगर फर्स्ट को कौन बनेगा करोड़पति शो की शुरुवात में दिखाया जाता है. इस राउंड में उम्मीदवार को एक सवाल के चार विकल्प दिये जाते हैं. प्रश्न पूछने के बाद जो उम्मीदवार सबसे पहले और सही जवाब देता है उसे शो में आगे खेलने का मौका दिया जाता है और बाकी उम्मीदवार को शो से बाहर कर दिया जाता है.
तो इस तरह आप कौन बनेगा करोड़पति शो में हिस्सा ले सकते हैं. शो में हिस्सा लेने के लिए आपको काफी ज्यादा सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है साथ ही जिस समय शो चल रहा होता है उसे देखने की जरूरत होती है. आपके सही जवाब ही आपको इस शो में हिस्सा लेने का मौका दिला सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
आखिर क्यों खास है अमिताभ बच्चन की जिंदगी की कहानी?
फर्स्ट फिल्म में ही सुपरहिट रहीं ये जोड़ियां, लेकिन फिर कभी नहीं आई नजर..!
किशोर कुमार: जादुई आवाज और रंग-बिरंगी जिंदगी का यादगार गायक