Thu. Apr 25th, 2024
Image Credit : LIC

अगर आपके पास लगभग 50 हजार रूपए यूं ही पड़े हुए हैं और आप सोच रहे हैं कि उन्हें कहा इनवेस्ट करें (Which is the best plan to invest the money?) तो आपके लिए एलआईसी का जीवन उत्कर्ष सिंगल प्रीमियम प्लान काम में आ सकता है. ये एक ऐसा प्लान है जिसमें सिंगल प्रीमियम देना होता है और आपका अमाउंट लगभग डबल हो जाता है. (Which is the best investment plan in India for middle class?) मतलब आपको सिर्फ एक बार पैसा देना है और मैच्योरिटी टाइम में वो डबल हो जाएगा.

एलआईसी जीवन उत्कर्ष सिंगल प्रीमियम प्लान (Which is the best single premium LIC policy?)

ये एक ऐसा प्लान है जिसमें आपको एक ही बार में प्रीमियम भरना होता है. एश्योर्ड रकम यानि कि मेच्योरिटी पर मिलने वाली रकम तय करना होती है जिसके हिसाब से आपका प्रीमियम बता दिया जाता है. मान लीजिए आप 75 हजार रूपए वाला अमाउंट सिलेक्ट करते हैं तो आपको 41,242 रूपए लगभग भरने होंगे. ये प्लान 12 साल का रहेगा जिस पर आपको लगभग 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

जीवन उत्कर्ष सिंगल प्रीमियम प्लान की कुछ ख़ास बातें-

– इस प्लान में न्यूनतम प्रवेश आयु 6 साल है.
– अधिकतम प्रवेश आयु 47 साल है.
– न्यूनतम बेसिक बीमा राशि 75 हजार अधिकतम के लिए कोई सीमा नहीं है.
– पाॅलिसी अवधि 12 साल की है.
– इस पाॅलिसी में आप 3 महीने बाद ही लोन ले सकते हैं.

जीवन उत्कर्ष सिंगल प्रीमियम प्लान मृत्यु लाभ (Death benefit on LIC Jeevan utkarsh single premium plan)

इस पाॅलिसी को लेने के बाद आपको मृत्यु लाभ भी मिलता है. पाॅलिसी लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसे सिंगल प्रीमियम का 125 प्रतिशत, बेसिक सीमित राशि तथा लाॅयल्टी वृद्धि मिल जाती है. आपको बता दें कि लाॅयल्टी वृद्धि पाॅलिसी के 5 साल पूरे होने की कंडीशन में ही मिलेगी.

जीवन उत्कर्ष सिंगल प्रीमियम प्लान सेटलमेंट ऑप्शन (Settlement option on utkarsh single premium plan)

इस प्लान से मिलने वाला पैसा अगर आप एकमुश्त नहीं चाहते हैं तो आप इसे किश्तों में भी पा सकते हैं. आप मैच्योरिटी अमाउंट को 5, 10, 15 साल की अवधि के दौरान किश्तों में भी प्राप्त कर सकते हैं. नाॅमिनी भी इस विकल्प को चुन सकता है. अगर वो चाहे तो वो भी किश्तों में क्लेम ले सकता है.

टैक्स पर छूट (Tax debate on jeeevan utkarsh single premium plan)

जब आप जीवन उत्कर्ष सिंगल प्रीमियम प्लान लेते हैं तो आपको केवल एक बार भुगतान करना होता है. इसमें जो बीमित रकम होती है वो कुल जमा किए गए धन से 10 प्रतिशत अधिक होने की संभावना होती है. ऐसे में जब ये प्लान मेच्योर हो जाता है तब आपको इस पर टैक्स देना होता है. आपको इसके मैच्योरिटी लाभ पर टैक्स देना होगा.

एलआईसी का जीवन उत्कर्ष प्लान वैसे तो अच्छा है लेकिन यहां आपका पैसा लंबे समय तक फंसा रहता है. इससे अच्छे रिटर्नस आपको एफडी, आरडी में मिल सकते हैं. आप उनमें कम समय में अच्छे रिटर्न ले सकते हैं. अगर आप लंबी प्लानिंग चाहते हैं तो आप एलआईसी के इस प्लान में इनवेस्ट कर सकते हैं. यहां पर आपका पैसा पूरी तरह सिक्योर रहता है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *