Thu. Apr 18th, 2024

LIC Best Policy : छोटी सी सेविंग को लाखों में बदल देगी एलआईसी की ये पॉलिसी

पैसों की बचत करने और भविष्य में वित्तीय सुरक्षा के लिए कई लोग एलआईसी की पॉलिसी (LIC Policy online) लेते हैं. इसमें आप किश्तों में पैसा जमा करते हैं और कुछ ही सालों में आपका पैसा इकट्ठा हो जाता है जिस पर आपको बढ़कर पैसा मिल जाता है. अगर आप भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और कोई अच्छी एलआईसी की पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो आप एलआईसी की नई पॉलिसी एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी (LIC Bima Jyoti Policy) ले सकते हैं.

एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी (LIC Bima Jyoti Policy)

एलआईसी का प्लान नंबर 860 (LIC Plan 860) यानि एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी (LIC Bima JUyoti Policy) एलआईसी की एक नई पॉलिसी है जिसे एलआईसी ने साल 2021 में लॉंच किया है. देश में इस समय ऐसा माहौल चल रहा है जहां सब वित्तीय संस्थान ब्याज दरों को घटा रहे हैं ऐसे में एलआईसी की ये नई पॉलिसी आपको काफी फायदा पहुंचा सकती है. इस पॉलिसी में ग्राहकों को फिक्स इनकम के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न मिलेगा. ये एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टीसिपेटिंग प्लान है.

एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी का फायदा (LIC Bima Jyoti Policy Benefits)

एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी के आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं.

– इस पॉलिसी में आपको निश्चित समय के बाद परिपक्वता पर गारंटीड रिटर्न मिलता है. यानि जितनी बीमित राशि आपको बताई जाएगी वो आपको जरूर मिलेगी.
– इस पॉलिसी में आपको दुर्घटना लाभ भी मिलता है लेकिन उसका विकल्प आपको बीमा पॉलिसी लेते वक़्त चुनना होगा.
– इस पॉलिसी को लेने के कुछ समय अंतराल के बाद यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो भी उसे उसके जमा किए गए प्रीमियम के हिसाब से रिटर्न मिलते हैं.
– इस पॉलिसी को खरीदने के बाद आपको किसी भी हालत में नुकसान नहीं होगा. यदि आप परिपक्वता तक पूरे प्रीमियम जमा करते हैं तो आपको निश्चित रिटर्न मिलते हैं.

एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी की जानकारी (LIC Bima Jyoti Policy Details)

– इस पॉलिसी को आप जितने समय के लिए लेते हैं प्रीमियम को आपको उस समय से 5 साल कम के लिए भरना होगा. यानी अगर आप 15 साल तक के लिए पॉलिसी लेते हैं तो आपको प्रीमियम सिर्फ 10 सालों तक भरना होगा.
– इस पॉलिसी में कम से कम बीमित राशि 1 लाख रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
– पॉलिसी को आप अधिकतम 20 सालों तक के लिए ले सकते हैं.
– हर साल 1 हजार रुपये पर 50 रुपये गारंटीड बोनस मिलता है.

बीमा ज्योति पॉलिसी की विशेषता (LIC Bima Jyoti Policy Specialty)

बीमा ज्योति पॉलिसी कई सारी खासियत के साथ आती है.

– आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. आप चाहे तो इसे ऑफलाइन भी एजेंट के माध्यम से खरीद सकते हैं.
– इसमें प्रवेश की न्यूनतम आयु 90 दिन है और अधिकतम आयु 60 वर्ष है.
– इसे आप 5, 10, 15 सालों के प्रीमियम पर ले सकते हैं, परिपक्वता इनसे 5 साल अधिक पर होगी.
– इसमें आपको आकस्मिक और विकलांगता लाभ राइडर, गंभीर बीमारी, प्रीमियम माफ राइडर और टर्म राइडर का लाभ उठाने का विकल्प मिलता है.

एलआईसी की बीमा ज्योति पॉलिसी काफी अच्छी पॉलिसी है जो आपको गारंटीड रिटर्न देती है. जैसे अगर आप इसमें थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करते हैं तो कुछ समय बाद आपको वो पैसा वापस फायदे के साथ मिल जाता है. इसके दौरान यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु भी हो जाती है तो पॉलिसी लैप्स नहीं होती. इसलिए ये एलआईसी की सबसे फायदेमंद पॉलिसी है.

यह भी पढ़ें :

LIC Online Premium Payment: एलआईसी ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

LIC Agent : एलआईसी एजेंट कैसे बनें ?

LIC Micro Bachat Plan : एलआईसी माइक्रो बचत प्लान क्या है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *