Sat. Apr 20th, 2024

शादी हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण फैसला होता है. खासतौर पर महिलाओं के जीवन में शादी काफी ज्यादा महत्व रखती है. क्योंकि एक महिला अपने घर को छोड़कर अपने पति के घर में आती है. शादी होने के बाद एक महिला को कई तरह के कानूनी अधिकार (Legal Rights of Wife) मिलते हैं जो उनके शादीशुदा जीवन को आसान बनाते हैं. यदि आप एक विवाहित महिला हैं तो आपको ये कानूनी अधिकार जरूर पता होना चाहिए.

# पति पर अधिकार (Rights of Wife over husband)

शादी के बाद हर महिला को पत्नी होने के नाते अपने पति पर सभी अधिकार मिलते हैं. पति किसी भी हालत में हो पत्नी को अपने साथ रखना पति की ज़िम्मेदारी है. पति चाहे संयुक्त परिवार में खुद के घर में रहता हो या फिर किराए के घर में पत्नी को उसे अपने साथ ही रखना होता है. पत्नी चाहे तो अपनी मर्जी से कुछ दिन के लिए अपने मायके में रह सकती है लेकिन पति उसके साथ मायके में रहने के लिए जबरदस्ती नहीं कर सकता.

# सम्मान से रहने का अधिकार (Wife Right to Live with Dignity and Self Respect)

शादी के बाद अक्सर देखा गया है कि महिलाओं को किसी न किसी बात पर ताने सुनने को मिलते हैं, उनके साथ ससुराल वाले मारपीट करते हैं, भला-बुरा कहते हैं, मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करते हैं. यदि किसी विवाहित महिला के साथ ऐसा होता है तो वो कोर्ट में केस कर सकती है. उसका पति भी यदि उसके सम्मान को ठेस पहुंचाता है तो वो केस कर सकती है.

# स्त्रीधन का अधिकार (Streedhan Right)

शादी के बाद हर महिला को ये अधिकार होता है कि उसे शादी के पहले की रस्मों से, शादी के दौरान रस्मों से जो भी गिफ्ट मिले हैं उन पर सिर्फ महिला का अधिकार होगा. इन चीजों पर उसके पति का भी कोई अधिकार नहीं होगा. इसके अलावा बच्चे के जन्म पर मिलने वाले गिफ्ट पर भी महिला का ही अधिकार होगा. इन गिफ्ट में प्रॉपर्टी, पैसा, ज्वेलरी आदि शामिल है.

# सरनेम न बदलने का अधिकार (Surname Choosing Right of Wife)

शादी के बाद यदि कोई महिला अपना सरनेम चेंज नहीं करना चाहती है तो उसे पूरी आजादी है कि वो अपना सरनेम बरकरार रख सके.

# तलाक लेने का हक (Divorce Right of Wife)

शादी हो जाने के बाद वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ रही हैं. जैसे किसी पति ने पत्नी को छोड़ दिया है. या अन्य कोई आधार जो तलाक के लिए मान्य हो तो आप तलाक ले सकती हैं. तलाक लेने के नियम के बारे में जानने के लिए क्लिक करें.

# तलाक के बाद प्रॉपर्टी में पत्नी का हिस्सा (Property Rights of Wife after divorce in India)

कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि क्या तलाक के बाद पति की प्रॉपर्टी में पत्नी को हिस्सा देना होता है. तो इसका जवाब है नहीं. यदि कोई प्रॉपर्टी सिर्फ पति के नाम पर है तो वो प्रॉपर्टी तलाक के बाद पति के पास ही रहेगी लेकिन यदि पति ने कोई प्रॉपर्टी पत्नी के नाम पर खरीदी है तो तलाक के बाद वो प्रॉपर्टी पत्नी के पास चली जाएगी. यानी जिसके नाम पर प्रॉपर्टी होगी उसी के पास तलाक के पास चली जाएगी.

# घरेलू हिंसा से सुरक्षा (Right to protect from domestic violence)

शादी के बाद यदि कोई पति, ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति महिला को गाली देता है, ताना मारता है, भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचाता है. मारपीट करता है, उसे खर्च के लिए पैसे नहीं देता है, पैसे छीन लेते हैं, घर से निकाल देते हैं. तो महिला उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकती है. इसके तहत दोषी पाये जाने पर 1 साल की सजा और 20 हजार रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान है.

महिलाओं के पास इसके अलावा भी कई अधिकार होते हैं जैसे उनका उनकी पैतृक संपत्ति की बिक्री पर आने वाले पैसों में हिस्सा होता है. मैरिटल रेप होने पर वे शिकायत दर्ज कर सकती हैं. महिला को गिरफ्तार करने के भी कुछ नियम हैं लेकिन यदि आप शादीशुदा महिला हैं तो आपको इन कानूनी अधिकारों को जरूर ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

पार्क में बैठे कपल के क्या हैं कानूनी अधिकार, कब एक्शन ले सकती है पुलिस?

महिलाओं को सुरक्षित करने वाले खास अधिकार

Nominee : नाॅमिनी कैसे चुनें, नाॅमिनी के अधिकार?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *