Thu. Mar 28th, 2024

दिवाली (Diwali) का दिन मांं लक्ष्मी की पूजा और आराधना का दिन होता है. इस दिन हम मांं लक्ष्मी और गणपति जी की पूजा करते हैं. दिवाली के दिन मांं लक्ष्मी को प्रसन्न (maa laxmi prasann upay) करने के लिए हम कई सारी चीजें बाजार से खरीद कर लाते हैं और सोचते हैं की इनसे मांं लक्ष्मी प्रसन्न (laxmi kripa pane ke upay) होगी और सालभर कृपा करेंगी. लेकिन कोई भी चीज खरीदने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की मांं लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाली चीजें कौन सी हैं. (maa laxmi ko prasann karne wali cheej) इसके अलावा ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनसे मांं लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

मांं लक्ष्मी की प्रिय चीजें (maa laxmi ki priya vastuye)

अगर आप मांं लक्ष्मी का पूजन (maa laxmi puja) कर रहे हैं तो उनकी पूजा के समय ये वस्तुएं जरूर रखें इनसे मांं लक्ष्मी प्रसन्न (maa laxmi prasann upay) होती हैं.
– सबसे पहले जिस जगह पर आप मांं लक्ष्मी का पूजन करने वाले हैं उस जगह को गोबर से लीपें.
– मांं लक्ष्मी की पूजा में कमल या गुलाब के फूलों का प्रयोग करें.
– मांं लक्ष्मी को अगर वस्त्र चढ़ा रहे हैं या उनकी पूजा करते समय कोई वस्त्र पहन रहे हैं तो वो लाल, गुलाबी या पीले रंग के होना चाहिए.
– मांं लक्ष्मी की पसंद के फल श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार और सिंघाड़े हैं.
– सुगंध या अगरबत्ती के लिए आप केवड़ा, गुलाब, चंदन का प्रयोग कर सकते हैं.
– मांं लक्ष्मी का प्रिय अनाज चावल है.
– मांं लक्ष्मी को अगर मिठाई चढ़ा रहे हैं तो वो घर पर बिन शुद्धता पूर्ण केसर की मिठाई या हलवा होना चाहिए.
– मांं लक्ष्मी के दीपक के लिए घी, मूंंगफली, या तिल्ली के तेल का दिया लगाएंं. इनसे मांं शीघ्र प्रसन्न होती हैं.
– मांं लक्ष्मी का प्रिय आभूषण स्वर्ण हैं. अगर आप मांं लक्ष्मी की मूर्ति बनवाना चाहते हैं तो वो सोने, चांंदी या पीतल की बनवाएंं. इससे मांं प्रसन्न होती है.
– मांं लक्ष्मी की कुछ अन्य प्रिय सामाग्री गन्ना, कमल गट्टा, खड़ी हल्दी, बिल्व पत्र, पंचामृत, गंगाजल, सिंदूर, आदि है.
– मांं लक्ष्मी को कौड़ी भी बहुत प्रिय है. आप जिस जगह पर अपना पैसा रखते हैं वहांं पर कौड़ियों को किसी शुभ दिन स्थापित करें. आप चाहे तो धनतेरस के दिन इन्हें रख सकते हैं इसे सबसे शुभ माना जाता है. इन कौड़ियों को पैसे रखने वाली जगह पर या तो ऐसे ही रख दें या फिर लाल कपड़े में बांध कर रखें.

मांं लक्ष्मी की पूजा के वक़्त ध्यान रखें

मांं लक्ष्मी की पूजा के वक़्त आपको कुछ चीजों का ध्यान भी रखना चाहिए जिनसे माँ लक्ष्मी रुष्ट न हो जाए.

– तुलसी को बहुत ही पवित्र माना जाता है लेकिन मांं लक्ष्मी की पूजा करते वक़्त तुलसी का प्रयोग न करें. माना जाता है की तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप से हुआ था इस तरह तुलसी माँ लक्ष्मी की सौतन हैं. इसलिए पूजा के समय तुलसी का प्रयोग न करें.
– मांं लक्ष्मी को जब आप दीपक लगा रहे हैं तो उसे देवी लक्ष्मी के दाई ओर रखें तथा उसमें प्रयोग होने वाली बत्ती लाल रंग की हो.
– मांं लक्ष्मी की पूजा में अगरबत्ती तथा अन्य धुए वाली सामाग्री को मांं लक्ष्मी के बाए ओर रखें.
– मांं लक्ष्मी के पूजन में सफ़ेद रंग के फूल भूलकर भी न चढ़ाएंं. इस दिन कमल या गुलाब का फूल मांं लक्ष्मी को चढ़ाएंं.

यह भी पढ़ें :

Diwali Puja Vidhi : दिवाली पर लक्ष्मी पूजन कैसे करें, लक्ष्मी जी की कैसी मूर्ति शुभ होती है?

Naraka Chaturdashi : नरक चौदस व रूप चौदस की कथा, पूजन विधि व महत्व

Dhanteras : धनतेरस पर धन प्राप्ति के उपाय क्या है?

By विजय काशिव

ज्योतिषी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *