Sat. Apr 20th, 2024

मां लक्ष्मी को प्रसन्न कैसे करें, महालक्ष्मी को प्रसन्न करें के उपाय

दिवाली (Diwali) पर हर कोई इस कोशिश में रहता है की वो मां लक्ष्मी को प्रसन्न (maa laxmi prasan upay) करे और मां लक्ष्मी की कृपा उस पर सालभर बनी रहे लेकिन मां लक्ष्मी को मनाना कोई एक दिन का काम नहीं है इसके लिए आपको सालभर उनकी आराधना करनी पड़ती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कई तरीके हैं (laxmi ji ko manane ke totke) जिनसे आप मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं और अपने घर में धन-धान्य से परिपूर्ण हो सकते हैं. धन प्राप्ति के वैसे तो कई उपाय हैं लेकिन शास्त्रों में सर्वोत्तम उपाय मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना बताया गया है.

मां लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न करें? (maa laxmi ko prasan karne ka mantra)

पौराणिक कथाओं के अनुसार मां लक्ष्मी जब इस युग में इन्सानों के रूप में आई थी तो उन्होने एक कन्या के रूप में जन्म लिया था और लोगों को पापों से मुक्त किया था. इसलिए कई लोग कन्या के रूप में मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. जो व्यक्ति कन्या को सम्मान नहीं देता या फिर गलत नजरों से देखता हैं मां लक्ष्मी उन पर कभी प्रसन्न नहीं होती और उन्हें हमेशा धन की समस्या रहती है.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रिय दिन को उनकी पूजा करनी चाहिए. माँ लक्ष्मी का प्रिय दिन शुक्रवार है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती. इस दिन महा लक्ष्मी मंत्र का जाप भी करना चाहिए. अगर इस दिन विधि पूर्वक माँ लक्ष्मी का पूजन किया जाए तो माँ लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. माँ लक्ष्मी की पूजा करने के लिए सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और पूजा करने बैठे. आपको पूजा के दौरान मां लक्ष्मी मंत्र ‘ॐ श्रीं श्रीये नम:’ का 108 बार जाप करना चाहिए.

मां लक्ष्मी की पूजा कैसे करें? (maa laxmi puja vidhi)

मां लक्ष्मी की पूजा करने के लिए शुक्रवार के दिन का चयन करें और उस दिन व्रत रखें. सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और इसके बाद पूजा करें और मंत्र का जाप करें. मां लक्ष्मी की पूजा में उन्हें मिश्री, खीर, फल, फूल, चढ़ाएँ. पीले वस्त्रों से भगवान बृहस्पतिदेव, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का पूजन शुरु करें. इसके बाद 7 साल से कम आयु की कन्यायों को भोजन कराएं. उनके भोजन में खीर और मिश्री जरूर होना चाहिए. आपको ये काम तब तक करना चाहिए जब तक की आपकी आर्थिक स्थिति सुधार न जायें. आप चाहे तो उसके बाद भी इस पूजा को कर सकते हैं.

मां लक्ष्मी मंत्र (maa laxmi mantra)

मां लक्ष्मी मंत्र का जाप करने के लिए शुक्रवार को स्नान करके लाल रंग के कपड़े धारण करें. इसके बाद घर के मंदिर में माता लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति रखें. उनके सामने घी का दीपक लगाएं. इसके बाद मिश्री मिली हुई चावल की खीर से उन्हें भोग लगाएं और फिर महा लक्ष्मी मंत्र “ॐ श्रीं श्रीये नम:’” का 108 बार जाप करें.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के टोटके (laxmi ji ko manane ke totke)

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना हर कोई चाहता है लेकिन इतनी ज्यादा पूजा पाठ नहीं कर पाते. वैसे कुछ टोटके भी हैं जिनकी मदद से आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं.

– हर रोज सुबह उठकर तुलसी के पौधे की जड़ पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाएं.
– शिवलिंग पर कनेर का पीला फूल चढ़ाएं फूल में कुछ चावल भी रखें जिन पर हल्दी लगी हो.
– एक लौंग को लाल कपड़े में बांध कर मां लक्ष्मी का मन में स्मरण करें और फिर जहां आप अपने पैसे और गहने रखते हैं वहाँ पर इसे चुपचाप छुपा दें.
– घर में झाड़ू का प्रयोग साफ-सफाई के लिए करें उसका अपमान न करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है.
– जो व्यक्ति आपको पसंद नहीं है या जिसके संस्कार अच्छे नहीं है ऐसे व्यक्ति को अपने घर से नमक न दें.
– केले के पेड़ की पूजा करें.

यह भी पढ़ें :

Dhanteras : धनतेरस पर धन प्राप्ति के उपाय क्या है?

Dhanteras : धनतेरस की पूजा विधि, कथा और यमराज पूजा का महत्व

Dhanteras Shopping : धनतेरस पर क्या खरीदें और क्या न खरीदें?

By विजय काशिव

ज्योतिषी

Related Post

2 thoughts on “मां लक्ष्मी को प्रसन्न कैसे करें, महालक्ष्मी को प्रसन्न करें के उपाय”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *