Fri. Apr 19th, 2024

LCD Writing Tablet: बच्चों को आएगा पढ़ाई में मजा, स्लेट की जगह इस्तेमाल करें Writing Tablet

WRITING TABLET FOR CHILDREN

छोटे बच्चे जब स्कूल जाते हैं तो उन्हें स्कूल में पढ़ने के लिए माता-पिता स्लेट दिलवाते हैं. स्लेट पर आप कालम की मदद से लिख सकते हैं और कपड़े की मदद से मिटा सकते हैं. लेकिन यदि आप अपने बच्चे को स्लेट की जगह पर कोई ऐसी बढ़िया चीज देना चाहते हैं जो स्लेट का काम करे और उसमें कलम का उपयोग न हो तो आप अपने बच्चे के लिए Writing Tablet दिला सकते हैं. ये बिलकुल स्लेट की तरह होता है लेकिन इससे बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.

Writing Tablet क्या है? (What is LCD Writign Tablet?) 

भारत में अधिकतर बच्चे स्लेट का ही उपयोग करते हैं. लेकिन अब जमाना बदल गया है और कई सारी चीजों की जगह लेटेस्ट गैजेट ने ले ली है. अगर आप अपने बच्चे को स्लेट की जगह पर कोई अच्छा और उपयोगी गैजेट देना चाहते हैं तो उसे Writing Tablet दे सकते हैं. इसकी कीमत काफी कम होती है. 

Writing Tablet ऐसे tablet होते हैं जिन पर आप स्लेट की तरह लिख सकते हैं और एक बटन पर क्लिक करके पूरा मिटा सकते हैं. ये बच्चों से लेकर बड़े व्यक्ति तक के लिए उपयोगी है. ये न तो मोबाइल की तरह आपको विडियो दिखाता है और न ही टैबलेट की तरह आप इस किताबें पढ़ सकते हैं. आप केवल इस पर स्लेट की तरह लिख सकते हैं, चित्रकारी कर सकते हैं, डूडल बना सकते हैं. 

Writing Tablet की विशेषता (Features of Writing Tablet) 

इसकी काफी सारी विशेषताएँ हैं जिनके कारण आपको इसे लेना चाहिए.

– ये मोबाइल या टैबलेट की तरह बिलकुल नहीं है. इससे बच्चे को कोई नुकसान नहीं होगा. उल्टा उसे इस पर शब्द और डूडल बनाना बहुत अच्छा लगेगा.

– इसमें एक ब्लैक स्क्रीन होती है और एक पेन दिया जाता है. पेन की मदद से आप इस पर जो भी लिखते हैं या बनाते हैं वो दिखने लगता है.

– स्क्रीन पर प्रेशर सेंसिटिव टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. मतलब आप इस पर प्रेशर डालेंगे तो वहाँ पर दिखाई देने लगेगा.

– इसमें 8.5 इंच की स्क्रीन आती है. 

– ये आपकी आँखों को बचाता है.

– इस पर आप शब्द बनाना सीख सकते हैं, डूडल बना सकते हैं, स्केच कर सकते हैं या फिर अपने नोट्स लिख सकते हैं.

– इस पर लिखी गई चीजों को मिटाने के लिए आपको कोई गीला कपड़ा या डस्टर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है. इसमें एक बटन दिया होता है जिसे दबाने पर एक ही बार में स्क्रीन का डाटा डिलीट हो जाता है. 

– इसकी डिस्प्ले पर आप जो लिखेंगे वही दिखेगा, इसके अलावा और कुछ भी नहीं दिखेगा.

– इस पर आप गणित के मुश्किल सवालों को हल कर सकते हैं. 

– ये आपके काफी सारे पेपर की बचत करता है.

– ये वजन में हल्का होता है, इसलिए आप या आपका बच्चा इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकता है. 

Best Writing Tabs for Children

मार्केट में आप चाहे तो इन्हें ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं लेकिन Online Marketplace जैसे Amazon और Flipkart पर आप इन्हें आसानी से कम दामों में खरीद सकते हैं. इनकी कीमत काफी कम है और ये काफी काम के हैं. इसलिए आपको इन्हें जरूर खरीदना चाहिए.

1) SuperToy LCD Writing Tablet

ये 8.5 इंच का है और इसकी कीमत 290 रुपये है. खरीदने के लिए क्लिक करें. 

2) Oblivion LCD Writing Tablet

इसका स्क्रीन साइज भी 8.5 इंच है. इसकी कीमत 265 रुपये है. खरीदने के लिए क्लिक करें.

3) TVARA LCD Writing Tablet

इसका स्क्रीन साइज भी 8.5 इंच है. इसे अमेज़न पर मल्टीकलर बताया गया है और इसकी कीमत 354 रुपये रखी गई है. प्रॉडक्ट देखने और खरीदने के लिए क्लिक करें.  

इसी तरह के काफी सारे Writing LCD Tablet आते हैं जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के काम में आते हैं.

इनकी कीमत भी 250 रुपये से 500 रुपये के बीच ही रहती है. एक बात का ध्यान रखें कि इन्हें चलाने के लिए इनमें एक सेल का इस्तेमाल होता है.सेल को आप चार्ज नहीं कर सकते हैं और न ही इसमें चार्जिंग के लिए कोई ऑप्शन दिया गया है. सेल खत्म होने पर आपको सेल दूसरा खरीदना पड़ेगा और लगाना पड़ेगा. इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें :

RTE Act 2009 in Hindi : राइट टू एजुकेशन क्या है, बच्चों का फ्री एडमिशन कैसे होता है?

Distance Education Hindi: डिस्टेंस एजुकेशन का मतलब क्या है?

Online Courses के लिए बेस्ट हैं ये ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *