Thu. Mar 28th, 2024

400 KM से भी ज्यादा रेंज देती हैं, भारत में मिलने वाली ई कार

long range car in india

भारत में ई कार का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसकी बिक्री भी काफी तेजी से दर्ज हुई है. कई लोग सस्ती ई कार (low budget e car) ले रहे हैं तो कई लोग लंबी रेंज देने वाली ई कार (long range e car) खरीद रहे हैं. अगर आप एक अच्छी और लंबी दूरी तक चलने वाली यानी लॉन्ग रेंज वाली ई कार की खोज कर रहे हैं तो यहाँ आप 5 ऐसी ई कार के बारे में जानेंगे जिन्हें फुल चार्ज करके आप लंबी दूरी तक चला सकते हैं.

Tata Tigor EV

टाटा की बेहतरीन कार Tigor EV भारत में काफी तेजी से पॉपुलर हुई है. ये कार एक इलेक्ट्रिक मोटर (tata best e car) के साथ आती है जो काफी पावरफुल है. ये 75 bhp और 170 Nm का पावर जनरेट करती है. ये 0 से 60 किमी की स्पीड 5.7 सेकंड में पकड़ सकती है. इसमें 26 kWh की Lithium ion battery IP67 rated electric motor के साथ आती है.

tata tiago ev

इसे आप फुल चार्जिंग में 306 किमी तक चला सकते हैं. ये 80 प्रतिशत तक चार्ज 60 मिनट यानि 1 घंटे में हो जाती है. हम मान सकते हैं कि इसे 300 किमी चलाने के लिए आपको इसे डेढ़ से दो घंटे तक चार्ज करना होगा. इसकी कीमत 12 लाख से 14 लाख के बीच है.

Tata Nexon EV

दूसरे नंबर पर भी टाटा की ही बेहतरीन कार Nexon EV है, जो Tiago EV से थोड़ी ज्यादा अपडेट है. इसमें आपको 30.2 kWh की lithium ion battery 129 bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलती है. इसके साथ ही इसमें टाटा की Ziptron electric technology आती है.

tata nexon ev

इस कार को फुल चार्जिंग में 312 किमी (tata nexon e car range) तक चलाया जा सकता है. इसकी चार्जिंग की बात करें तो इसे एसी चार्जर की मदद से 8.5 घंटे में 90 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं डीसी फास्ट चार्जर से इसे 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसके 5 अलग-अलग वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 14 लाख से 17 लाख (tata nexon price) के बीच है.

MG ZS EV

MG की कार का जलवा भारत में पिछले कुछ सालों से है. लोगों ने इन्हें खूब पसंद किया है. MG की इलेक्ट्रिक सेगमेंट की MG ZS EV इस समय भारत मे काफी ज्यादा पॉपुलर है. इसकी वजह है इसकी रेंज. ये कार 44.5kWh Battery के साथ आती है. इसकी मोटर 143 bhp और 353 Nm का टोर्क जनरेट करती है.

mg zs ev

इसे फुल चार्जिंग में 419 किमी तक चलाया जा सकता है. इसे चार्ज करने के समय की बात करें तो डीसी फास्ट चार्जर के द्वारा इसे 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. जिसमें आप इसे कम से कम 300 किमी तक तो चला ही सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो इसके अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग है. इसकी कीमत 21 लाख से 25 लाख (MG ZS EV price) के बीच है.

Hyundai Kona

Hyundai की कारों के शौकीन भी भारत में कम नहीं है. Hyundai की पहली इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona है जो भारत में लांच हो चुकी है. ये कार 39.3kWh की बैटरी और 136bhp तथा 395 Nm पावर की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है.

hyundai cona

Hyundai Kona की रेंज की बात करें तो ये फुल चार्जिंग में आपको 452 किमी तक की रेंज देगी. इसमें 0 से 100 किमी की स्पीड 9.7 सेकंड में हो जाती है. इसे आप फुल चार्ज 1 घंटे के अंदर कर सकते हैं. इसके दो वेरिएंट हैं जिनकी कीमत लगभग 24 लाख (Hyundai Kona price) रुपये है.

Audi E Tron

साल 2021 में लांच हुई ऑडी ई ट्रोन भारत में काफी फेमस ब्रांड है. इस कार में आपको 71kWh का बैटरी पैक मिलता है. जो आपको 379 किमी तक की रेंज दे सकता है. वहीं 91 kWh बैटरी के साथ इसे 484 किमी तक चलाया जा सकता है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 408 bhp पावर और 664 Nm टोर्क के साथ आती है.

audi e tron

इसकी रेंज को कंपनी द्वारा 484 किमी बताया गया है. इसे आप 30 मिनट में डीसी फास्ट चार्जर द्वारा 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 1 करोड़ 16 लाख से 1 करोड़ 18 लाख (Audi E Tron price) के बीच है.

भारत में कई तरह की ई कार मिल रही है. आपको काफी सस्ती ई कार भी मिलेगी. लेकिन उनमें आपको कम रेंज मिलेगी. यदि आपको ज्यादा रेंज चाहिए तो आपको ज्यादा बजट वाली ई कार खरीदनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें :

पेट्रोल-डीजल कार को ई कार कैसे बनाएँ, e car conversion में कितना खर्च होता है?

Best mileage cars : भारत की बेस्ट माइलेज और सस्ती कार

Vehicle Scrappage Policy: नई e-Car या e-Bike कितने सालों में हो जाएगी कबाड़, जानिए सरकार के नियम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *