Thu. Apr 25th, 2024

बच्चों की चिंता तो हर मां-बाप करते हैं लेकिन अगर आप अपने बच्चों के फ्यूचर को सिक्योर या प्लान करना चाहते हैं तो आप एलआईसी में इनवेस्ट कर सकते हैं. (Best policy for children) एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक पाॅलिसी (LIC Children money back policy) बच्चों की फ्यूचर प्लानिंग के हिसाब से काफी मददगार है. इस प्लान को लेने से आप उनकी शादी के लिए फंड या उनकी पढ़ाई के लिए फंड इकट्ठा कर सकते हैं.(Which is best child plan in LIC?) न्यू चिल्ड्रन पाॅलिसी में किस तरह इनवेस्टमेंट होगा और कितना फायदा होगा आप इस लेख में पढेंगे.

एलआईसी न्यू चिल्ड्रन पाॅलिसी New Children’s Money Back Plan

एलआईसी ने इस प्लान को बच्चों के लिए ही जारी किया है.

– इसे आप बच्चे के जन्म से 12 साल के अंदर ले सकते हैं मतलब 12 साल से बड़े बच्चे के लिए इसे नहीं लिया जा सकता.
– इसकी पाॅलिसी की अवधि 25 साल – प्रवेश की आयु है. मतलब अगर आपकी उम्र 5 साल है तो इसे 25 में से घटा दे तो आपकी पाॅलिसी अवधि 20 साल हो जाएगी.
– प्रीमियम का भुगतान आप वार्षिक, छमाही, तिमाही और मासिक कर सकते हैं.
– इस पाॅलिसी को आप जितने कम समय के लिए लेंगे आपको प्रीमियम उतना ज़्यादा भरना पड़ेगा.
– बीमा राशि कम से कम 1 लाख है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

न्यू चिल्ड्रन प्लान पर छूट Which LIC policy is best for tax benefit?

इस प्लान पर दो तरह की छूट उपलब्ध है. पहली आपके प्रीमियम पर है तथा दूसरी कुल बीमा राशि पर.

प्रीमियम पर छूट: इसमें वार्षिक प्रीमियम पर 2 प्रतिशत, छमाही पर 1 प्रतिशत की छूट है तथा मासिक प्रीमियम पर कोई छूट नहीं है.

कुल बीमा राशि पर छूट: एक लाख से 2 लाख के बीच पर कोई छूट नहीं, दो लाख से 5 लाख के बीच 2 प्रतिशत छूट, 5 लाख या उससे अधिक बीमा राशि पर 3 प्रतिशत छूट मिलती है.

कितना मिलता है चिल्ड्रन पॉलिसी पर रिटर्न Return on children money back policy

इस प्लान की समाप्ति के बाद आपको मूल बीमित राशि का 40 प्रतिशत और अन्य बोनस दिए जाते हैं. इसके अलावा पाॅलिसी की वर्षगांठ पर बीमाकर्ता के जीवनकाल के 18, 20, 22 वर्ष की आयु पूरी होने के तुरंत बाद या तत्काल बाद तक जीवित रहने पर मूल बीमित राशि का 20 प्रतिशत देय होगा. यहां आपकी पाॅलिसी पूर्ण रूप से चालू होना चाहिए.

इस प्लान में आपको आपका रिटर्न तो मिल ही जाता है साथ ही इस पर मृत्यु होने की स्थिति में मृत्यु लाभ भी मिलता है. जानकारी के मुताबिक अगर पाॅलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे प्रीमियम भुगतान की कुल राशि में से टैक्स तथा अतिरिक्त प्रीमियम की राशि कम करके दी जाती है. वहीं परिपक्वता पर आपको 40 प्रतिशत से अधिक राशि इसमें मिलती है.

एलआईसी की चिल्ड्रन मनी बैक पाॅलिसी की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *