Sun. Oct 6th, 2024

आजकल हर चीज ऑनलाइन हो गई है. यहां तक कि हम ये भी ऑनलाइन देख सकते हैं कि हमें गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है या नहीं(Online gas subsidy check). अगर मिल रही है तो कितनी सब्सिडी मिल रही है. इसके लिए आपको बैंक जाने या फिर एटीएम जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही गैस सिलेंडर सब्सिडी चेक कर सकते हैं. भारत की गैस कंपनियां भारत गैस, इंडियन और एचपी की गैस सब्सिडी (How to check gas subsidy?) कैसे चेक करें इस बारे में आप इस लेख में पढ़ेंगे.

गैस सिलेंडर की सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करें? (How to check gas subsidy online?)

गैस सिलेंडर की सब्सिडी ऑनलाइन चेक करना बड़ा ही आसान काम है. इसके लिए आपको बस एक वेबसाइट पर जाना है और अपना एलपीजी आईडी देना है जो 16 अंकों का होता है. बस आपको कितनी सब्सिडी मिल रही है ये (how to check indane gas subsidy amount) सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी. गैस सिलेंडर सब्सिडी चेक करने का पूरा प्रोसेस आप नीचे पढ़ेंगे.

इंडेन, भारतगैस, एचपी की सब्सिडी चेक करने का प्रोसेस? (Indane gas subsidy)

इस लेख में हम आपको किसी एक कंपनी की सब्सिडी चेक करने का नहीं बल्कि तीनों गैस कंपनियों की सब्सिडी चेक करने का तरीका बताएंगे. आप सिर्फ एक वेबसाइट की मदद से किसी भी कंपनी के सिलेंडर की सब्सिडी को चेक (bharat gas subsidy) कर सकते हैं. जिस वेबसाइट की बात हम कर रहे हैं उसका नाम http://mylpg.in/ है. इस वेबसाइट पर जाकर आप अपनी सब्सिडी चेक कर सकते हैं.

– माय एलपीजी वेबसाइट पर जाकर आपको तीन सिलेंडर दिखेंगे. इसमें से जो आपकी कंपनी हो उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपकी कंपनी की वेबसाइट का पेज खुलेगा. यहां पर आपको ‘Give your feedback online’ पर क्लिक करना है.
– इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको ‘Get subsidy’ लिखना है. और सबमिट करना है.
– इसके बाद फिर से ढेर सारे ऑप्शन आएंगे जिनमें आपको ‘Subsidy releted PAHAL’’ पर क्लिक करना है.
– इस पर क्लिक करते ही सब कैटेगरी के ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें आपको ‘Subsidy not recive’ पर क्लिक करना है.
– यहां पर एक पेज आएगा जिसमें आपसे आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर आपकी 16 अंकों की एलपीजी आईडी मांगी जाएगी. आपको इन दोनों में से किसी एक चीज को देना है.
– जैसे ही आप इसे सबमिट करेंगे. आपके एलपीजी सब्सिडी से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.

आप तीनों कंपनियों की गैस सब्सिडी के बारे में इसी तरह से जानकारी ले सकते हैं. हालांकि वहां थोड़े बहुत कुछ बदलाव होंगे लेकिन प्रोसेस सभी का एक जैसा है. आप इस तरह आसानी से अपनी एलपीजी सब्सिडी चेक कर सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *