Thu. Apr 25th, 2024

LIC tech term policy : ऑनलाइन बीमा पॉलिसी, खुद के साथ परिवार की सुरक्षा

LIC समय-समय पर अपने ग्राहक की जरूरत को समझते हुए नई बीमा पॉलिसी लॉंच करता है. इस बार एलआईसी ने Tech term policy लॉंच की है जो उन लोगों के लिए है जो ऑनलाइन कोई बीमा पॉलिसी खरीदना चाहते हैं. इससे आपको तो वित्तीय सुरक्षा मिलेगी ही साथ ही आपके परिवार को भी वित्तीय सुरक्षा मिलेगी. अगर आप LIC Tech term policy खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके बारे में जानकारी होना चाहिए.

LIC tech term policy क्या है?

एलआईसी टेक टर्म पॉलिसी एलआईसी द्वारा जारी की गई एक पॉलिसी है जिसका पॉलिसी नंबर 854 है. इस पॉलिसी की खास बात ये है की आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. अभी तक कई ग्राहकों की शिकायत थी की वे ऑनलाइन पॉलिसी नहीं खरीद पाते थे तो एलआईसी ने उनकी इस शिकायत को भी दूर कर दिया है. इस प्लान के तहत आपको तो वित्तीय सुरक्षा मिलती ही है साथ ही आपके परिवार को भी मिलती है और इस पर आपको सेक्शन 80 सी के तहत इन्कम टैक्स पर छूट भी मिलती है.

LIC tech term प्लान के लिए उम्र

बात अगर इस पॉलिसी को लेने के लिए उम्र की करें तो इसे 18 साल से लेकर 65 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. इसका पॉलिसी टर्म 10 साल से लेकर 40 साल तक रहेगा जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं. इस बीमा प्लान में मैच्योरिटी की उम्र 80 साल रखी गई है.

मिनिमम सम एश्योर्ड प्लान

इसे आप ऑनलाइन तो ले सकते हैं लेकिन आपको इसमें कम से कम 50 लाख रुपये का सम एश्योर्ड प्लान खरीदना पड़ेगा. अधिकतम आप कितना भी खरीद सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है. इसका भुगतान करने के लिए पॉलिसी होल्डर के पास दो विकल्प रहेंगे. वो चाहे तो इसे अर्ध वार्षिक (half yearly) रख सकता है या फिर वार्षिक (yearly) रख सकता है.

सबके लिए अलग-अलग प्रीमियम

इसका प्रीमियम हर तरह के व्यक्ति के लिए अलग-अलग है. जैसे अगर आप स्मोकर है तो आपको ज्यादा प्रीमियम देना पड़ेगा वहीं नॉन स्मोकर को कम. महिला के लिए कम प्रीमियम रखा गया है और पुरुष के लिए ज्यादा प्रीमियम रखा गया है.

क्लैम की राशि लें अपने हिसाब से

इसके पूरा हो जाने पर या फिर पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर क्लैम लेने के लिए दो विकल्प है. आप चाहे तो पूरा पैसा एक साथ ले सकते हैं या फिर आप इसे किश्तों में ले सकते हैं. डेथ बेनिफ़िट लेने वाले पीड़ित परिवार के पास भी ये दोनों विकल्प रहेंगे. किश्तों में पैसा लेने के लिए तीन विकल्प 5 साल, 10 साल या 15 साल रहेंगे. इनमें आप क्लैम की राशि को मासिक, तिमाही, छःमाही, सालाना में ले सकते हैं.

सिर्फ ऑनलाइन खरीद सकते हैं

इसे खरीदने के लिए आपको किसी एजेंट की जरूरत नहीं है. और न ही ये आपको कहीं ऑफलाइन मिलेगा. इसे खरीदने के लिए आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन इसे खरीदना होगा. इस पॉलिसी पर आपको लोन सुविधा नहीं मिलेगी. इसका भुगतान भी आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिये कर सकते हैं.

नॉन-मेडिकल स्कीम

LIC tech term plan लेने के लिए आपको किसी तरह का मेडिकल टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है. लेकिन इसके लिए आपकी उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए और आपकी सालाना आय 3 लाख से ज्यादा होनी चाहिए. इसे लेने के लिए आपको सम एश्योर्ड 75 लाख रुपये तक का लेना होता है. वही दूसरी तरफ जिन लोगों की उम्र 35 से 45 साल के बीच है और उनकी आय सालाना 5 लाख रुपये से ज्यादा है तो वो 50 लाख तक कवर ले सकते हैं. इसके लिए देखा जाएगा की वो नॉन स्मोकर हैं की नहीं और उनकी मेडिकल हिस्ट्री क्या है.

यह भी पढ़ें :

लोन के बाद एनओसी क्यों जरूरी है, NOC कैसे निकलवाएँ?

Demand draft : डिमांड ड्राफ्ट क्या होता है, कैसे बनवाया जाता है, डीडी चार्ज और वैधता

बर्थ सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं, जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या करें?

Related Post

2 thoughts on “LIC tech term policy : ऑनलाइन बीमा पॉलिसी, खुद के साथ परिवार की सुरक्षा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *