Thu. Apr 25th, 2024

नयनतारा जीवनी : 75+ फिल्में कर चुकी हैं Lady Superstar, प्रभुदेवा से करती थी प्यार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और उन्हीं एक्ट्रेस में से एक हैं ‘नयनतारा’(Nayanthara). जिनकी एक्टिंग के काफी लोग फैन हैं. नयनतारा ने तमिल, तेलेगु, और मलयालम सिनेमा में काफी काम किया है. उनके अकेले के नाम पर 75 से भी ज्यादा फिल्में हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में वो अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें Forbes India Celebrity 100 की लिस्ट में साल 2018 में रखा गया था. उन्हें साउथ इंडियन सिनेमा की लेडी सुपरस्टार (Lady Superstar of Kollywood) भी कहा जाता है.

नयनतारा की जीवनी (Nayanthara Biography in Hindi)

ननतारा का असली नाम Diana Mariam Kurian (Nayanthara Real Name) है. इनका जन्म कर्नाटक के बैंगलोर में 18 नवंबर 1984 (Nayanthara Birth date) को हुआ था. साल 2021 में उनकी उम्र 36 साल है. नयनतारा के पिता Kurian Kodiyattu (Nayanthara Father name) हैं और उनकी माता Omana Kurian (Nayanthara Mother name) हैं. नयनतारा के पिता Indian Air Force में थे जिस वजह से उन्हें भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहना पड़ा. नयनतारा ने अपनी स्कूलिंग जामनगर, गुजरात और दिल्ली से की. कॉलेज की पढ़ाई नयनतारा ने Marthoma College, Thiruvalla से की जहां उन्होने English Literature में बैचलर डिग्री ली.

नयनतारा का करियर (Nayanthara Career and debut)

नयनतारा के करियर के शुरुवात उनके कॉलेज के दिनों से ही होती है. नयनतारा को मॉडलिंग करने का शौक था तो कॉलेज के दिनों में वे पार्ट टाइम मॉडल के रूप में काम किया करती थीं. मॉडलिंग के दौरान ही उन्हें डायरेक्टर Sathyan Anthikkad ने देखा और उन्हें कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए अप्रोच किया और कहा कि क्या वो फिल्म Manassinakkare (Nayanthara first movie) में रोल करेंगी? शुरू में तो नयनतारा नहीं मानी लेकिन बाद में उन्होने फिल्म के लिए हाँ भर दी. बाद में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो ये इस फिल्म ने काफी पैसे कमाए. इस फिल्म के साथ ही नयनतारा के करियर की शुरुवात हो गई.

नयनतारा की प्रमुख फिल्में (Nayanthara best movies and movie list)

नयनतारा अभी तक 75 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और इसी लिए उन्हें साउथ इंडस्ट्री में लेडी सुपर स्टार कहा जाता है.

– साल 2004 में उन्हें दूसरी फिल्म Vismayathumbathu मिली जिसमें उनके अपोजिट मोहनलाल थे. इस फिल्म में नयनतारा की एक्टिंग ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींच लिया. इसके बाद उन्होने फिल्म Natturajavu में भी काम किया.

– नयनतारा ने अभी तक तीन फिल्मों में काम किया था जो मलयालम फिल्में थीं. साल 2005 में नयनतारा को तमिल और तेलेगु फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला. तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म Arya थी. इस फिल्म में डेब्यु करने पर उन्हें Sensational Debut in Tamil कहा गया. इसी फिल्म के दौरान उन्हें हॉरर फिल्म Chandramukhi करने का मौका मिला. जिसमें रजनीकान्त थे. साल 2005 में उन्होने कुछ और फिल्में की जैसे Thaskara Veeran, Rappakal, Ghajini, Sivakasi.

– साल 2006 में उनकी 6 फिल्में आईं. जो Kalvanin Kadhali, Lakshmi, Boss, E, Thalaimagan, Vallavan थीं.

– साल 2007 में उनकी 5 फिल्में आई जिनमें से अधिकतर सुपर हिट रही. ये फिल्में थी Yogi, Dubai Seenu, Shivaji The Boss Tulasi, Billa. इनमें से Shivaji The Boss और Billa काफी हिट रही.

– साल 2008 में उन्होने Yaardi Nee Mohini, Kuselan, Satyam, Aegan, twenty:20 की. इनमें अधिकतर फिल्मों में उन्होने केमियों किया था.

– साल 2009 में नयनतारा फिल्म Anjaneyulu, Aadhavan, Villu में नजर आईं.

– साल 2010 में नयनतारा फिल्म Adhurs, Bodyguard, Goa, Simha, Boss Engira Bhaskaran Elektra और Super में नजर आईं जो बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी फिल्में साबित हुई.

– साल 2011 में नयनतारा फिर्ल्म Sri Rama Rajyam में और साल 2012 में Krishnan Vande Jagadgurum में नजर आईं.

– साल 2013 में वे फिल्म Raja Rani, Arrambam, Ethir Neechal, Greeku Veerudu में नजर आईं.

– साल 2014 में नयनतारा Idhu kathirvelan kadhal, Anaamika में नजर आईं.

– साल 2015 में नयनतारा ने फिल्म Nannbenda, Bhaskar the Rascal, Massu Engira Masilamani, Thani Oruvan, Maya, Life of Josutty, Naanum Rowdy Dhaan. इनमें से काफी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही और क्रिटिक्स ने भी इन्हें खूब सराहा.

– साल 2016 में नयनतारा ने फिल्म Puthiya Niyamam, Idhu Namma Aalu, Thirunaal, babu Bangaram, Iru Mugan, Kashmora की. इन सभी फिल्मों में Kashmora और Iru Mugan काफी सफल रही. इनके हिन्दी वर्जन भी काफी लोकप्रिय हुए.

– साल 2017 में नयनतारा ने फिल्म Dora, Aramm, Velaikkaran, की. इनकी फिल्म Aramm काफी फेमस हुई थी जिसमें ये जिलाअधिकारी बनी थी और एक छोटी सी बच्ची को बोरवेल में गिरने के बाद कैसे बचाती हैं ये बताया गया था. इसके बाद  बाद साल 2018 में Jai Simha, Kolamavu Kokila, Imaikkaa Nodigal की.

– साल 2019 में नयनतारा ने फिल्म Aira, Viswasam, Mr। Local, Kolaiyuthir Kaalam, Love action drama, Sye Raa, Bigil की. इनमें से Sye Raa काफी ज्यादा फेमस हुई.

– साल 2020 में नयनतारा को एक बार फिर रजनीकान्त के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. इस साल साउथ सुपरस्टार रजनीकान्त के साथ नयनतारा की फिल्म Darbar आई जो काफी ज्यादा चली.

नयनतारा की पर्सनल लाइफ (Nayanthara personal life facts)

नयनतारा की पर्सनल लाइफ (Nayanthara personal life) की बात करें तो वे एक Christian family से आती हैं लेकिन वे हिन्दू धर्म से काफी ज्यादा प्रभावित हैं. नयनतारा ने साल 2011 में चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में हिन्दू धर्म को स्वीकार किया और शुद्धिकर्म करवाया.

नयनतारा की शादी (Nayanthara marriage) की बात करें तो नयनतारा ने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि कई उनके पहले कुछ अफेयर (Nayanthara affair) रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2006 में फिल्म Vallavan में काम करने के दौरान वे Silambarasan एक साथ रिलेशनशिप में आईं थी लेकिन ये रिलेशनशिप ज्यादा साल नहीं चला.

इसके बाद नयनतारा को प्रभुदेवा (Nayanthara and Prabhudeva Controversy) से प्यार हो गया. वे कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहे और शादी करने का निर्णय ले रहे थे लेकिन प्रभुदेवा पहले से ही शादीशुदा थे तो उनकी पत्नी ने Nayantara के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया था. जिसके बाद से नयनतारा ने प्रभुदेवा से रिश्ता खत्म कर दिया.


साल 2015 में फिल्म Naanum Rowdy Dhaan में शूटिंग के दौरान उन्हें Vignesh Shivan से प्यार हो गया और वे अभी तक साथ में है. साल 2022, जून में दोनों ने शादी कर ली.  

नयनतारा काफी खूबसूरत और मेहनती एक्ट्रेस हैं. कुछ ही सालों में 75 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करना कोई मज़ाक की बात नहीं है. इस दौरान उन्होने कई बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया लेकिन कई सारी फिल्में ऐसी भी हैं जिसमें वो लीडिंग रोल में रही हैं और वो फिल्में खूब चली हैं. नयनतारा की मेहनत का ही नतीजा है जो उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है. अभी तक ये टैग सिर्फ साउथ एक्ट्रेस Vijayshanti को दिया गया है.

यह भी पढ़ें :

Anushka Shetty Biography : कभी योगा सिखाती थीं अनुष्का शेट्टी, अब देती हैं हिट फिल्में

Mahesh Babu Biography : रियल लाइफ हीरो हैं महेश बाबू, कमाई का 30 % करते हैं दान

4 साल में सुपरहिट हुईं रश्मिका मंदाना, फिल्में करती हैं करोड़ों की कमाई

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *