Tue. Apr 23rd, 2024

हर आम आदमी लाइफ में छोटी-छोटी सेविंग्स करता है ताकि बुरे वक़्त में उसे किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े. ये सेविंग्स वो अपने पास ही किसी गुल्लक या बैंक अकाउंट में करता रहता है. (How can I save money on my insurance?) लेकिन उसे इस सेविंग्स पर इतना रिटर्न नहीं मिल पाता. अगर आप भी छोटी-छोटी सेविंग्स इसी तरह करते हैं और अच्छे रिटर्न की चाहत रखते हैं (Which plan is best for saving?) तो आप एलआईसी की जीवन आनंद पाॅलिसी ले सकते हैं.

न्यू जीवन आनंद पाॅलिसी Is New Jeevan Anand a good policy?

ये एलआईसी की बेहतरीन पाॅलिसियों में से एक है. (Best policy of LIC) इसमें आप सेविंग्स के साथ-साथ सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं. इसमें आपको अपनी सेविंग्स को यहां प्रीमियम के रूप में जमा कीजिए और पाॅलिसी की मैच्योर होने पर अच्छे रिटर्न पाइए. इस पाॅलिसी का लाभ आपको जीवित रहने पर तो मिलेगा ही साथ ही अगर पाॅलिसी पूरी होने के बाद भी आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके नाॅमिनी को इसका लाभ मिलता है.

जीवन आनंद पॉलिसी के फायदें What are the benefits of Jeevan Anand policy?

– इस पाॅलिसी को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं.
– पाॅलिसी में प्रीमियम वार्षिक, छमाही, तिमाही और मासिक है. आप किसी एक को चुन सकते हैं.
– इस पाॅलिसी को 18 से 50 की उम्र के लोग चुन सकते हैं.
– इस पाॅलिसी को आप 15 से 35 साल में पूरा कर सकते हैं.

कितना मिलेगा रिटर्न How bonus is calculated in LIC Jeevan Anand?

मान लीजिए आपने इस पाॅलिसी को 18 साल की उम्र में लिया और आपने 1 लाख रूपए के लिए 15 साल प्लान किए. तब आपको सालाना लगभग 8 हजार रूपए प्रीमियम भरना होगा. आपके 15 साल होने तक आप इसमें लगभग 1 लाख रूपए भर चुके होंगे. इससे मैच्योरिटी टाइम पर आपको लगभग 1 लाख 62 हजार रूपए मिलते हैं. इसी के साथ आपको मृत्यु लाभ भी मिलता है.

मृत्यु लाभ new jeevan anand policy death benefit

अगर पाॅलिसी के दौरान पाॅलिसी लेने वाले की मृत्यु हो जाती है तो उसके नाॅमिनी को मृत्यु लाभ मिलता है. मृत्यु लाभ के रूप में नाॅमिनी को बीमा राशि की 125 फीसदी रकम तथा बोनस मिलता है.

इस पाॅलिसी को लेने से आपको 80 सी के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है. देखा जाए तो ये छोटी-छोटी सेविंग्स करने वालों के लिए एक बेहतरीन प्लान है जिससे आपका भविष्य सुरक्षित रहता है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *